Pacitane Tablet: पैकिटेन टैबलेट का उपयोग पार्किंसंस रोग के लिए अन्य दवाओं के साथ किया जाता है l यह एक एंटीकोलिनर्जिक मेडिसिन है l यह ब्रेन में एक केमिकल मैसेंजर (एसिटाइलकोलाइन ) की एक्टिविटी को कम करके काम करती है जिससे मांसपेशियों पर नियंत्रण इंप्रूव होता है और पार्किंसंस डिजीज में स्टिफ नेस कम होती है l पैकिटेन टैबलेट कुछ अन्य दवाओं के कारण होने वाले मूवमेंट डिसऑर्डर ( बेचैनी, मांसपेशियों में ऐंठन ) को भी इंप्रूव करता है l
पैकिटेन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Pacitane Tablet composition in Hindi
ट्राइहेक्सीफेनिडिल ( 2 मि. ग्रा. )
Also Read : सिप्काल टैबलेट रासायनिक संरचना | लिब्रियम टैबलेट रासायनिक संरचना
पैकिटेन टैबलेट के उपयोग – Pacitane Tablet uses in Hindi
• पार्किंसंस डिजीज के इलाज में उपयोगी
• दवा से इंड्यूस होने वाली असामान्य गतिविधियों के उपचार में उपयोगी
पैकिटेन टैबलेट के फायदे – Pacitane Tablet benefits in Hindi
• पार्किंसंस डिजीज के इलाज में उपयोगी
पार्किंसंस डिजीज सेंट्रल नर्वस सिस्टम का एक डिसऑर्डर है l इस बीमारी में मांसपेशियां स्टिफ हो जाती हैं जिससे खड़े होने और चलने में दिक्कत होती है l इस बिमारी में झटके लगना जैसी समस्या हो जाती है और बैलेंस कम होने लगता है l पैकिटेन टैबलेट पार्किंसंस डिजीज के सिम्पटम्स का इलाज करने और उससे राहत दिलाने में मदद करती है l यह स्टिफ मांसपेशियों को रिलैक्स करने और बैलेंस को बनाये रखने और मूवमेंट को आसान बनाने में भी मदद करती है l पैकिटेन टैबलेट का उपयोग एंटीसाइकोटिक दवाओं के कारण होने वाली असामान्य गतिविधियों जैसे साइड इफेक्ट्स के इलाज के लिए भी किया जाता है l
इस दवा को डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना बंद नहीं करना चाहिए क्युकी ऐसा करने से इस रोग के लक्षण वापस आ सकते हैं l दवा को लेते रहने से आप अपनी डेली एक्टिविटीज को अधिक आसानी के साथ कर पाते हैं और एक एक्टिव और क्वालिटी लाइफ जी पाते हैं l
• दवा से इंड्यूस होने वाली असामान्य गतिविधियों के उपचार में उपयोगी
पैकिटेन टैबलेट का उपयोग एंटीसाइकोटिक दवाओं के कारण होने वाली असामान्य गतिविधियों जैसे साइड इफेक्ट्स के इलाज के लिए भी किया जाता है l यह बॉडी के नॉर्मल पोस्चर को बनाए रखने के साथ-साथ शरीर की मांसपेशियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में भी मदद करती है l इससे आपको सामान्य जीवन जीने में और अपनी डेली एक्टिविटीज को करने की क्षमता में सुधार मिलता है l
Also Read : प्रेगालिन कैप्सूल के फायदे | मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के फायदे
पैकिटेन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Pacitane Tablet side effects in Hindi
मतली, उल्टी, धुंधली दृष्टि, कब्ज आदि पैकिटेन टैबलेट के कुछ कॉमन साइड इफ़ेक्ट हैं l इस टैबलेट को लेने से नींद आना और चक्कर आने जैसी समस्या भी हो सकती है इसलिए अगर आपको भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो गाड़ी चलाने व किसी भी ऐसे कार्य को करने से बचे जिसमें मेंटल फोकस की आवश्यकता होती है l इस दवा का उपयोग करते समय ड्राई माउथ की प्रॉब्लम भी कॉमन है इसलिए अपनी ओरल हाइजीन मेंटेन करें और पानी का सेवन बढ़ाएं l क्योंकि इस दवा को लेने से आंखों में ड्राईनेस हो सकती है इसलिए कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचें l यदि आपको ग्लूकोमा की शिकायत है या यूरिन पास करने में दिक्कत है तो अपने डॉक्टर को सूचित करना आवश्यक है l
पैकिटेन टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Pacitane tablet in Hindi
पैकिटेन टैबलेट को खाली पेट हर दिन एक ही समय पर लिया जाना चाहिए क्योंकि इससे शरीर में दवा के स्तर को लगातार बनाए रखने में मदद मिलती है l दवा को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और ड्यूरेशन के अनुसार लें और यदि आप कोई डोज़ लेना भूल गए हैं तो जैसे ही आपको याद आए, इसे ले लें l दवा की कोई भी डोज़ को स्किप ना करें और बेहतर महसूस होने के बावजूद भी ट्रीटमेंट का कोर्स पूरा करें l डॉक्टर से बात किए बिना इस दवा को अचानक बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे सिम्पटम्स बिगड़ सकते हैं l
अगर आपको हार्ट प्रॉब्लम, लिवर या किडनी प्रॉब्लम, यूरिन पास करने में कोई दिक्कत हो तो पैकिटेन टैबलेट का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें l क्योंकि यह टैबलेट आपके द्वारा उपयोग की जा रही कुछ अन्य दवाइयों को भी प्रभावित कर सकती है या उनसे प्रभावित हो सकती है इसलिए अपने डॉक्टर को अपने द्वारा ली जाने वाली सभी दवाइयां के बारे में सही जानकारी दें l स्तनपान कराने वाली या फिर गर्भवती महिलाओं को भी इस दवा का उपयोग डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही करना चाहिए l
पैकिटेन टैबलेट की कीमत – Pacitane Tablet price
पैकिटेन टैबलेट की एक स्ट्रिप में 30 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 39 रुपए है l यह फाइजर लिमिटेड द्वारा निर्मित है l
Read More: एंटरोक्विनॉल की कीमत I कारवोल प्लस की कीमत
पैकिटेन टैबलेट के विकल्प – Pacitane Tablet substitute in Hindi
इस दवा का कोई अन्य विकल्प नही है l
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
क्या मैं पैकिटेन टैबलेट को भोजन के साथ ले सकता हूँ?
मुझे पैकिटेन टैबलेट कितने समय तक लेने की आवश्यकता है?
अगर मैं पैकिटेन टैबलेट अचानक लेना बंद कर दूं तो क्या होगा?
क्या पैकिटेन टैबलेट से नींद आती है?
हां, कुछ कंडीशंस में इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से ज्यादा नींद आने जैसी समस्या हो सकती है। कुछ पेशेंट्स को सोने में भी कठिनाई का अनुभव हो सकता है। अगर आप भी ऐसा महसूस करते हैं या दृष्टि में धुंधलापन, चक्कर आना, हल्की मतली आदि फील करते हैं तो ड्राइविंग करने और हैवी मशीन चलाने से बचें l
क्या पैकिटेन टैबलेट से वजन बढ़ता है?
हां, पैकिटेन टैबलेट के कारण वजन बढ़ सकता है l अगर आप भी ऐसा महसूस करते हैं तो नियमित व्यायाम करें और स्वस्थ और पौष्टिक आहार लें।
