कमर की चर्बी घटाने के लिए खाएं ये चीजें: Reduce Back Fat
Reduce Back Fat with Foods

कमर की चर्बी को कम करने के लिए क्या खाएं

कमर की चर्बी बढ़ने से कमर में दर्द, बैठने-उठने में परेशानी जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में कमर चर्बी को घटाने के लिए एक्सरसाइज़ काफी जरूरी होता है।

Reduce Back Fat: पेट और कमर के आसपास की चर्बी लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है। खासतौर पर महिलाओं में कमर के आसपास की चर्बी काफी ज्यादा बढ़ती है। ऐसे में न सिर्फ आपका लुक खराब होता है, बल्कि कॉन्फिडेंट लेवल पर भी असर आ सकता है। कमर की चर्बी बढ़ने से कमर में दर्द, बैठने-उठने में परेशानी जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में कमर चर्बी को घटाने के लिए एक्सरसाइज़ काफी जरूरी होता है। इसके अलावा आप अपने डाइट में बदलाव करके भी कमर की चर्बी को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कमर की चर्बी को कम करने के लिए क्या खाएं?

Reduce Back Fat: सूप पिएं

Reduce Back Fat with food
Add soup in food

अगर आप चाहते हैं कि आपके कमर की चर्बी तेजी से कम हो तो सबसे पहले अपने आहार में सूप को जरूर शामिल करें। खासतौर पर रात के हैवी डिनर को स्किप करके सूप को अपने आहार में शामिल करें। सूप काफी लाइट होता है। साथ ही इसमें कैलोरी भी कम होती है, जो शरीर की अतिरिक्त चर्बी को कम करने में प्रभावी है।

फल खाएं

Reduce Back Fat with fruits
Reduce Back Fat with Fruits

पेट और कमर के आसपास की अतिरिक्त चर्बी को कम करने के लिए ताजे फलों का सेवन करें। फलों का सेवन करने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर आपके समग्र शरीर के वजन को कंट्रोल कर सकता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अपने नियमित के आहार में इसे जरूर शामिल करें।

ताजी सब्जियां

Reduce Back Fat with vegetables
Reduce Back Fat with Vegetables

कमर और पेट की चर्बी को कम करने के लिए ताजी सब्जियों का सेवन करें। सब्जियों में फाइबर भरपूर रूप से मौजूद होता है, जो आपके पेट और कमर की चर्बी को कम करने में असरदार हो सकता है। इसके साथ ही सब्जियों में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है।

साबुत अनाज है जरूरी

Reduce Back Fat tips
Consume whole grains.

कमर की चर्बी को घटाने के लिए साबुत अनाज का सेवन करें। साबुत अनाज में फाइबर भरपूर रूप से होता है, जो आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाने में प्रभावी है। अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन तेजी से घटे को आज से ही अपने खाने में साबुत अनाज जरूर शामिल करें।

नट्स का करें सेवन

Reduce Back Fat
To reduce weight, eat nuts

वजन को कम करने के लिए नट्स का सेवन करें। नट्स के रूप में आप बादाम, काजू और अखरोट इत्यादि को खा सकते हैं। नट्स खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है, जिससे वजन को काबू करने में मदद निल सकती है।

शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए आप इन चीजों को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका वजन बिना वजह बढ़ रहा है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। वहीं, आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डायटीशियन की मदद जरूर लें।

Leave a comment