टैटू बनवाते समय बरतें कुछ सावधानियां, वरना हो सकता है खतरनाक: Precautions Related to Tattoo
Precautions Related to Tattoo

Precautions Related to Tattoo: आज यदि आप फैशन के हिसाब से नहीं चलेंगे तो लोग आपको बोरिंग और फैशन की समझ न रखने वाला समझते हैं। इसलिए आपको समय के हिसाब से अप टू डेट होकर चलना पड़ेगा। हालांकि कुछ लोगों को ट्रेंड्स फॉलो करना पसंद नहीं होता। जब बाद ट्रेंडी फैशन की कि जाए तो टैटू बनवाना युवाओं के बीच काफी पॉपुलर ट्रेंड हैं। इसके लिए वो टैटू बनवाते समय होने वाला दर्द सहने को भी तैयार हैं। इतना ही नहीं वे इसके साइड इफेक्ट जाने बिना ही इसे अपने शरीर पर गुदवा लेते हैं। यहां हम आपको टैटू गुदवाने पर आपके शरीर को किस कद्र दिक्कतों का सामना करना होता है और इसके क्या साइड इफैक्ट्स हैं? इसकी जानकारी देंगे। ऐसे में अगर आप भी टैटू ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं हमारा ये आर्टिकल आपके काम का है।

Also read : क्या आप जानते हैं दीपिका के इस टैटू की कहानी

टैटू बनवाने पर क्या कहती है स्टडी

टैटू के बारे में हुई कई स्टडी से पता चलता है कि कलर्ड टैटू आपके लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं। रंगीन टैटू आपके लिम्फ नोड्स में भारी केमिकल्स का रिसाव कर सकते हैं। इसमें इस्तेमाल होने वाली स्याही से आपको कई तरह से एलर्जी हो सकती है। साथ ही टैटू बनवाते समय जिस सूई का इस्तेमाल करते है उसके जरिए मेटल के छोटे-छोटे कण आपकी स्किन में प्रवेश कर जाते हैं जिससे आपकी त्वचा को हानि पहुंचती है जिससे एलर्जी होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

क्या है टैटू

देखा जाए तो टैटू एक परमानेंट मार्क होता है जो आपकी त्वचा के ऊपर बनाया जाता है। साथ ही इसमें कुछ पिगमेंट अलग-अलग रंगों वाले स्किन की टॉप लेयर में डाले जाते है। साथ ही बहुत अधिक दर्द नहीं होता है तो आपको एनेस्थीसिया नहीं दिया जाता है। कई लोगों को टैटू बनवाते समय अधिक ब्लीडिंग होने का खतरा बना रहता है। टैटू बनवाने पर आप संक्रमित भी हो सकते हैं।

टैटू बनवाने पर बढ़ जाता है कुछ बीमारियां होने का खतरा

diseases
Getting a tattoo increases the risk of some diseases

त्वचा कैंसर

शायद आपको ये सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन टैटू से आपको कैंसर भी हो सकता है। क्योंकि टैटू की स्याही में ऐसे हानिकारक तत्व होते है जिससे कैंसर होने का खतरा हो सकता है। इसलिए टैटू को यदि आप बनवाए तो सोच समझ कर बनवाएं।

खून में फैलने वाले बीमारी

शरीर में खून में फैलने वाली बीमारियों को भी टैटू बढ़ावा देता है। क्योंकि जो लोग एक्सपर्ट नहीं है और टैटू बनाने का कार्य कर रहे हैं वे साफ तरीके से कार्य नहीं करते है। ऐसे में दूसरे के इस्तेमाल सूई का इस्तेमाल आपकी त्वचा पर कर देते है। साथ ही टैटू बनाने वाले को बहुत सी चीजों को ध्यान रखना होता है जैस गल्वस पहनकर रखना और जो भी चीजे इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें साफ-सफाई रखना क्योंकि यदि वे साफ-सफाई नहीं रखते है तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

मांसपेशियों के लिए नुकसानदेह

जब आप टैटू बनवाते है तो कुछ ऐसे डिजाइन होते है उसमें सुई को गहराई तक पहुंचाना होता है। जिससे मांसपेशियों को काफी नुकसान पहुंचता है। इसलिए टैटू अगर बनवाएं तो ऐसा टैटू नहीं बनवाएं जिसमें मांसपेशियों को ज्यादा नुकसान पहुंचे।

हेपेटाइटिस बी का खतरा

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब भी आप टैटू बनवाएं तो हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगवा लें। क्योंकि इससे हेपेटाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही एंटीबायोटिक क्रीम भी लगाना जरूरी होता है। लेकिन ये एक स्पेशलिस्ट ही आपको बता सकता है।

(फिजिशियन डी.के. चौहान से बातचीत पर आधारित)