बिना जिम जाए फिट रहें, घर पर करें ये एरोबिक एक्सरसाइज: Aerobic Exercise
Aerobic Exercise

घर पर ट्राय करें ये एरोबिक एक्सरसाइज

आप अपने डेली रूटीन में ये एरोबिक एक्टिविटी को शामिल कर लें। इससे आपका वजन भी नियंत्रण में रहेगा, बॉडी शेप में रहेगी, आप फिट रहेंगे और अंदर से भी बिलकुल हेल्थी फील करेंगे। एरोबिक्स एक्‍सरसाइज न केवल आपके हार्ट हेल्‍थ के लिए अच्छी हैं, यह वेट लॉस में भी मदद करती हैं।

Aerobic Exercise: आजकल हर कोई फिट और हेल्दी रहना चाहता है। इसके लिए वो डाइट से लेकर जिम तक का सहारा लेते हैं। लेकिन, कई बार हैवी वर्कआउट के लिए समय निकालना मुश्किल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप अपने डेली रूटीन में ये एरोबिक एक्टिविटी को शामिल कर लें। इससे आपका वजन भी नियंत्रण में रहेगा, बॉडी शेप में रहेगी, आप फिट रहेंगे और अंदर से भी बिलकुल हेल्थी फील करेंगे। एरोबिक्स एक्‍सरसाइज न केवल आपके हार्ट हेल्‍थ के लिए अच्छी हैं, यह वेट लॉस में भी मदद करती हैं। साथ ही आपकी मेंटल हेल्थ को भी सुधरती हैं। इससे टेंशन, डिप्रेशन जैसी बीमारियों दूर रहती हैं। जानते हैं ऐसी एरोबिक्स एक्सरसाइज के बारे में जिन्हें आप आसानी से घर में कर सकते हैं।

Also read: बारिश के मौसम में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खाएं पपीते के पत्ते: Benefits of Papaya Leaves

जंप स्क्वाट

Aerobic Exercise
It strenghen muscles

इस एरोबिक को करने से हाथ-पैरों की मांसपेशियाँ मज़बूत होती हैं और हार्ट और फेफड़ों को फ़ायदा मिलता है। । इसको करने के लिए पैरों को बराबर दूरी पर फैलाएं। अब पैर के पंजों को 30 डिग्री बाहर की ओर लेकर आए। पेट की मांसपेशियों को कसते हुए कुर्सी बनने जैसे झुकाये। जांघों को फर्श के पैरलल लाकर कुछ देर इसी मुद्रा में बनें रहे। इस पोजीशन से ऊपर और बाहर जाने के लिए जंपिंग मोशन का उपयोग करें। फिर वापस पुरानी पोजीशन में आ जाएं। याद रखें एड़ी पर नहीं पंजों पर जंप करें।

बट किक्स

Butt kick exercise
Butt kick exercise

बट किक्स ऐसी कार्डियोवेस्कुलर एक्सरसाइज है जो मसल्स स्ट्रेंथ और एंड्योरेंस को बढ़ाती है। दोनों पैरों में थोड़ा गैप रखकर सीधे खड़े हो जाएं। इस दौरान हाथों को स्ट्रेट रखकर जंप लगाते हुए सीधे पैर से बट की और किक लगाएं। इसी तरह दूसरे पैर से भी जंप करें। बार-बार ऐसे ही दोहराएं।  इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है जिससे स्ट्रोक की आशंका कम होती है। याद्दाश्त और सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है।

जंपिंग लंजेस

Jumping lunges
Jumping lunges

जंपिंग लंज  बहुत ही आसान एक्सरसाइज है, यह हृदय गति पंपिंग को बढ़ाते हैं। इसको करने के लिए ऐसी स्थिति में खड़े हो जाएँ जहाँ आपके पैर कंधे की चौड़ाई के बराबर दूरी पर हों और घुटने थोड़े मुड़े हुए हों। एकदम सीधे खड़े रहें और ठोड़ी को अंदर की ओर दबाएँ, गहरी साँस लें। झुकने की स्थिति में एक कदम आगे बढ़ाएं, और अपने कूल्हे को फर्श की ओर तब तक झुकाएं जब तक कि पीछे वाला घुटना फर्श से 2 इंच ऊपर न हो जाए। हवा में उड़ते समय छलांग लगाएं और तेजी से पीछे वाले पैर को आगे वाले पैर में बदलें। धीरे से ज़मीन पर उतरें और दूसरा पैर आगे रखें। दोनों पैरों पर इस व्यायाम को 5-10 बार दोहराएं।

डोंकी किक

Donkey kick
Donkey kick
  • हिप्स का फैट कम करने के लिए यह बेस्ट एक्सरसाइज है। डॉन्की किक्स को करने के ल‍िए आप घुटनों के बल बैठें और आगे की ओर झुकते हुए कोहनी को जमीन पर लगाकर ध्‍यान की मुद्रा में आयें। अब कोहनी को कंधे पर रखकर जमीन पर थोड़ा आगे की ओर बढ़ना है। धीरे-धीरे बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाकर ऊपर की ओर उठाएं। पैर को नीचे ले जाकर पहली वाली अवस्‍था में लौट आएं। दूसरे पैर से भी इसी प्रक्रि‍या को दोहराएँ’। दो बार ये सेट पूरे करें।

साइड-टू-साइड हॉप्स

Side hop
Side hop

पैरों को कूल्हे की चौड़ाई के बराबर दूरी पर रखकर एथलेटिक मुद्रा में शुरुआत करें। सबसे पहले दाईं ओर कूदें, और फिर जैसे ही आपके पैर ज़मीन पर आ जाएं, तुरंत बाईं ओर कूदें। ऐसा कुछ बार दोहराएं।

फ्लटर किक्स

Flutter kicks
Flutter kicks

बेली फैट कम करने और स्लिम रहने के लिए यह एक्सरसाइज लाभदायक है। इसे करने के लिए पहले मैट पर लेट जाएं। पैरों को साथ रखें और फिर उन्हें सामने फैलाएं। पेट को टाइट करें और पैरों को फर्श से उठाएं और पैरों को ऊपर और नीचे ले जाना शुरू करें। इसे कम से कम 15 बार करें।

आप भी इन एरोबिक एक्सरसाइज को घर पर आसानी से कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...