Telma H Tablet: टेल्मा एच टैबलेट दो दवाओं का एक कांबिनेशन है जो हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में उपयोग की जाती है l इस दवा का इस्तमाल आमतौर पर तब किया जाता है जब कोई एक दवा अकेले ब्लड प्रेशर को प्रभावी ढंग से कंट्रोल नहीं कर पा रही हो l ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने से भविष्य में स्ट्रोक और दिल का दौरा होने का खतरा नहीं रहता है l
टेल्मा एच टैबलेट की रासायनिक संरचना – Telma H Tablet composition in Hindi
टेल्मा एच एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जिसमें एक्टिव इंग्रीडीयंट के रूप में हाइड्रोक्लोरोथियाज़ाइड 12.5 मि. ग्रा. ( hydrochlorothiazide 12.5 mg) और टेल्मिसर्टन (telmisartan 40 mg) है l
Read More: जेंटेल टैबलेट रसायनिक संरचना | जाईजल टैबलेट रासायनिक संरचना
टेल्मा एच टैबलेट के उपयोग – Telma H Tablet uses in Hindi
हाइपरटेंशन ( हाइ ब्लड प्रेशर ) के उपचार में उपयोगी
टेल्मा एच टैबलेट के फायदे – Telma H Tablet benefits in Hindi
टेल्मा एच टैबलेट दो दवाओं का कॉम्बिनेशन है – टेल्मीसटर्न और हाइड्रोक्लोरोथिआजाइड l इसका उपयोग तब किया जाता है जब एक दवा अकेले आपके ब्लड प्रेशर को प्रभावी तरीके से कंट्रोल नहीं कर पा रही होती है l टेल्मीसटर्न आपके ब्लड वैसेल्स को रिलैक्स और चौड़ा करके काम करती है ताकि आपका ब्लड अधिक आसानी से फ्लो हो सकें l इससे आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने में मदद मिलती है l हाइड्रोक्लोरोथिआजाइड को ड्यूरेटिक ( वाटर पिल ) के रूप में जाना जाता है जो यूरीन उत्पादन को बढ़ाती है जिससे ब्लड प्रेशर को कम होने में मदद मिलती है l
अगर आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में होता है तो आपको हार्टअटैक, किडनी की समस्या, स्ट्रोक आदि होने का खतरा कम रहता है l दवा को नियमित रूप, से निर्धारित अनुसार लिया जाना चाहिए l इस दवा को लेने से कोई डायरेक्ट बेनिफिट महसूस नहीं होता है लेकिन यह लंबे समय तक आपको ठीक रखने का काम करती है l
Read More: जाईजल टैबलेट के फायदे I एसीब्रो फिलाइन टैबलेट के फायदे
टेल्मा एच टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Telma H Tablet side effects in Hindi
इस टैबलेट के सबसे कॉमन साइड इफेक्ट में चक्कर आना शामिल है l इसके अलावा मतली, थकान महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ और दिल की धड़कन में बदलाव, ब्लड में मैग्नीशियम का स्तर कम हो जाना आदि इसके कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स हैं l इसके साथ ही इस दवा को लेने से बार-बार पेशाब आने की समस्या बढ़ जाती है हालांकि यह इसका साइड इफेक्ट नही है बल्कि बार-बार पेशाब आना आपके रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है l
वैसे तो ज्यादातर साइड इफैक्ट्स के लिए मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही आपका शरीर दवा के साथ सेट हो जाता है यह साइड इफेक्ट अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर यह आपको ज्यादा परेशान कर रहे हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें l
टेल्मा एच टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Telma H tablet in Hindi
इस टैबलेट की डोज आपकी कंडीशन और दवा के प्रति आपकी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है l इसे हर दिन एक ही समय पर लेने की कोशिश करें l जब तक आपका डॉक्टर आपको इसे लेने की मना ना करें तब तक इस दवा को लेते रहना जरूरी है l यह टैबलेट ड्यूरेटिक ( Diuretic ) ग्रुप से रिलेटेड है इसलिए इसे लेने के दौरान आपको पेशाब अधिक आते हैं l भले ही आप बेहतर महसूस कर रहे हो लेकिन अधिकतम लाभ पाने के लिए इस दवा का डॉक्टर की सलाह के अनुसार नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए l कई बार हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण पता नही चलते हैं और यदि आप इसे लेना बंद कर देते हैं तो स्ट्रोक या हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है l
जब तक आपके डॉक्टर ने आपको ना बताया हो तब तक नमक के विकल्प या पोटेशियम सप्लीमेंट का उपयोग न करें l गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान इस दवा को लेने की सलाह नहीं दी जाती है l यदि आपको लिवर या किडनी की बीमारी है या फिर डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम आदि है तो इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें l एल्कोहोल का सेवन करने से आपका ब्लड प्रेशर और भी कम हो सकता है और इसके नुकसान हो सकते हैं l
टेल्मा एच टैबलेट की कीमत – Telma H Tablet price
टेल्मा एच की एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 317 ₹ है l यह ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals limited ) द्वारा निर्मित है l
Read More: बस्कोगास्ट टैबलेट की कीमत I अलमॉक्स 500 कैप्सूल की कीमत
टेल्मा एच टैबलेट के विकल्प – Telma H Tablet substitute in Hindi
टेल्मावैस-एच टैबलेट (Telmavas-H Tablet)
बायोकेम फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज द्वारा( By Biochem Pharmaceutical Industries )
जेनसार्टन एच 40mg/12.5mg टैबलेट (Zensartan H 40mg/12.5mg Tablet)
एल्डर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा (by Elder Pharmaceuticals Ltd)
टेल्गार्ड एच टैबलेट (Telgard H Tablet)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (by Cipla Ltd)
टेल्मिज़ेम-एच टैबलेट (Telmizem-H Tablet)
ज़ीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (by Zeelab Pharmacy Pvt Ltd)
टेल्कोनोल एच 40mg/12.5mg टैबलेट (Telkonol H 40mg/12.5mg Tablet)
नोल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा (by Knoll Pharmaceuticals Ltd)
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
टेल्मा एच टैबलेट कैसे काम करती है?
टेल्मा एच टैबलेट लेने के दौरान मुझे अन्य क्या सावधानी रखनी चाहिए ?
अगर मैं टेल्मा एच टैबलेट लेना भूल जाऊं तो मुझे क्या करना चाहिए?
यदि आप इस टैबलेट की अपनी कोई डोज लेना भूल गए हैं तो याद आते ही इसे ले लें l यदि आपकी अगली डोज का समय करीब है तो छूटी हुई दोज को छोड़ दें और अगली निर्धारित दोज लें l डबल डोज नही लेनी है l
