बात तब की है जब मैं चार वर्ष का था। मुझे सेब बहुत अच्छे लगते थे। मैंने पापा से कहा, पापा क्यों न हम अपने बाग में सेब का एक पेड़ लगवा लें। पापा ने कहा कि सेब सिर्फ ठंडे स्थानों पर ही फलता है, यहां गर्मी में नहीं। यह सुनते ही मैंने कहा, तो क्यों नहीं हम इसे अपने फ्रिज में ही लगवा लें। फ्रिज में बहुत ठंड रहती है। मेरी बात सुनकर पापा खूब हंसे। फिर पापा ने मुझे समझाया कि पेड़ फ्रिज में कभी नहीं लग सकते।
ये भी पढ़ें-
