डेवीरी 10 एमजी टैबलेट(Deviry 10 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Deviry 10 MG Tablet

महिलाओं के लिए उपयोगी दवा है डेवीरी 10 एमजी टैबलेट

आइए डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह टैबलेट कैसे व कब इस्तेमाल करना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदे होते हैंI

Deviry 10 MG Tablet:आजकल खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण कई महिलाओं में मासिक धर्म के चक्र और ओव्यूलेशन प्रक्रिया में अनियमितता की समस्या शुरू हो गई हैI अधिकांश महिलाएं शुरुआत में इस समस्या से अनजान होती हैं, उन्हें पता ही नहीं चलता है कि उन्हें इस तरह की समस्या क्यों व किन कारणों से हो रही हैI लेकिन यह एक गंभीर समस्या है, जिस पर अगर समय से ध्यान नहीं दिया जाए तो आगे चलकर यह समस्या काफी ज़्यादा खतरनाक बन सकती हैI इसलिए समय से इस समस्या का ईलाज करना बहुत जरूरी होता है और डेवीरी 10 एमजी टैबलेट इस समस्या के उपचार के लिए एक उपयोगी दवा हैI आइए डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह टैबलेट कैसे व कब इस्तेमाल करना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदे होते हैंI     

Deviry 10 MG Tablet
Deviry 10 MG Tablet Composition in Hindi

डेवीरी 10 एमजी, टैबलेट के रूप में उपलब्ध एक उपयोगी दवा हैI इसका उपयोग मुख्य रूप से मौखिक तरीके से किया जाता हैI इस टैबलेट में दवा के मुख्य घटक के रूप में मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट 10 एमजी मौजूद होता हैI भारत में डेवीरी टैबलेट का निर्माण और वितरण टोरेंटस फार्मासुटिकल्स लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI इस दवा को हमेशा ही 30°c  से कम तापमान पर स्टोर करके रखना चाहिएI साथ ही इस दवा को छोटे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए, क्योंकि अक्सर बच्चे दवाईयों को देख कर खाने की कोशिश करते हैंI

Read More:  पेंटोसेक टैबलेट की रासायनिक संरचना I इटोशाइन 90 एमजी टैबलेट की रासायनिक संरचना

Deviry 10 MG Tablet Uses
Deviry 10 MG Tablet Uses

डेवीरी 10 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है-

  • अनियमित मासिक धर्म की समस्या होने पर यह एक उपयोगी दवा हैI
  • गर्भाशय से असामान्य रक्तस्राव होने की स्थिति में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता हैI  
  • असामान्य मासिक धर्म की परेशानी होने पर डॉक्टर्स डेवीरी 10 एमजी टैबलेट की सलाह देते हैंI
  • हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए भी यह एक सहायक दवा हैI
  • एंडोमेट्रियल कैंसर में होने परI
  • एमेनोरिया की समस्या यानी माहवारी ना आने की समस्या के ईलाज मेंI
Deviry 10 MG Tablet Benefits
Deviry 10 MG Tablet Benefits

डेवीरी 10 एमजी टैबलेट में प्रोजेस्टरोन, एक फिमेल हार्मोन मौजूद होता है, जो अंडाशय और मासिक धर्म को सही करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता हैI यह टैबलेट महिलाओं में मासिक धर्म का कारण बनता है, जिन महिलाओं में मेनोपॉज नहीं आया होता हैI लेकिन शरीर में प्राकृतिक प्रोजेस्टेरोन की कमी होने के कारण अगर मासिक धर्म समय से नहीं आ रहा होता है तो अच्छे असर के लिए इस दवा का उपयोग डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिएI साथ ही इस दवा के सेवन के दौरान किसी भी तरह का तनाव लेने से बचना चाहिए, क्योंकि तनाव लेने से इस दवा का असर नहीं होता हैI

डेवीरी 10 एमजी टैबलेट एक कृत्रिम प्रोजेस्टिन है, जो महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन नामक प्राकृतिक फिमेल हार्मोन को दर्शाता हैI यह पीरियड्स आने से पहले गर्भाशय की लाइनिंग की वृद्धि को धीमा करने का काम करता है, जिससे पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग कम होने लगती हैI

Also Read:  बीटाकैप TR 40 कैप्सूल के फायदे I ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट के फायदे

Deviry 10 MG Tablet Side Effects
Deviry 10 MG Tablet Side Effects

वैसे तो डेवीरी 10 एमजी टैबलेट एक सुरक्षित दवा मानी जाती है, लेकिन इसके कारण कुछ लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैंI आमतौर पर इसके साइड इफेक्ट्स के लक्षण ज्यादा गंभीर व नुकसानदायक नहीं होते हैं और ना ही इससे किसी तरह की कोई परेशानी होती है, लेकिन अगर आपमें इसके साइड इफेक्ट्स के कारण ज्यादा परेशानी हो या इसके लक्षण बहुत ज्यादा गंभीर नज़र आने लगे तो जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा लें ताकि समय पर उचित ईलाज हो सकेI  ये कुछ उन संभावित साइड इफेक्ट्स की सूची है जो डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के कारण हो सकते हैं-  

  • सिर में तेज दर्द होना
  • पेट दर्द की शिकायत होना
  • शरीर में कमजोरी महसूस होना
  • चक्कर आना
  • अनियमित माहवारी चक्र
  • घबराहट महसूस होना
  • जोड़ो में दर्द होना
  • वजन तेजी से बढ़ने लगना
  • ब्रेस्ट में दर्द की समस्या होना 
  • साँस लेने में कठिनाई महसूस होना 
  • डिप्रेशन की शिकायत होना
  • चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ व पैरों में सूजन की समस्या होना 
  • उलटी की समस्या होना 
  • बालों का तेजी से झड़ना 
  • खुजली की समस्या होना 
  • नींद आने में परेशानी होना
  • अचानक से मिर्गी का दौरा पड़ना
  • माइग्रेन की समस्या होना
Take Deviry 10 MG Tablet
How to Take Deviry 10 MG Tablet

डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले लेंI साथ ही डॉक्टर ने आपको इस दवा की जो खुराक और अनुपान की अवधि बताई है, उसका सख्ती से पालन करेंI इसमें कभी भी खुद से कोई भी बदलाव करने की कोशिश ना करेंI इसे हमेशा ही पानी के साथ साबुत निगल कर खाएंI इसे कभी भी चबा कर, कुचल कर या तोड़ कर खाने की कोशिश ना करेंI अगर आप इस तरह से डेवीरी 10 एमजी टैबलेट का सेवन करते हैं तो इससे आपको फायदा मिलने के बजाए, आपको इससे नुकसान ही होगा, इसलिए अच्छा यही होगा कि इसका सेवन सही तरके से करेंI डेवीरी 10 एमजी टैबलेट को आप खाने के साथ या खाली पेट, अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं, लेकिन आपके लिए यह ही अच्छा होगा कि आप इसे एक तय समय पर एक तय तरीके से ही लेंI

Read More: रॉक्सिड 150 एमजी टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें I लिब्रियम 10 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें

Deviry 10 MG Tablet Price
Deviry 10 MG Tablet Price

डेवीरी टैबलेट एक सस्ती दवा हैI यह आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध भी हो जाती हैI इस टैबलेट को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से आसानी से खरीद सकते हैंI ऑनलाइन यह दवा आपको थोड़ी सी सस्ते दामों पर मिल जाती हैI अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी एक स्ट्रिप्स 60 रूपए की आती है और इसमें 10 टैबलेट्स होते हैंI जब भी इस टैबलेट को खरीदें तो इसकी एक्सपायरी एक बार अच्छे से जरूर चेक कर लें और हाल ही में निर्माण हुए टैबलेट को खरीदेंI

ये कुछ दवाइयों के नाम है, जो समान संरचना, ताकत और डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन कभी भी इनका इस्तेमाल खुद से ना करें, हमेशा डॉक्टर द्वारा सलाह के बाद ही इनका उपयोग करेंI

  • मेडरोगेस्ट 10 एमजी टैबलेट
  • मेडोलिन 10 एमजी टैबलेट
  • मिप्रेट 10 एमजी टैबलेट
  • डुब 10 एमजी टैबलेट
  • मेडोना 10 एमजी टैबलेट
  • एमपीआ 10 एमजी टैबलेट
  • रेगिवा 10 एमजी टैबलेट
  • मेड्रोनोर्म टैबलेट
  • मेड्रीगेस्ट टैबलेट
  • डीबी 10एमजी टैबलेट

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

अगर डेवीरी 10 एमजी टैबलेट्स की एक खुराक लेना भूल जाए तो क्या करें?

अगर आप गलती से कभी डेवीरी 10 एमजी टैबलेट की एक खुराक लेना भूल जाते हैं तो जितनी जल्दी हो सके अपनी डोज़ लेने की कोशिश करेंI लेकिन अगर आपको थोड़ी देर से याद आता है और तब तक आपके अगली डोज़ का समय हो गया है तो मिस होने वाली डोज को छोड़ देंI कभी भी एक ही समय में दवा के डबल डोज का सेवन ना करेंI

क्या प्रेगनेंसी के दौरान डेवीरी 10 एमजी टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित है? 

जी नहीं, प्रेगनेंसी के दौरान डेवीरी 10 एमजी टैबलेट का सेवन बिलकुल भी ना करेंI अगर आप इसका सेवन करते हैं तो यह आपके लिए असुरक्षित और खतरनाक हो सकता हैI इससे गर्भ में पल रहे शिशु को भी नुकसान हो सकता हैंI

क्या डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के सेवन से दिल से संबंधित रोगों का खतरा बढ़ जाता है?

जी हाँ, डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के सेवन से दिल से संबंधित रोगों का खतरा बढ़ सकता हैI इसलिए इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ताकि आप स्वस्थ रहेंI जब आप इस दवा का सेवन करें तो दवा के कोर्स के दौरान अपने कार्डिएक फंक्शन पर भी नज़र रखेंI

अगर गलती से डेवीरी 10 एमजी टैबलेट का ओवरडोज हो जाए तो क्या करना चाहिए?

सबसे पहले तो आपको डॉक्टर निर्धारित की गयी खुराक का सख्ती से पालन करना चाहिएI लेकिन अगर किसी कारण से आप डेवीरी 10 एमजी टैबलेट का ओवरडोज यानी कि अधिक मात्रा  में सेवन कर लेते हैं तो इसकी वजह से आपको भ्रम, मतली, दस्त, सिरदर्द जैसे कई सारे दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएँI

क्या डेवीरी 10 एमजी टैबलेट के सेवन के बाद मासिक धर्म में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो जाती है? 

जी हाँ, डेवीरी 10 एमजी टैबलेट आपके मासिक धर्म चक्र यानी पीरियड साइकिल को प्रभावित कर सकती हैI इसलिए इस दवा के सेवन से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें और अपने स्वास्थ्य पर भी नज़र रखेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...