दाद-खाज और खुजली को जड़ से मिटाता है सनाय का पौधा, बस ऐसे करें इस्तेमाल: Senna Plant Remedy
Senna Plant Remedy

Senna Plant Remedy: जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होता है वैसे-वैसे सेहत में भी असर देखने को मिलता है। बदलते मौसम में त्वचा संबंधित कई समस्याएं होने लगती है। इन समस्याओं में दादा और खुजली से लोग सबसे ज्यादा परेशान नजर आते हैं। यह एक ऐसी समस्या है जिसका समय रहते इलाज नहीं किया जाए तो यह पूरे शरीर में फैलने लगती है और बड़ी बीमारी पैदा कर सकती है।

फंगल इन्फेक्शन को फैलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग कई प्रकार की दवाइयां लेते हैं या फिर कई प्रकार की क्रीम लगाते रहते हैं। इसके चलते आज हम आपको इस लेख के द्वारा एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आयुर्वेद में इस पौधे को त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सनाय के पौधे की। सनी का पौधा कांटेदार होता है जिस पर पीले रंग के फूल खिलते हैं।

Also read : Eczema: दाद के लिए प्रभावी 6 घरेलू उपचार

Senna Plant Remedy:कैसा होता है सनाय का पौधा

Senna Plant
Senna Plant

सनाय का पौधा जिसे वैज्ञानिक रूप से सेना भी कहा जाता है। यह पौधा एक छोटे पेड़ जैसा होता है इसकी पत्तियां हल्के पीले रंग की होती है। इसमें पीले रंग के छोटे-छोटे फूल खिलते हैं। सनाय पौधे को इसकी पत्तियां और फूल की विशेषताओं से आसानी से पहचाना जा सकता है।

दाद-खुजली से ऐसे छुटकारा दिलाएगा सनाय का पौधा

दाद मिटाने के लिए क्या करें

दाद को जड़ से मिटाने के लिए सनाय का पौधा बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसमें एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, को दाद को मिटाने में मदद करते हैं। दाद मिटाने के लिए सनाय के पत्तियों के रस को दादा वाली जगह पर लगाएं। हर दिन नियमित रूप से ऐसा करने से दाद के लक्षण धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं।

खुजली मिटाने के लिए क्या करें

अगर एक बार व्यक्ति को खुजली की समस्या हो जाती है तो वह दिनभर परेशान करती रहती है। खुजली की समस्या के कारण व्यक्ति ना चैन से सो पाता है, ना उठ पाता है, ना चल पाता है। अगर खुजली बढ़ जाती है तो यह त्वचा पर कई और समस्या पैदा कर देती है। खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए सनाय की पत्तियों का रस और दूध मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से खुजली की समस्या से धीरे-धीरे राहत मिलेगी।

दाग-धब्बे हटाने के लिए क्या करें

सनाय के पौधे की फूल और पत्तियां शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह त्वचा से जुड़ी हर समस्याओं को दूर करती है। त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए सनाय के फूल और पत्तियों को तोड़कर अच्छी तरह से धो लें। फिर इसके बाद इन्हें अच्छी तरह से पीस लें। अब आप देखेंगे कि एक पेस्ट बनकर तैयार हो चुका है। इस पेस्ट को जहां पर भी दाग-धब्बे, खुजली या दादा हो रही है वहां लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद स्किन साफ कर लें।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...