वोवेरान एसआर 100 टैबलेट (Voveran SR 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Voveran SR 100 Tablet

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

 वोवेरान एसआर 100 टैबलेट एक दर्द निवारक टैबलेट है, जिसका प्रयोग दर्द और सूजन की परेशानी को कम करने के लिए होता है।

Voveran SR 100 Tablet: वोवेरान एसआर 100 टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है, जिसका प्रयोग अर्थराइटिस, मस्कुलोस्केलेटल में चोटों, ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में होने वाले दर्द, सूजन, लालिमा इत्यादि की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। यह दवा डॉक्टर की सलाह पर ली जाने वाली दवा है। कुछ स्थितियों में इस दवा का सेवन करने से नुकसान होने की संभावना होती है। ऐसे में आपको इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सही परामर्श लेने की जरूरत होती है। आइए विस्तार से जानते हैं वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट में मुख्य घटक के रूप में डिक्लोफेनाक होता है, जो एक तरह का नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स के ग्रुप से संबंधित होता है। इस ड्रग का प्रयोग मुख्य रूप से तनाव, चोट, मोच जैसी स्थितियों को कम करने के लिए होता है। 

Voveran SR 100 Tablet
Voveran SR 100

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का उपयोग कई तरह की स्वास्थ्य स्थितियों को सुधारने के लिए किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का प्रयोग क्या है?

माइग्रेन अटैक में है उपयोगी : वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का प्रयोग माइग्रेन अटैक के दौरान दिखने वाले लक्षणों को कम करने के लिए किया जा सकता है। यह सिरदर्द से लेकर हार्ट बीट बढ़ने की परेशानी को कम कर सकता है। 

फ्रैक्चर : किसी भी तरह के फ्रैक्चर होने पर डॉक्टर आपको वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह पर इस टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।

फ्रोजन शोल्डर का करे इलाज : फ्रोजन शोल्डर की वजह से कंधे में होने वाले दर्द, सूजन और अकड़न के लक्षणों को कम करने में वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का प्रयोग किया जाता है। यह काफी उपयोगी और प्रभावी दवाओं में से एक है।

Also Read : टेलेकास्ट-एल टैबलेट के उपयोग | एटिवान 2 एमजी टैबलेट के उपयोग

डिस्लोकेशन और टेंडन : वोवेरान एसआर 100 टैबलेट इस स्थिति में काफी ज्यादा फायदेमंद दवाओं में से एक होती है। यह डिस्लोकेशन और टेंडन का प्रभावी ढंग से इलाज कर सकता है। हालांकि, इसका प्रयोग नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

सूजन और दर्द से आराम : शरीर में होने वाली सूजन और दर्द की परेशानी को कम करने के लिए वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि बिना डॉक्टरी सलाह के इस टैबलेट का प्रयोग न करें। इससे नुकसान होने की संभावना होती है।

Swelling in Body
Swelling in Body

शरीर में होने वाले दर्द और सूजन जैसी स्थितियों में वोवेरान एसआर 100 टैबलेट काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाली दवा है। आइए विस्तार से जानते हैं वोवेरान एसआर 100 टैबलेट के फायदे –

दर्द से दिलाए राहत : वोवेरान एसआर 100 टैबलेट नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) नामक दवाओं का एक ग्रुप है, जो शरीर में होने वाली दर्द और सूजन की स्थिति से राहत दिला सकता है। यह दवा दर्द में आराम दिलाने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाली दवा है।

सूजन करे कम : : वोवेरान एसआर 100 टैबलेट जोड़ों और मांसपेशियों में होने वाली दर्द की परेशानी को दूर करने में फायदेमंद होने वाली दवाओं में से एक है। यह दवा दर्द और सूजन से कुछ समय के लिए राहत दिला सकती है। 

Swelling
Swelling

अर्थराइटिस : वोवेरान एसआर 100 टैबलेट रुमेटीइड गठिया और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। अगर आप आर्थराइटिस की वजह से दर्द से जूझ रहे हैं, तो इस दवा का सेवन कर सकते हैं। यह काफी प्रभावी टैबलेट हो सकता है।

माइग्रेन अटैक : माइग्रेन के मरीजों के लिए भी वोवेरान एसआर 100 टैबलेट काफी ज्यादा प्रभावी दवा है। इससे माइग्रेन में होने वाले दर्द, सेंसेशन जैसी परेशानी को कम किया जा सकता है। डॉक्टर की सलाह पर आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।

Migraine
Migraine

मोच से दिलाए आराम : मोच लगने की वजह से होने वाले दर्द और सूजन की परेशानी को कम करने के लिए डॉक्टर आपको वोवेरान एसआर 100 टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। यह दर्द और सूजन को काफी हद तक कम कर सकता है।

घुटनों का दर्द : घुटनों और ज्वाइंट्स के अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द को कम करने के लिए कुछ डॉक्टर आपको वोवेरान एसआर 100 टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं।

Also Read : हेट्राजन 100 एमजी टैबलेट के फायदे | एल्डीजेसिक पी टैबलेट के फायदे

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करने से इससे नुकसान होने की संभावना कम होती है। कुछ लोग जो दवा लेने के आदी नहीं होते हैं, उन्हें कुछ परेशानी हो सकती है। ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं होती है, कुछ समय बाद इसके लक्षणों में सुधार हो सकता है। हालांकि, अगर आपकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क की जरूरत होती है। आइए जानते हैं वोवेरान एसआर 100 टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या हैं?

  • एडेमा या सूजन की परेशानी होना
  • जी मिचलाना
  • सिरदर्द की परेशानी होना
  • चक्कर आना
  • उल्टी और मतली जैसा महसूस होना
  • खुजली की परेशानी
  • पेट फूलना
  • अपच
  • हाथ-पांव में दर्द होना, इत्यादि।
Vomiting
Vomiting
  • वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श लेना न भूलें। ताकि अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो, तो डॉक्टर सही इलाज कर सके।
  • इस टैबलेट को एक गिलास पानी के साथ निगलकर लेना चाहिए। 
  • ध्यान रखें कि कभी भी टैबलेट को चबाएं या क्रश करके न लें। 
  • आपकी उम्र, शरीर का वजन और बीमारी के आधार पर दवा की डोज निर्धारित करता है, ऐसे में सही मात्रा में ही इसका डोज लें। 
  • ध्यान रखें कि कभी भी एक्सपायरी डेट की दवा का सेवन न करें। इससे काफी गंभीर स्थिति होने का खतरा रहता है।
  • बच्चों और जानवरों की पहुंच से वोवेरान एसआर 100 टैबलेट को दूर रखें। ताकि वे गलती से भी इसका सेवन न कर सकें।
  • हार्ट रोगी, किडनी के मरीज, बुजुर्ग व्यक्ति इस दवा को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से विचार जरूर करें।
  • एस्प्रिन दवा के साथ इस दवा का सेवन न करें।

वोवेरेन एसआर 100 टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 216.25 रुयये हैं। हालांकि, ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं, ऐसे में सही कीमज जानने के लिए आपको अपने मेडिकल स्टोर पर विजिट करने की आवश्यकता है।

Also Read : पैकिटेन टैबलेट की कीमत | नाइस टैबलेट की कीमत 

किसी भी दवा का विकल्प के रूप में इस्तेमाल या फिर सेवन करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें। ताकि अगर इन दवाओं से आपको किसी तरह की परेशानी हो, तो अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह ले सकें। आइए जानते हैं वोवेरान एसआर 100 टैबलेट के विकल्प क्या हैंं?

  • रेक्टिन 100 एसआर टैबलेट
  • Dicamol 100 SR Tablet
  • एनएसी एसआर 100 टैबलेट
  • डायनापर एसआर 100 टैबलेट, इत्यादि।

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श लेना न भूलें। इस दवा को लेने के दौरान आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत होती है, जैसे-

  • इस टैबलेट को हमेशा दूध के साथ या फिर खाना खाने के दौरान ही लें। इससे पाचन से जुड़ी परेशानी का खतरा कम होता है।
  • चक्कर या फिर बेहोशी जैसा महसूस होने पर अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लेंष
  • शराब के साथ कभी भी इस दवा को न लें। अगर आप शराब का सेवन कर रहे हैं, तो इसे तुरंत बंद कर दें।
  • स्ट्रोक या फिर किसी भी तरह की हार्ट डिजीज से जूझ रहे मरीजों को इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है।
  • किडनी, लिवर या फिर हार्ट से जुड़ी परेशानी होने पर बिना डॉक्टरी सलाह के इस टैबलेट का सेवन न करें।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट क्या एक दर्द निवारक दवा है?

जी हां, यह टैबलेट एनाल्जेसिक गुणों के साथ एक दर्दनिवारक टैबलेट है। इसमें NSAIDs (नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स) पाया जाता है, जो दर्द को कम कर सकता है। 

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट कब लेना चाहिए?

मोच, दर्द, सूजन या फिर अन्य दर्द और सूजन की स्थिति पर डॉक्टर की सलाह पर लेना चाहिए। इसे खाना खाने के साथ लेने की सलाह दी जाती है। 

क्या वोवेरान एसआर 100 टैबलेट लेने के बाद नींद आती है?

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट लेने के बाद कुछ लोगों को उनींदापन और चक्कर जैसे लक्षण दिख सकते हैं। हालांकि, मरीजों के यह लक्षण काफी आम हैं। इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं होती है।

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट को काम करने में कितना समय लगता है?

इस टैबलेट का असर 1 घंटे के अंदर दिखने लगता है। कभी-कभी कुछ मरीजों में इसका असर देरी से हो सकता है। 

वोवेरान एसआर 100 टैबलेट का ओवरडोज़ लेने पर क्या करें?

अगर आपने इस दवा को अधिक मात्रा में ले लिया है, तो ऐसी स्थिति में फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें। ताकि आपका इलाज समय पर शुरू किया जा सके।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...