‘‘मेरे पेट के निचले हिस्से में हल्का सा दबाव बना रहता है। क्या मुझे इस ओर ध्यान देना चाहिए?”

ऐसा लगता है कि आप अपने शरीर की हर आवाज़ को पहचानती हैं, यह एक अच्छा संकेत है लेकिन जब आप इससे जुड़े दर्द व तकलीफों से ज्यादा जुड़ती हैं तो उसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। चिंता न करें। पहली गर्भावस्था में, पेट के निचले हिस्से में हल्की ऐंठन या दबाव का मतलब है कि सब कुछ सही है, कुछ गलत नहीं हो रहा।

हो सकता है कि आपका संवेदनशील बॉडीराडार, उन नाटकीय बदलावों का संकेत दे रहा हो, जो पेट के निचले हिस्से में हो रहे हैं। हो सकता है कि आपको बढ़े हुए रक्त प्रवाह, यूटेराइनलाइनिंग के बनने या गर्भाशय के बड़े होने का एहसास हो रहा है। कई बार कब्ज या गैस के दर्द की वजह से भी ऐसा होता है। अगर यह एहसास लगातार बना रहे, तो आप डॉक्टर की राय भी ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें-

अपने शरीर की आवाज सुनें और उसे पूरा आराम दें

गर्भावस्था में जरुरी नहीं मॉर्निंग सिकनेस

समय आने पर दें मित्रों व रिश्तेदारों को खुशखबरी

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।