मेरा नाम सीमा है, मेरी उम्र 29 साल है। मेरी माहवारी अनियमित है, साथ ही उन दिनों बहुत ज्यादा दर्द भी रहता है। मैं पीसीओएस से पीडित हूं, क्या मैं मां बन सकती हूं?
– महिमा बंसल, नई दिल्ली
अगर आपको अनियमित माहवारी है व बहुत ज्यादा गर्मी व पसीना आने की शिकायत है, तो जल्द से जल्द किसी फर्टिलिटी सेंटर में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए। अगर ब्लड टेस्ट में आपका फालिक्यूल स्टिम्यूलेटिंग हार्मोन 25 प्रतिशत से ज्यादा है, तो आपको पीओएफ का खतरा हो सकता है। हालांकि ये समस्या आनुवांशिक है लेकिन पर्यावरण और जीवन शैली जैसे कि धूम्रपान, शराब का सेवन, लंबी बीमारी जैसे थायरॉइड व ऑटो इम्यून बीमारियां, रेडियो थेरपी या कीमोथेरपी होना भी इसके मुख्य कारण हैं। इसीलिए आपकी संपूर्ण जांच बहुत जरूरी है।
