Ostocalcium Tablet: कैल्शियम आपकी डेली डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है l यह बोन्स को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है और ऑस्टियोपोरोसिस को रोकता है जिससे आगे चलकर हड्डियां कमजोर होने से बच जाती हैं l ऑस्टोकेल्शियम च्यूएबल टैबलेट्स में कैल्शियम और फास्फोरस नाम के मिनरल्स होते हैं जो आपकी हड्डियों को स्ट्रांग बनाए रखने में आपकी मदद करते हैं l ऑस्टोकेल्शियम का उपयोग विटामिन डी की कमी, हार्ट हेल्थ, सीवियर एनीमिया, हाइपोकैल्सीमिया (Hypocalcemia ), विटामिन 12 की कमी और अन्य हेल्थ कंडीशंस के उपचार के लिए किया जाता है l
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट की रासायनिक संरचना – Ostocalcium Tablet composition in Hindi
ऑस्टोकेल्शियम के मुख्य इनग्रेडिएंट के रूप में इसमें कैल्शियम फास्फेट और विटामिन डी है l
हर ऑस्टोकेल्शियम की टैबलेट में 125 मि. ग्रा कैल्शियम है जो स्वस्थ हड्डियों और दांतों के मेंटेनेंस के लिए महत्वपूर्ण है l यह टैबलेट डाइजेस्टिव एंजाइम्स के नॉर्मल फंक्शन में भी सहायता करती है और सेल डिविजन और स्पेशलाइजेशन की प्रक्रिया में भी मदद करती है l हमारी हड्डियों में हमारे शरीर के फास्फोरस का 80% हिस्सा होता है l यह मिनरल स्वस्थ हड्डियों और दांतों के रखरखाव के लिए आवश्यक है साथ ही यह नॉर्मल एनर्जी देने वाले मेटाबॉलिज्म और सेल मेंबरेन की नॉरमल फंक्शनिंग में भी योगदान देता है l
इसके अलावा विटामिन डी इस टैबलेट का एक महत्वपूर्ण इंग्रीडीयंट है जो इसमें मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस को आपकी बॉडी में अब्जॉर्ब करने में मदद करता है l यह हड्डियों और दातों के रखरखाव के साथ नॉर्मल मसल फंक्शन और इम्यून फंक्शन में भी सहायता करता है l विटामिन डी, सेल डिविजन की प्रक्रिया में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और नार्मल ब्लड कैलशियम लैविल को भी मेंटेन रखता है l
Read More: गैबैपिन एनटी टैबलेट की रासायनिक संरचना I एम्ब्रोक्सॉल की रासायनिक संरचना
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट के उपयोग – Ostocalcium Tablet uses in Hindi
सामान्य रूप से ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट का उपयोग हड्डियों को मजबूत करने, विटामिन डी की कमी को पूरा करने, मांसपेशियों की बीमारी, गर्भवती महिलाओं में कैल्शियम की कमी, मेनोपॉज के बाद महिलाओं में कैल्शियम की कमी आदि में किया जाता है
इसके अलावा इस टैबलेट का उपयोग नीचे दी गई परेशानियों में भी किया जाता है
• कमजोर हड्डियां
• मांसपेशियों में दर्द
• हड्डियों में फ्रैक्चर होना
• बोन डैमेज
• पैराथाइरॉइड ग्लैंड की एक्टिविटी में कमी आना
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट के फायदे – Ostocalcium Tablet benefits in Hindi
• ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट सेल डिविजन और स्पेशलाइजेशन की प्रक्रिया में फायदेमंद होती है l
• ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट में मौजूद विटामिन डी कैल्शियम और फास्फोरस को ऐबसोर्ब करने के लिए उपयोगी है l
• यह टैबलेट ब्लड में कैल्शियम के स्तर को बनाए रखने में मदद करती है l
• दांतों और हड्डियों के मेंटेनेंस के लिए फायदेमंद है I
• यह टैबलेट हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाती है l
• डाइजेस्टिव एंजाइम्स की नॉर्मल फंक्शनिंग में फायदेमंद है l
Read More : शेल्कल 500 टैबलेट्स के फायदे I एम्ब्रोक्सॉल के फायदे
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Ostocalcium Tablet side effects in Hindi
वैसे तो ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट ज्यादातर लोगों को सूट कर जाती है लेकिन कुछ केसेस में इसका उपयोग करने वाले लोगों में निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स देखने में आ सकते हैं l वैसे तो यह अपने आप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर बन रहें तो अपने डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें
• कमजोरी
• पेट में दर्द
• कब्ज
• ब्लड या यूरिन में अतिरिक्त कैल्शियम
• उनींदापन या कन्फ्यूजन
• ज्यादा प्यास लगना
• भूख में कमी
• जी मिचलाना
• उल्टी
• थकान
• बीमार महसूस होना
• मांसपेशियों में दर्द
• मूड स्विंग्स
• पेट खराब
• सिर दर्द
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Ostocalcium tablet in Hindi
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट का इस्तेमाल संतुलित आहार के साथ एक सप्लीमेंट के रूप में किया जाता है l इस टैबलेट को अपने डॉक्टर द्वारा बताएं अनुसार ही लें l
Read More: गैबैपिन एनटी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें I एल्डोपेर टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट की कीमत – OstoCalcium Tablet price
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट की एक बोतल में 60 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 147 रुपए है l यह ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर ( GlaxoSmithKline Consumer Health care ) द्वारा निर्मित है I
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट के विकल्प – Ostocalcium Tablet substitute in Hindi
कैलेक्स 1000 टैबलेट (Calex 1000 Tablet )
कैलशाइन डी टैबलेट (Calshine डी Tablet )
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट 2 साल से छोटे बच्चों के लिए सेफ है?
क्या वृद्ध लोगों को ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट दी जा सकती है?
अपने छोटे बच्चे को कोई भी दवा देने से पहले डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें l
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट एक फूड सब्सटीट्यूट की तरह इस्तेमाल की जा सकती है?
क्या डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना भी इस ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है?
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है?
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट एक वेजीटेरियन प्रोडक्ट है,?
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट्स और सिरप में चीनी होती है?
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट ऑस्टियोपोरोसिस के लिए अच्छी होती है?
ऑस्टोकेल्शियम में मौजूद विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने में कैसे मदद करता है?
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट 2 साल से छोटे बच्चों के लिए सेफ है?
अपने छोटे बच्चे को कोई भी दवा देने से पहले डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें l
क्या वृद्ध लोगों को ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट दी जा सकती है?
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट वृद्ध लोगों के लिए सेफ है लेकिन यह जरूरी है कि उनके कैल्शियम और विटामिन डी के स्तर की नियमित रूप से जांच कराई जाती रहे l
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट एक फूड सब्सटीट्यूट की तरह इस्तेमाल की जा सकती है?
नहीं, यह टैबलेट एक फूड सब्सटीट्यूट की तरह इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए बल्कि इसको अपने नियमित आहार के साथ लेना चाहिए l यह एक डाइट सप्लिमैंट है l
क्या डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना भी इस ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है?
हां, इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना भी किया जा सकता है लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपने कैल्शियम और विटामिन डी के स्तर को चैक करा लें l
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है?
गर्भवती महिलाओं को कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए l डॉक्टर आपकी मेडिकल कंडीशन को जानकर आपको कोई भी दवाई प्रिसक्राइब करेगा l
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट एक वेजीटेरियन प्रोडक्ट है,?
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट में विटामिन D3 होता है जो एनिमल सोर्स से प्राप्त एक नॉनवेजिटेरियन प्रोडक्ट है l
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट्स और सिरप में चीनी होती है?
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट्स ओर सीरप में कुछ मात्रा में चीनी होती है इसलिए डायबिटीज के पेशेंट्स को इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ करना चाहिए l
क्या ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट ऑस्टियोपोरोसिस के लिए अच्छी होती है?
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट में मेन इनग्रेडिएंट के रूप में कैल्शियम होता है और ऑस्टियोपोरोसिस कैल्शियम की कमी के कारण होता है l यह दवा इन पेशेंट्स की हड्डियों को मजबूत करने और उनकी कंडीशन को और बिगड़ने से रोकने के लिए दी जाती है l
ऑस्टोकेल्शियम में मौजूद विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने में कैसे मदद करता है?
ऑस्टोकेल्शियम टैबलेट में मौजूद विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस को हड्डियों द्वारा अब्जॉर्ब करने और इस्तेमाल करने में मदद करता है l विटामिन डी, हड्डियों और दांतो की स्ट्रेंथ को मेंटेन करने में, इम्यून सिस्टम की नॉरमल फंक्शनिंग में, मांसपेशियों की नॉरमल फंक्शनिंग में और सेल डिविजन में मदद करता है l
