Belly Button Infection: बेली बटन शरीर का वह हिस्सा है जो आपको कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचाता है, साथ ही बीमारियों का संकेत भी देता है। कई बार पर्याप्त सफाई करने के बावजूद बेली बटन से बदबू आने लगती है। हालांकि बेली बटन या नाभि से हल्की दुर्गंध आना सामान्य है लेकिन जब अधिक बदबू आने लगे तो समझिए ये किसी प्रकार के इंफेक्शन या संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। बेली बटन इंफेक्शन गंदगी या बैक्टीरिया के निर्माण के कारण हो सकता है। इसके अलावा बेली बटन से आने वाली बदबू यीस्ट इंफेक्शन के लक्षण भी हो सकते हैं, जिसका समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी होता है। सामान्यतौर पर इस प्रकार की बदबू को घरेलू उपचार द्वारा ठीक किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
बेली बटन में इंफेक्शन के क्या हैं कारण

बेली बटन के अंदर कई प्रकार के हेल्दी बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को अनेकों हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचाते हैं। कई बार ये बैक्टीरिया नाभि में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।
बैक्टीरियल इंफेक्शन : बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का मुख्य कारण लिंट, पसीना और कॉस्मेटिक उत्पादों का अधिक प्रयोग हो सकता है। बैक्टीरियल इंफेक्शन होने पर बेली बटन से पीले रंग का डिस्चार्ज भी निकल सकता है।
फंगल इंफेक्शन : फंगल इंफेक्शन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। यदि आपकी नाभि में खुजली या लालपन है तो ये फंगल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।
डायबिटिक इंफेक्शन : डायबिटिक पेशेंट्स को बेली बटन इंफेक्शन होने का खतरा अधिक होता है। इंफेक्शन होने पर नाभि में से सफेद रंग का डिस्चार्ज निकल सकता है। ब्लड में शुगर की अधिक मात्रा इंफेक्शन को और अधिक बढ़ा सकती है।
पूअर हाइजीन : बेली बटन में इंफेक्शन पूअर हाइजीन के कारण भी हो सकता है। बेली बटन को साफ रखने के बावजूद कई बार इंफेक्टेड बैक्टीरिया बेली के अंदर रह जाता है, जो इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
बेली बटन इंफेक्शन को रोकने के घरेलू उपचार

नमक का पानी
नमक का पानी बेली बटन के अंदर मौजूद नमी को कम करने में मदद करता है, जिससे इंफेक्शन को बढ़ने से रोका जा सकता है। आपको बता दें कि नमक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खुजली और सूजन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। गर्म पानी में नमक को मिलाकर बेली बटन की सफाई करने से आराम मिल सकता है। इस प्रक्रिया को आप दिन में कई बार दोहरा सकते हैं।
हल्दी
बेली बटन के इंफेक्शन को रोकने के लिए हल्दी एक बेहतरीन औषधि है। इसमें करक्यूमिन की अधिक मात्रा होती है जो शक्तिशाली एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर होते हैं। ये सूजन, खुजली और जलन को कम करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच हल्दी और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे बेली बटन में लगा लें। कुछ देर लगा रहने दें और फिर पानी से धो दें।
यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में 200 से अधिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन, खुजली और लालपन को कम करने में मदद करते हैं। इसका उपयोग डायरेक्ट इंफेक्टेड एरिया में किया जा सकता है। एलोवेरा जेल को 30 मिनट के लिए बेली बटन में लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
एसेंशियल ऑयल
नाभि के इंफेक्शन को रोकने और कम करने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं। इंफेक्शन को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल, पेपरमिंट ऑयल और कोकोनट ऑयल लाभदायक होते हैं।
