पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग से हो रही है परेशान, तो ये जूस है आपके लिए मददगार: Heavy Menstrual Bleeding
Heavy Menstrual Bleeding

पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग में जूस है अमृत

अगर आपके साथ भी पीरियड्स में इस तरह की समस्या हो रही है तो आप भी हैवी ब्लीडिंग से जूझ रही है।

Heavy Menstrual Bleeding: पीरियड्स महिलाओं में हर महीने होने वाली प्राक्रतिक प्रक्रिया है। पीरियड्स को लेकर महिलाएं में कई तरह की समस्या होती है लेकिन अगर आप पीरियड्स में हर महीने हैवी ब्लीडिंग की समस्या से जूझ रहे है तो ये एक काफी गंभीर समस्या है। हैवी ब्लीडिंग की वजह से महिलाओं को न सिर्फ बेजोड़ दर्द सहना पड़ता है बल्कि इसकी वजह से कई बार महिलाएं एनीमिया का भी शिकार हो जाती हैं।

पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग की समस्या महिलाओं में तब देखी जाती है जब केवल 1 या 2 घंटे के अंतराल में ही महिला को पेड बदलने की जरूरत पड़ जाती है या फिर महिलाओं में पीरियड्स एक हफ्ते से ज्यादा समय टक रहते है। पीरियड्स में इस तरह की समस्या हो रही है, तो हैवी ब्लीडिंग से जूझ रही है। इस हैवी ब्लीडिंग को कंट्रोल करने के लिए घर में बने इन जूस का इस्तेमाल कर राहत पा सकती हैं।

दालचीनी की चाय

Heavy Menstrual Bleeding
cinnamon juice in heavy bleeding

हैवी ब्लीडिंग से जूझ रही है तो आपको एक कप पानी में दालचीनी की स्टिक को अच्छे से उबाल लेना है और गर्म-गर्म इसका सेवन करना है। दालचीनी से बनी इस चाय का दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने से आपको हैवी ब्लीडिंग के साथ-साथ पीरियड्स में होने वाले दर्द से भी राहत मिलेगी।

अदरक का जूस

Ginger juice
Heavy Menstrual Bleeding-Ginger juice in heavy bleeding

इस उपाय के लिए कुछ मिनट तक आपको अदरक को अच्छे से कूटकर पानी में उबाल लेना है। खाने के बाद इस अदरक के जूस का सेवन करें हैवी ब्लीडिंग से आपको राहत मिलेगी।

धनिया का जूस

Coriander Juice in heavy bleeding in periods
Coriander Juice in heavy bleeding in periods

हैवी ब्लीडिंग है, तो आधे लिटर पानी में 6 ग्राम धनिया के बीज को उबालकर उसका जूस बना लें। इस जूस को दिन में 2 से 3 बार सेवन करें।

हल्दी जूस

turmeric juice in heavy bleeding
Heavy Menstrual Bleeding-turmeric juice in heavy bleeding

हैवी ब्लीडिंग से परेशान रहती है, तो पीरियड्स शुरू होने के 5 दिन पहले से ही एक गिलास गर्म पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर सुबह शाम पीना शुरू कर दें। ऐसा करने से पहले समय में ही फर्क देखने को मिलेगा।

पीरियड्स की समस्या में क्या खाएं

foods taking in heavy bleeding in periods
Heavy Menstrual Bleeding-foods taking in heavy bleeding in periods

पीरियड्स में कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है तो ऊपर बताएं हुए जूसों के साथ साथ अपने डाइट में इन चीजों का भी सेवन करना शुरू कर दें। जो पीरियड्स को आसान बनाते है और आपको होने वाली परेशानी को भी दूर करने में मदद करते है।

  • ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियों को खाएं, जिससे पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग से हुई खून की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • शरीर में आयरन की मात्रा को संतुलन में करने के लिए ज्यादा से ज्यादा विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करें।
  • शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए तरबूज, खीरा जैसे हाई हाइड्रेटेड वाले फल का सेवन करें।
  • मैग्नीसियम की कमी को पूरा करने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करें जो स्वाद के साथ साथ आपके मूड स्विंग को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  • अगर आप भी पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग से जूझ रहें है तो उपर बताये हुए जूस के साथ साथ इन फलों का भी सेवन करें।