जानिए, सिंडोपा प्लस टैबलेट क्या है, किस लिए इस्तेमाल होता है
सिंडोपा प्लस टैबलेट मुख्य रूप से एक मिश्रण वाली दवा हैI जिसका उपयोग पार्किंसन बीमारी के ईलाज के लिए किया जाता हैI
Syndopa Plus Tablet: सिंडोपा प्लस टैबलेट एक उपयोगी दवा हैI यह दवा हमारे मस्तिष्क में डोपामाइन के स्तर को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है, जो बदले में उपर्युक्त लक्षणों को कम करने का काम करता हैI सिंडोपा प्लस टैबलेट मुख्य रूप से एक मिश्रण वाली दवा हैI जिसका उपयोग पार्किंसन बीमारी के ईलाज के लिए किया जाता हैI साथ ही यह टैबलेट पार्किंसन बीमारी के अन्य लक्षणों जैसे शरीर में थरथराहट महसूस होना, मांसपेशियों में अकड़न आना व दर्द होना जैसे गंभीर लक्षणों के ईलाज में भी कारगर हैI यह टैबलेट चलने में कठिनाई महसूस होने जैसी समस्या को दूर करने के लिए भी सबसे प्रभावशाली व असरदार दवाओं में से एक हैI
गर्भवती और छोटे बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कभी भी सिंडोपा प्लस टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए, यह उनके लिए नुकसानदायक साबित होता हैI साथ ही, अगर किसी व्यक्ति को लिवर और किडनी से संबंधित कोई गंभीर बीमारी है तो उन्हें इस दवा का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, इससे उनकी सेहत को नुकसान होता हैI यह टैबलेट 18 वर्ष से कम उम्र के रोगियों के लिए भी उचित नहीं मानी जाती हैI
सिंडोपा प्लस टैबलेट की रासायनिक संरचना – Syndopa Plus Tablet Composition in Hindi

सिंडोपा प्लस टैबलेट में दवा के मुख्य घटक के रूप में लेवोडोपा 100 एमजी और कार्बिडोपा 25 एमजी मौजूद होता हैI भारत में इस दवा का निर्माण और वितरण सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI यह दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध होती है और इस दवा का इस्तेमाल पानी के साथ ओरल यानी मौखिक रूप से किया जाता हैI इस दवा को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरुरत पड़ती हैI बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नुकसानदायक होता हैI
Also Read: वेलोज़ डी की रासायनिक संरचना I रैब्लेट 20 टैबलेट की रासायनिक संरचना
सिंडोपा प्लस टैबलेट के उपयोग- Syndopa Plus Tablet uses in Hindi
सिंडोपा प्लस टैबलेट एक उपयोगी दवा हैI इसका इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है-
- पार्किंसंस रोग के ईलाज में
- पार्किंसंस रोग में मांसपेशियों का ख़राब नियंत्रण
- शरीर में कड़ापन व कठोरता का अनुभव होने पर
- कंपकंपी लगने पर
- ऐंठन की समस्या में
सिंडोपा प्लस टैबलेट के फायदे- Syndopa Plus Tablet Benefits in Hindi
पार्किंसंस के ईलाज में है सहायक

सिंडोपा प्लस टैबलेट एक मिश्रण वाली दवा है, जिसका इस्तेमाल पार्किंसंस और इससे संबंधित अन्य रोगों के लक्षणों में ईलाज के लिए किया जाता हैI सिंडोपा प्लस टैबलेट का इस्तेमाल शॉकनेस, कठोरता, कंपकंपी, ऐंठन और धीमी चाल जैसे लक्षणों को ठीक करने के लिए भी किया जाता हैI इसके सक्रिय अवयवों में कार्बिडोपा और लेवोडोपा मौजूद होता है, जो इस तरह की सभी समस्याओं में आराम पहुँचाने का काम करता हैI
रेस्टलेस लेग की समस्या में है उपयोगी

रेस्टलेस लेग्स एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पैरों को अपनी इच्छा के अनुसार हिलाने-डुलाने में परेशानी महसूस होती हैI दरअसल ऐसा पैरों में कुछ भी महसूस न होने के कारण होता हैI यह समस्या आमतौर पर शाम के समय या फिर रात के समय ज्यादा होती हैI खासकर तब जब आप बैठते हैं या लेट रहे होते हैंI इस स्थिति में चलने में काफी ज्यादा परेशानी होती हैI रेस्टलेस लेग्स को विलिस-एकबॉम डिजीज के नाम से भी जाना जाता हैI यह समस्या किसी भी उम्र में शुरू हो सकती है और उम्र बढ़ने के साथ आमतौर पर इस समस्या के लक्षण और भी ज्यादा बिगड़ने लगते हैंI इस समस्या में नींद आने में दिक्कत हो सकती है, जिसकी वजह से रोजाना के कार्यों को करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैI सिंडोपा प्लस टैबलेट इस समस्या के लिए एक उपयोगी दवा हैI
Also Read: डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के फायदे I ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट के फायदे
सिंडोपा प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Syndopa Plus Tablet Side Effects in Hindi
वैसे तो सिंडोपा प्लस टैबलेट एक सुरक्षित दवा मानी जाती है, इसके सेवन से हर किसी को इसके साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैंI कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट्स के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, लेकिन ये लक्षण भी बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं और ना ही इसके किसी साइड इफ़ेक्ट में किसी भी डॉक्टर को दिखाने की जरूरत पड़ती हैI इसके साइड इफेक्ट्स खुद से समय के साथ ठीक भी हो जाते हैंI लेकिन अगर आपको इसके किसी साइड इफ़ेक्ट के कारण ज्यादा परेशानी हो या इसके गंभीर लक्षण दिखाई दे तो तुरंत ही बिना देर किए हुए किसी अच्छे डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखा लेंI
- शरीर की अनियंत्रित गति
- कुछ भी निगलने में कठिनाई महसूस होना
- पीठ व पैरों में दर्द होना
- चक्कर आना
- मतिभ्रम होना यानी सोचने में असमर्थ होना
- पेशाब करने में कठिनाई महसूस होना
- नींद नहीं आना
- मुंह में सूखापन लगना
- शरीर में उत्तेजना होना
- पैरों में सूजन होना
- ब्लड प्रेशर बढ़ना
- मूत्राशय नियंत्रण की क्षति
- अस्थिरता
- धुंधला दिखाई देना
- पेट में दर्द होना
- बेहोशी महसूस करना
- उल्टी होना
- बार-बार दांतों को पीसना
- त्वचा पर लाल चकते आना
- ठण्ड लगना
- भूख में कमी होना
- हाथ कांपना
सिंडोपा प्लस टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Syndopa Plus Tablet in Hindi

सिंडोपा प्लस टैबलेट का सेवन कभी भी खुद से नहीं करना चाहिए, हमेशा ही इस टैबलेट का सेवन किसी अच्छे डॉक्टर से दिखा कर ही करना चाहिएI साथ ही डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज़ और अवधि में भी अपने से कोई बदलाव नहीं करना चाहिए और ना ही कोई डोज मिस करना चाहिएI डॉक्टर ने आपको जैसे और जिस तरीके से लेने के लिए कहा है, उसका उसी तरह से अच्छे से पालन करना चाहिएI आप जब भी इस दवा का सेवन करें तो हमेशा इसे पानी के साथ अच्छे से पूरा निगल लेंI इस कभी भी चबा कर, कुचल कर या फिर तोड़ कर खाने की कोशिश ना करेंI अगर आप इस तरह से किसी भी दवा का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाएँ, क्योंकि ऐसा करके आप अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ करते हैंI सिंडोपा प्लस टैबलेट को हमेशा ही खाली पेट लेना अच्छा होता हैI साथ ही जब आप सिंडोपा प्लस टैबलेट का सेवन करें तो इसके साथ हाई प्रोटीन आहार जैसे पनीर, स्विस चीज़, प्रोटीन पाउडर, अंडे और दूध से बनी चीजों का सेवन कम करेंI
Also Read : एटिवान 2MG का इस्तेमाल कैसे करें I टेलेकास्ट-एल का इस्तेमाल कैसे करें
सिंडोपा प्लस टैबलेट की कीमत – Syndopa Plus Tablet Price

सिंडोपा प्लस टैबलेट आसानी से मिलने वाली दवा हैI यह सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होती है, इसके लिए बस आपको डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI आप इस दवा को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगहों से आसानी से खरीद सकते हैंI अगर आप इस दवा को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको इस दवा पर कुछ डिस्काउंट मिल जाता हैI सिंडोपा प्लस टैबलेट के एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट्स होते हैं और इसकी कीमत 40 रूपए होती हैI आप जब भी इस टैबलेट को खरीदें तो एक बार इसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लें और हाल ही में निर्माण हुए टैबलेट को खरीदेंI
सिंडोपा प्लस टैबलेट के विकल्प – Syndopa Plus Tablet Substitute in Hindi
नीचे कुछ दवाइयों की सूची हैं, जो समान संरचना, ताकत और सिंडोपा प्लस टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती हैI लेकिन इसका इस्तेमाल कभी भी खुद से नहीं करना चाहिए, तब तक कि डॉक्टर आपको इस टैबलेट को लेने के लिए ना कहेंI कुछ लोग अक्सर ऐसी गलती करते हैं कि खुद से ही विकल्प वाली दवाओं का सेवन कर लेते हैं, ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करना स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करना हैI
- टीडोमेट प्लस टैबलेट
- सिंडोपा सीआर 125 टैबलेट
- टिडोमेट प्लस टैबलेट
- टिडोमेट एलएस टैबलेट
- टिडोमेट फोर्ट टैबलेट
- सिंडोपा सीआर 250 टैबलेट
- सिंडोपा फोर्ट टैबलेट
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
जी नहीं, अगर कोई महिला छोटे बच्चे को स्तनपान कराती है, तो उसे सिंडोपा प्लस टैबलेट का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें लेवोडोपा घटक मौजूद होता है, जो नुकसानदायक होता हैI
नहीं, अगर आपने सिंडोपा प्लस टैबलेट का सेवन किया है, तो आपको गाड़ी या भारी मशीन चलाने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि सिंडोपा प्लस के सेवन के बाद आपको चक्कर व सुस्ती महसूस हो सकती है और आपका बैलेंस भी बिगड़ सकता है, इसलिए गाड़ी चलाने से बचेंI
जी हां, सिंडोपा प्लस टैबलेट के सेवन के बाद से आपकी लार, मूत्र का रंग या फिर पसीने के रंग में बदलाव आ सकता हैI यह रंग लाल, भूरा या फिर काला भी हो सकता हैI
सिंडोपा प्लस टैबलेट का सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार खाने के साथ या उसके बिना भी कर सकते हैंI शरीर में इस टैबलेट का स्तर स्थिर बनाए रखने के लिए इसे हमेशा ही हर दिन एक ही समय पर एक तय तरीके से लेंI
सिंडोपा प्लस टैबलेट का उपयोग पार्किंसंस रोग के ईलाज के लिए किया जाता हैI पार्किंसंस रोग एक मस्तिष्क से सम्बंधित विकार है जो डोपामाइन के स्तर में कमी आने के कारण होता हैI
