‘‘मेरी ब्रेस्ट इतनी बड़ी हो गई हैं कि पहचान में ही नहीं आतीं वे पहले से काफी नरम भी हो गई हैं। वे हमेशा ऐसी रहेंगी या शिशु के जन्म के बाद ठीक हो जाएंगी?”
लगता है आपने गर्भावस्था में सबसे पहले बड़ी होने वाली वस्तु देख ली है। हालांकि दूसरी तिमाही तक भी पेट काफी नहीं फैलता लेकिन गर्भधारण के कुछ समय बाद ही छाती या ब्रेस्ट बड़ी होने लगती है। हो सकता है कि आपकी ब्रा का कप साइज तिगुना हो जाए। आपकी छातियों में वसा जमा हो रही है और रक्त का प्रवाह भी तेज हो रहा है। आपकी वक्ष, नन्हे शिशु को भोजन देने के लिए तैयार हो रही है। आपको ब्रेस्ट के आकार के अलावा और भी कई बदलाव दिखाई देंगे। निप्पल के आस-पास का भूरा हिस्सा फैलेगा व रंग भी काफी गहरा जाएगा। इसके ऊपर छोटे-छोटे से उभार दिखाई देंगे। ये ग्रंथियां हैं, जो गर्भावस्था में और भी साफ दिखाई देंगी, बाद में सामान्य हो जाएंगी। आपके वक्षस्थल पर नीली नसों का उभार भी दिखाई दे सकता है, जिससे पता चलता है मां की ओर से शिशु को पोषक तत्व पहुंच रहे हैं। शिशु को स्तनपान कराने या फिर प्रसव के बाद ये नीली धारियां मिट जाएंगी। हालांकि पूरे नौ महीने तक इनके आकार में बदलाव आएगा लेकिन संवेदनशीलता, पहले दो-चार महीने में ही ज्यादा होगी। उस समय हल्का गर्म-ठंडा सेंक फायेदमंद हो सकता है।

वैसे यदि आप ब्रेस्ट को सही तरह से सपोर्ट नहीं देंगी तो वे लटक भी सकती हैं।आपको अच्छी सहारा देने वाली ब्रा चुननी होगी। कॉटन की स्पोर्ट्स ब्रा पहनें, यह काफी सही रहेगी। कई महिलाओं को स्तनों के आकार में एकदम बदलाव दिखता है और कइयों में यह बदलाव इतना धीमा होता है कि इसका एकदम पता नहीं चल पाता। गर्भावस्था के बाकी बदलावों की तरह ब्रेस्ट में होने वाले सभी बदलाव भी सामान्य ही हैं। यदि स्तनों के आकार में ज्यादा बदलाव नहीं आया तो आपको ब्रा के ज्यादा नंबर नहीं बदलने पड़ेंगे पर इससे स्तनपान करने की क्षमता पर भी कोई असर नहीं होगा।
पिछली बार आपकी पहली गर्भावस्था थी। इस बार ब्रेस्ट को उसका अनुभव हो चुका है। इसलिए हो सकता है कि उनमें वैसा नाटकीय बदलाव न आए। हो सकता है कि उनके आकार में धीरे-धीरे बदलाव आए या फिर प्रसव के बाद स्तनपान के लिए आकार बढ़े। वैसे यह धीरे -धीरे बढ़ने की प्रक्रिया बिल्कुल सामान्य है। इनमें आने वाला यह बदलाव, दो गर्भावस्थाओं के बीच होने वाले अंतर में से एक है।
ये भी पढ़ें –
बार-बार टॉयलेट जाना यूरिन इन्फेक्शन का संकेत है
अच्छे टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें और विटामिन की खुराक बदलें
19 टिप्स अपनाएं, मॉर्निंग सिकनेस को दूर भगाएं
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
