मैं 46 वर्षीय पुरुष हूं और मुझे टाइप 2 डायबिटीज है। पिछले महीने से मुझे काफी तेज सिरदर्द, थकान, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की समस्या हो रही है। मैंने डॉक्टर से सलाह ली और जांच में पता चला कि मुझे हाइपरटेंशन की समस्या है, जिसके लिए मेरी दवाएं भी शुरू हो गई हैं। क्या यह जानलेवा हो सकता है?
– पवन कश्यप, गाजियाबाद
 
46 वर्षीय पुरुष में हाइपरटेंशन और डायबिटीज की समस्या होने से कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ब्रेन स्ट्रोक होने का जोखिम अधिक हो जाता है विशेष तौर पर अगर पीडि़त व्यक्ति तंबाकू का सेवन करता है या मोटापे का शिकार है और अधिक कोलेस्ट्रोल की समस्या से पीडि़त है। जब तक ब्लड प्रेशर में अचानक बहुत अधिक इजाफा नहीं हो तो हाइपरटेंशन से गंभीर सिरदर्द नहीं हो सकता है और ऐसी स्थिति में सिरदर्द की वजह का पता लगाना चाहिए। हाइपरटेंशन को साइलेंट किलर कहा जाता है। छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हार्ट डिजीज के लक्षण होते हैं और इसमें कोरोनरी आर्टरी डिजीज की संभावना नहीं होती है। आपका डॉक्टर सही आकलन के लिए आपको स्ट्रेस टेस्ट या सीटी एंजियोग्राफी कराने की सलाह दे सकता है।