चैरीकॉफ सिरप (Chericof Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Chericof Syrup Price

खांसी के लिए असरदार दवा है चैरीकॉफ सिरप

चैरीकॉफ सिरप में फेनिलएफ्रिन, क्लोरफेनिरामाइन मेलेट और डेक्सट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड घटक मुख्य रूप से मौजूद होते हैंI यह सर्दी-जुकाम, खांसी, सूखी खांसी, फ्लू की समस्या, ब्रोंकाइटिस और साइनसाइटिस के ईलाज के लिए उपयोग किया जाता हैI

Chericof Syrup: चैरीकॉफ सिरप एक कॉम्बिनेशन वाली दवा हैI इसका उपयोग आमतौर पर मुख्य रूप से सामान्य सर्दी-जुकाम, खांसी, सूखी खांसी, फ्लू की समस्या, ब्रोंकाइटिस और साइनसाइटिस के ईलाज के लिए किया जाता हैI यह सिरप कान के दर्द, बार-बार छींक आने, नाक बहने और साइनस के जकड़न को दूर करने में भी सहायक होता हैI चैरीकॉफ सिरप में फेनिलएफ्रिन, क्लोरफेनिरामाइन मेलेट और डेक्सट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड घटक मुख्य रूप से मौजूद होते हैंIचैरीकॉफ सिरप का सेवन हमेशा ही किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह के बाद करना चाहिएI साथ ही डॉक्टर द्वारा दी गई खुराक और अवधि के अनुसार इसका सेवन खाने से पहले या फिर खाने के बाद सही तरीके से करना चाहिएI

इसका सेवन कभी भी खुद से बंद नहीं करना चाहिए, जब तक कि आपका डॉक्टर आपको इसे बंद करने के लिए ना कहेI अगर आप बीच में ही इसका सेवन बंद कर देते हैं तो बीमारियों के लक्षण फिर से वापस आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है और इसके कारण आपकी स्थिति खराब भी हो सकती हैI साथ ही इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप रोजाना किसी अन्य तरह की दूसरी दवा का सेवन करते हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में भी जरूर बताएं, क्योंकि वह दवाएं इस सिरप को प्रभावित या फिर इस सिरप से प्रभावित हो सकती हैंI इसलिए आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप पहले ही सारी जानकारी अपने डॉक्टर के साथ जरूर साझा कर देंI

Chericof Syrup Composition
Chericof Syrup Composition

चैरीकॉफ सिरप में दवा के मुख्य घटक के रूप में फिनाइलफ्राइन, क्लोरफेनिरामाइन मालियेट और डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न हाइड्रोब्रोमाइड मौजूद होता हैI इसमें मौजूद फिनाइलफ्राइन अस्थायी रूप से नाक, फ्लू, साइनस, कान की एलर्जी और अन्य श्वास विकारों की जकड़न से राहत प्रदान करता हैI क्लोरफेनिरामाइन मालियेट खुजली, छींक, आंख से पानी आने और नाक बहने की समस्या से आराम दिलाता हैI साथ ही यह तत्व शरीर में हिस्टामाइन के प्रभाव को भी कम करता हैI डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न हाइड्रोब्रोमाइड घटक सर्दी या एलर्जी के कारण से होने वाली खांसी, सामान्य सर्दी, छींकने / नाक बहने का ईलाज करता हैI इस सिरप को हमेशा ही 30°C से कम तापमान पर सूखी जगह पर स्टोर करके रखना चाहिएI भारत में चैरीकॉफ सिरप का निर्माण और वितरण सन फार्मास्युटिकल कंपनी के द्वारा किया जाता हैI

Also read : कैंडिड-बी की रासायनिक संरचना I सिंडोपा प्लस की रासायनिक संरचना

चैरीकॉफ सिरप का उपयोग मुख्य रूप से विभिन्न समस्याओं के ईलाज और रोकथाम के लिए किया जाता हैI चैरीकॉफ सिरप के ये कुछ मुख्य उपयोग हैं –

  • खांसी होने पर
  • फ़्लू की समस्या में
  • नाक में अकड़न होने पर
  • आँख से पानी आने पर
  • सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर
  • बहती नाक की समस्या में
  • ब्रोंकाइटिस के ईलाज में
  • छींक आने पर
  • एलर्जी की समस्या में
  • गले में जलन होने पर
  • साइनस की समस्या में
Chericof Syrup  Benefits
Chericof Syrup Benefits

सूखी खांसी होने पर मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खासकर रात के समय सोने के दौरान सूखी खांसी मरीज के लिए काफी तकलीफदायक हो जाती हैI ऐसे में चैरीकॉफ सिरप सूखी खांसी के ईलाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिरप हैI यह सिरप तुरंत ही सूखी खांसी से आराम दिलाती हैI यह सिरप सुरक्षित और प्रभावी होता हैI चैरीकॉफ सिरप लेने के बाद आमतौर पर यह सिरप कुछ मिनटों के अन्दर ही अपना काम करना शुरू कर देता है और इसका प्रभाव शरीर में कई घंटों तक बना भी रहता हैI इस सिरप को हमेशा ही डॉक्टर द्वारा सलाह के आधार पर ही लेना चाहिएI

Also Readवियाग्रा 100एमजी टैबलेट के फायदे I वेलोज़ डी कैप्सूल के फायदे

वैसे तो चैरीकॉफ सिरप के सेवन के बाद किसी तरह का कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है और ना ही इसमें किसी डॉक्टर को दिखाने की जरूरत पड़ती हैI ये साइड इफ़ेक्ट खुद से अपने आप समय के साथ ठीक हो जाते हैं, साथ ही जरुरी नहीं है कि इसका साइड इफ़ेक्ट सभी मरीज में दिखाई देI लेकिन फिर भी अगर कभी आपको इसके सेवन के बाद कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट का लक्षण दिखाई देता है या फिर इसके सेवन के बाद आपको ज्यादा परेशानी महसूस होती है तो तुरंत ही बिना देर किए हुए किसी अच्छे डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखा लें, ताकि आपका समय से सही तरीके से ईलाज किया जा सके और आपकी परेशानी भी दूर हो सकेI

चैरीकॉफ सिरप के सेवन से ये कुछ संभावित दुष्प्रभावों के लक्षण दिखाई दे सकते हैं-

  • सांस लेने में कठिनाई महसूस होना
  • शरीर में सुस्ती महसूस होना
  • बेचैनी जैसा अनुभव होना
  • बार-बार उल्टी होना
  • मुंह सुखना
  • चक्कर आना
  • मतली का अनुभव
  • सिर में तेज दर्द होना
  • मूत्र त्यागने में कठिनाई होना
  • चेहरे पर सूजन की समस्या
  • हृदय गति धीमी होना
  • त्वचा पर लाल चकते आना
  • उच्च रक्त चाप होना
  • भूख में कमी होना
Chericof Syrup
How to Take Chericof Syrup

चैरीकॉफ  सिरप का उपयोग, सर्दी, खांसी और सर्दी के कारण से होने वाली एलर्जी और अन्य कई विकारों को ठीक करने के लिए किया जाता हैI इसका सेवन हमेशा ही डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार ही करना चाहिएI कभी भी इसका सेवन खुद से अपने आप शुरू और बंद नहीं करना चाहिएI यह सिरप रोगी की उम्र, उसके वजन और चिकित्सा इतिहास के अनुसार अलग-अलग रोगियों में अलग-अलग प्रकार होती है, साथ ही अलग-अलग प्रकार से काम भी करती हैI इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले सिरप की बोतल को अच्छी तरह से हिला कर मिला लेना चाहिएI इसके बाद डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक का सेवन करना चाहिएI इस्तेमाल के बाद बोतल को अच्छी तरह से बंद करके किसी ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके रखना चाहिएI हमेशा कोशिश करना चाहिए कि कभी भी इस सिरप का अधिक मात्रा में सेवन ना करेंI अगर आप गलती से इसकी अधिक मात्रा का सेवन कर लेते हैं तो तुरंत ही अपने चिकित्सक से परामर्श करेंI चैरीकॉफ सिरप को आप खाने के साथ या फिर खाली पेट भी ले सकते हैं, लेकिन आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप इसे एक तय समय पर एक तय तरीके से ही लेंI

Also Read: वोवेरान एसआर 100 का इस्तेमाल I मोनोसेफ-ओ 200 टैबलेट का इस्तेमाल

Chericof Syrup Price
Chericof Syrup Price

चैरीकॉफ सिरप हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होने वाली दवा हैI आप चाहें तो इस सिरप को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैंI अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको इस सिरप पर अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता हैI लेकिन सबसे जरूरी बात जब भी आप इस सिरप को खरीदें तो इसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लेंI चैरीकॉफ सिरप के 100 एमएल सिरप की कीमत 90 रूपए हैI

ये कुछ सिरप के नाम हैं, जो समान संरचना, ताकत और चैरीकॉफ सिरप के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती हैंI

  • सकॉफ़ सिरप
  • एलटस्स डीएम सिरप
  • चैरीड्रील एल सिरप
  •  नाकफ कोल्ड सिरप
  • सैलोक्सेन एमवाइआर सिरप
  • कोफैड डीसी सिरप
  • ऐडिकॉफ सिरप

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या चैरीकॉफ सिरप का इस्तेमाल करने के बाद नींद या सुस्ती आती है?

जी हां, चैरीकॉफ सिरप के इस्तेमाल के बाद आपको उनींदापन व सुस्ती महसूस हो सकता है या फिर इसके कारण आपको रोजमर्रा के कामकाज करने के दौरान अचानक नींद भी आ सकती हैI इसलिए इस सिरप के सेवन के बाद गाड़ी चलाने, ऑपरेटिंग मशीनरी, ऊंचाई पर काम करने व खतरनाक गतिविधियों को करने से बचना चाहिएI

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं चैरीकॉफ सिरप का सेवन कर सकती हैं?

नहीं, छोटे बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को चैरीकॉफ सिरप लेने की बिलकुल भी सलाह नहीं दी जाती हैI इस सिरप में क्लोरफेनीरामाइन, एक एंटीहिस्टामाइन होता है, जो स्तन दूध में उत्तीर्ण हो सकती है और शिशु को नुकसान पहुंचा सकती हैI

अगर गलती से चैरीकॉफ सिरप का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया जाए, तब क्या करना चाहिए?

अगर आप गलती से चैरीकॉफ सिरप का अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं और फिर आपको इसकी वजह से किसी भी तरह की कोई असुविधा महसूस होती है तो तुरंत बिना देर किए हुए जल्द से जल्द किसी डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए, ताकि आपको इसके ओवरडोज के कारण किसी तरह की कोई परेशानी ना होI

चैरीकॉफ सिरप को कैसे स्टोर करके रखना चाहिए?

चैरीकॉफ सिरप को इस्तेमाल के बाद अच्छे से बंद करके, किसी सूखी जगह पर रखेंI यह अवश्य ही सुनिश्चित करें कि यह सिरप पालतू जानवरों और  बच्चों की पहुँच से दूर रखा गया होI

चैरीकॉफ सिरप किस लिए उपयोग किया जाता है?

चैरीकॉफ सिरप का उपयोग खांसी, गाढ़े म्यूकस को पतला करने, खांसी से राहत प्रदान करने और खांसी को दूर करने के लिए किया जाता हैI यह श्वसनमार्ग से हवा को अंदर लेने और बाहर निकालने में भी काफी ज्यादा मदद करता हैI इस सिरप के इस्तेमाल के बाद खांसी काफी कम हो जाती है और आप बेहतर महसूस करने लगते हैंI

क्या चैरीकॉफ सूखी खांसी के लिए एक अच्छी दवा है?

चैरीकॉफ एक उपयोगी सिरप हैI इसका उपयोग आमतौर पर बहती नाक, फ्लू, एलर्जी, सूखी खांसी के निदान या उपचार के लिए किया जाता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...