Walking pneumonia in Kids
Walking pneumonia in Kids

बच्चों में वॉकिंग निमोनिया क्या है? जानिए इसके लक्षण

Walking pneumonia in Kids : क्या आप वॉकिंग निमोनिया के बारे मं जानते हैं? यह बच्चों में होने वाली समस्या है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

Walking Pneumonia in Kids: वॉकिंग निमोनिया (Walking Pneumonia) एक हल्के प्रकार का निमोनिया है, जो बच्चों और टीनएज में आमतौर पर देखा जाता है। इसे मायकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumoniae) भी कहा जाता है। यह एक बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होता है और सामान्य निमोनिया की तुलना में कम गंभीर होता है। बच्चे अक्सर इसके साथ सामान्य गतिविधियां करते रहते हैं, इसलिए इसे “वॉकिंग” निमोनिया कहा जाता है।

यह संक्रमण मायकोप्लाज्मा न्यूमोनीए नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। यह संक्रमण मुख्य रूप से हवा के माध्यम से फैलता है, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है। स्कूलों, डे-केयर सेंटरों, और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बच्चों में यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है।

  • वॉकिंग निमोनिया के लक्षण अक्सर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे प्रकट होते हैं। ये लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू के समान हो सकते हैं, इसलिए इसे पहचानना मुश्किल हो सकता है।
  • बच्चे को हल्का या मध्यम बुखार हो सकता है, जो कई दिनों तक रह सकता है।
  • सूखी, लगातार खांसी वॉकिंग निमोनिया का मुख्य लक्षण है। यह खांसी हफ्तों तक बनी रह सकती है।
  • बच्चों को गले में खराश और दर्द महसूस हो सकता है।
  • बच्चा सुस्त और थका हुआ महसूस कर सकता है, भले ही वह सामान्य गतिविधियों में भाग ले रहा हो।
  • सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण भी हो सकते हैं, जिसमें नाक बंद या बहने लगती है।
  • बच्चों को सिरदर्द या मांसपेशियों में हल्का दर्द हो सकता है।
  • खांसने के कारण छाती में हल्का दर्द महसूस हो सकता है।
  • संक्रमण के कारण बच्चे की भूख कम हो सकती है।
walking pneumonia in kids symptoms
walking pneumonia in kids symptoms
  • तेज सांस लेना या सांस लेने में कठिनाई।
  • छाती में भारीपन।
  • त्वचा का पीला या नीला पड़ना (ऑक्सीजन की कमी का संकेत)।

खांसने या छींकने से संक्रमित कण हवा में फैलते हैं, जिसकी वजह से यह बैक्टीरिया फैल सकता है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के साथ नजदीकी संपर्क (जैसे गले मिलना या वस्त्र साझा करना)। वहीं, स्कूल या डे-केयर जैसे- भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

  • बच्चे को पर्याप्त आराम दें।
  • हाइड्रेशन सुनिश्चित करें, इसके लिए उन्हें पानी, जूस, और सूप जैसे तरल पदार्थ जरूर दें।
  • खांसी को शांत करने के लिए गर्म पानी या शहद-नींबू का सेवन कराएं (1 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में)।
walking pneumonia in kids treatment
walking pneumonia in kids treatment

बच्चों में वॉकिंग निमोनिया एक हल्का संक्रमण है, जो समय पर इलाज और उचित देखभाल से ठीक हो सकता है। हालांकि यह गंभीर नहीं होता, लेकिन लंबे समय तक नजरअंदाज करने से यह बढ़ सकता है। यदि आपके बच्चे में ऊपर बताए गए लक्षण नजर आते हैं, तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। बच्चों की प्रतिरक्षा मजबूत बनाए रखने और स्वच्छता का ध्यान रखने से इस संक्रमण से बचा जा सकता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...