एसबीआई लाइफ ने 'थैंक्स ए डॉट' स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन: Breast Cancer Awareness Program
SBI Life's 'Thanks A Dot' initiative

मुंबई की महिला पुलिसकर्मियों को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया गया

एसबीआई लाइफ ने मुंबई पुलिस की महिला अधिकारियों के लिए लायंस क्लब के सहयोग से अपनी 'थैंक्स-ए-डॉट' पहल के तहत एक स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कियाI

Breast Cancer Awareness Program:महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैI ऐसी ही एक बीमारी है ‘स्तन कैंसर‘I आंकड़ों के अनुसार स्तन कैंसर के लगभग 60% मामलों के बारे में बाद के चरणों में पता चलता हैI यह एक चिंताजनक विषय है, क्योंकि अन्य बीमारियों की तुलना में, स्तन कैंसर का शुरुआती दौर में पता चल जाने पर इसका सरल तरीके से जांच और इलाज किया जा सकता हैI स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और महिलाओं को शुरुआती जांच के लिए जीवन रक्षक कौशल अपनाने के बारे में जागरूक करने के लिए एसबीआई लाइफ ने मुंबई पुलिस की महिला अधिकारियों के लिए लायंस क्लब के सहयोग से अपनी ‘थैंक्स-ए-डॉट’ पहल के तहत एक स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कियाI

Also read: जानें ब्रेस्ट कैैंसर संबंधी भ्रांतियां: Breast Cancer Myths

Breast Cancer Awareness
self-examination is important

एसबीआई लाइफ ने महिला पुलिस कर्मियों को अपनी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने शरीर की एक नियमित रूप से जाँच करने की आदत बनाने के लिए उन्हें ‘थैंक्स-ए-डॉट’ हॉट वॉटर बैग भी वितरित किया, जो महिलाओं को असामान्य गांठों की पहचान करने के लिए प्रशिक्षित करता है और समय-समय  पर स्तन का स्व-परीक्षण के लिए याद दिलाने का भी काम करता हैI इस हॉट वॉटर बैग के डिज़ाइन के साथ नवोन्मेष किया है, जिसका उपयोग महिलाएं किसी भी जगह पर मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से निपटने के लिए भी उपयोग कर सकती हैंI

इस जागरूकता कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, श्री अमित झिंगरन, बॉलीवुड अभिनेत्री तथा स्तन कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त श्री महेश मुगुटराव और एसबीआई लाइफ के ब्रांड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर प्रमुख श्री रवींद्र शर्मा ने लायंस क्लब के सदस्यों के साथ महिला पुलिस अधिकारियों को संबोधित कियाI

मुंबई पुलिस की महिला अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, श्री अमित झिंगरन ने कहा कि “थैंक्स ए डॉट” महिलाओं के लिए एक आशा की किरण है, जो देश भर में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाता हैI इसके नियमित स्व-परीक्षण के महत्व को बताते हुए हम अपने देश में स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता को पुनर्परिभाषित करना चाहते हैंI हमारा यही प्रयास है कि हम महिलाओं को स्व-परीक्षण के महत्व के बारे में लगातार शिक्षित करें, उन्हें अपने स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी लेने और ऐसी आदत अपनाने में मदद करें जिससे उनकी जान बच पाएI”

बॉलीवुड अभिनेत्री और स्तन कैंसर सर्वाइवर, महिमा चौधरी ने कहा कि “स्तन कैंसर से जूझने की वजह से मैं शुरुआती दौर में इसके पता लगने के महत्त्व और प्रभाव को प्रत्यक्ष रूप से जानती हूंI इस वजह से एसबीआई लाइफ का ‘थैंक्स ए डॉट’ अभियान मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह महिलाओं को खुद स्तन परीक्षण की आदत बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और सही प्रशिक्षण प्रदान करता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...