युवा महिलाओं में होता है स्तन कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा: Breast Cancer Awareness
Breast Cancer Awareness

युवा महिलाओं में स्तन कैंसर है खतरनाक

अब युवा महिलाओं में भी स्तन कैंसर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा हैI कम उम्र की महिलाओं में इस बीमारी का पता लगाना और इसका निदान करना एक बहुत बड़ी चुनौती हैI

Breast Cancer Awareness: आज कैंसर, वैश्विक स्तर पर बढ़ती गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जिसकी वजह से हर साल लाखों लोगों की मौत हो रही हैI कैंसर में अब स्तन कैंसर, कैंसर का सबसे आम और गंभीर रूप हो गया हैI हालांकि पहले वृद्ध महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से अब युवा महिलाओं में भी स्तन कैंसर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा हैI कम उम्र की महिलाओं में इस बीमारी का पता लगाना और इसका  निदान करना एक बहुत बड़ी चुनौती हैI इस बारे में पटपड़गंज के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सा ऑन्कोलॉजी की उपाध्यक्ष डॉ, मीनू वालिया स्तन कैंसर की चुनौतियों, जागरूकता और समर्थन के बारे में बता रही हैंI

युवा महिलाओं में स्तन कैंसर काफी खतरनाक होता है, क्योंकि शुरुआत में इसका पता नहीं लगाना काफी मुश्किल भरा काम होता हैI इसका पता अक्सर बाद के चरणों में ही चल पाता हैI  सघन स्तन ऊतक वाली युवा महिलाओं में मैमोग्राम उतना ज्यादा प्रभावशाली नहीं होता है, जिससे की तुरंत पता चल सकेI स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए नियमित रूप से स्व-परीक्षण और क्लिनिकल स्तन परीक्षण ही महत्वपूर्ण होता हैI

Breast Cancer Awareness
Breast Cancer Awareness in Youth

स्तन कैंसर के बारे में पता चलने पर एक और सबसे बड़ी चुनौती ये है कि युवा महिला को भावनात्मक रूप से खुद को तैयार करनाI जिन महिलाओं में स्तन कैंसर के बारे में पता चलता है उनकी प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचता है, साथ ही उन्हें अपने शरीर की छवि संबंधी समस्याओं, करियर और शिक्षा में रुकावट जैसी कई और अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता हैI इन समस्याओं से निपटने के लिए एक्सपर्ट की सलाह, सपोर्ट ग्रुप्स और संसाधनों सहित सहायता प्रणालियाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैंI

जागरूकता है जरूरी

युवा महिलाओं में स्तन कैंसर से निपटने के लिए इसके खिलाफ जागरूकता फैलाना सबसे ज्यादा जरुरी हैI शिक्षा अभियानों के माध्यम से नियमित रूप से जांच कराने, खुद से जांच करने और अगर परिवार में किसी को स्तन कैंसर है तो आनुवंशिक जांच के महत्व पर जोर देना बहुत जरूरी हैI साथ ही समय-समय पर खुद से स्तनों की जांच करते रहने के महत्व पर जोर देना भी जरुरी हैI यदि खुद से जाँच के दौरान युवा महिलाओं को अपने स्तनों में कोई भी बदलाव नज़र आता है, तो उन्हें बिना देर किए हुए तुरंत चिकित्सीय सहायता लेने के लिए सक्रिय रहना चाहिए, ताकि बिना देर किए हुए तुरंत इसकी जाँच हो सके और समय पर ईलाज संभव होI

Breast Cancer Awareness
Importance of Breast Cancer Awareness

स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए दोस्तों, परिवार और चिकित्सा समुदाय का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण होता हैI सबके साथ से ही इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सकता हैI ये भी जरुरी है कि युवा स्तन कैंसर रोगियों के लिए वित्तीय सहायता, प्रजनन संरक्षण विकल्प और मनो-सामाजिक सहायता के सभी संसाधन आसानी से उपलब्ध हो सकेI साथ ही एक सहायक समुदाय भी बनाने की जरुरत है, जो युवा महिलाओं को इसके प्रति जागरूक कर सके और  भावनात्मक समर्थन भी प्रदान करेI