Kidney Health: शरीर में खून को फिल्टर करने से लेकर शरीर में पानी और यूरिन बनाने तक का काम किडनी का होता है। किडनी शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है। ऐसे में इसे हेल्दी रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो किडनी को डैमेज करने का काम करती हैं। जिनके बारे में हमें पता तक नहीं होता। आइए जानें ऐसी ही चीजों के बारे में-
बहुत अधिक प्रोटीन
In some people, too much salt can raise blood pressure and speed up kidney damage. What to know: https://t.co/pxMafmy2eu pic.twitter.com/hCmiEEAhXX
— WebMD (@WebMD) September 7, 2023
स्वस्थ आहार के लिए प्रोटीन आवश्यक है। लेकिन अगर आपकी किडनी सामान्य रूप से काम नहीं करती है, तो इसका बहुत अधिक सेवन किडनी पर नकारात्मक असर डाल सकता है।
नमक
कुछ लोगों में, बहुत अधिक नमक रक्तचाप बढ़ा सकता है और किडनी डैमेज को तेज कर सकता है। इससे किडनी की पथरी भी हो सकती है, जिससे मतली, गंभीर दर्द और पेशाब करने में परेशानी हो सकती है।
स्मोकिंग

यह न केवल उच्च रक्तचाप और टाइप 2 मधुमेह को खराब कर सकता है, बल्कि किडनी से जुड़े रोगों को भी बढ़ा सकता है। यह किडनी में रक्त के प्रवाह को भी धीमा कर देता है और उन लोगों में किडनी की समस्या पैदा कर सकता है जिन्हें पहले से ही किडनी की बीमारी है।
शराब
लंबे समय तक शराब पीने वालों में क्रोनिक किडनी रोग का खतरा बढ़ सकता है। ये आपकी किडनी पर काफी ज्यादा नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
सोडा
यदि आप एक दिन में दो या अधिक बार सोडा पीते हैं, तो आपको गुर्दे की बीमारी होने की अधिक संभावना हो सकती है। एक अध्ययन में, डाइट सोडा पीने वाली महिलाओं की किडनी अन्य महिलाओं की तुलना में 20 वर्षों के बाद 30% कम अच्छी तरह से काम करती थी।
यह भी देखें-40 की उम्र के बाद भूल से भी न करें ये 5 काम, वरना हड्डियों को हो जाएगा भारी नुकसान
डिहाइड्रेशन

आपकी किडनी को ठीक से काम करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन किडनी डैमेज का कारण बनता है।