‘‘मुझे ऑर्गैज्म के बाद पेट में ऐंठन सी होती है। क्या यह सामान्य है या कुछ गलत हो रहा है?”

चिंता न करें और इसी वजह से सेक्स से दूर न भागें। कम खतरे वाली गर्भावस्था में भी कई बार ऑर्गैज्म के बाद या उसके दौरान,पीठ में दर्द व पेट में ऐंठन की शिकायत हो सकती है। गर्भाशय में सामान्य संकुचन व इंटरकोर्स के बाद ऐसा हो सकता है। कई बार यह सब मानसिक भी होता है। सेक्स के दौरान शिशु को चोट लगने का भय सताता रहता है। यह मानसिक व शारीरिक कारणों का मेल भी हो सकता है।

दूसरे शब्दों में ऐंठन का मतलब यह नहीं कि आपके आनंद से शिशु को तकलीफ हो रही है। यदि डॉक्टर ने हरी झंडी दिखा दी है तो आपको कैसा डर? यदि फिर भी ऐंठन महसूस हो तो साथी से कहें कि वह हल्के हाथ से पीठ मले। इससे आपका तनाव भी दूर हो जाएगा। कुछ महिलाओं को सेक्स के बाद टांगों में भी ऐंठन महसूस होती है।

ये भी पढ़ें –

गर्भावस्था के दौरान अगर पति की रूचि सेक्स में नहीं है तो…..

गर्भावस्था में सेक्स की तरफ झुकाव सामान्य है

गर्भावस्था के दौरान सेक्स के प्रति कम होता रुझान 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।