क्या ग्रीन टी पीने से सच में घट सकता है आपका वजन?: Green Tea for Weight Loss
Green Tea for Weight Loss

वजन घटाने के लिए ग्रीन टी पीना चाहिए?

ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए हेल्दी होता है, लेकिन क्या यह सच में आपके वजन को कंट्रोल कर सकता है?

Green Tea for Weight Loss: वजन घटाने की जब भी कोई बात करता है, तो सबसे पहले लोग ग्रीन टी पीने की सलाह दे देते हैं। कई लोग वजन को घटाने के लिए दिन में 10-15 कप ग्रीन टी पी जाते हैं, लेकिन क्या सच में ग्रीन टी आपके शरीर का वजन कम करता है? इस बारे में आपने कभी विचार किया है? ग्रीन टी आपके स्वास्थ्य के लिए किस तरह हेल्दी होती है, इस बारे में जानने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो एक बार विचार जरूर करें। हम इस लेख में ग्रीन टी से जुड़े कुछ अहम बातें बताएंगे। आइए जानते हैं क्या ग्रीन टी से वजन कम होता है?

क्या ग्रीन टी मोटापा कम कर सकती है?

ग्रीन टी में एक कैटेचिन (Catechin) नामक फ्लवोनॉइड होता है। यह तत्व आपके शरीर में मौजूद अतिरिक्त कैलोरी को बर्न करने में मददगार साबित होती है। कैटेचिन (Catechin) को एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (EGCG) भी कहा जाता है, आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है। इसके अलावा ग्रीन टी में मौजूद कैफीन की मदद से शरीर की कैलोरी बर्न होती है। सिर्फ ग्रीन टी पीने से आपके शरीर का वजन कम नहीं होता है। डाइट और एक्सरसाइज़ पर ध्यान देने की जरूरत होती है।

आप सिर्फ ग्रीन टी पीकर वजन घटाने का सोच रहे हैं, तो यह विचार पर पानी फेर सकता है। इसलिए वजन को कम करने के लिए अपने शरीर को थोड़ा कष्ट दीजिए और सुबह करीब 30 से 40 मिनट तक एक्सरसाइज़ करें। इससे आपका वजन तेजी से बर्न होगा।

वजन घटाने में ग्रीन टी के क्या फायदे हैं?

Green Tea for Weight Loss
Weight Loss Tips

फैट को करती है बर्न

ग्रीन टी में कैफी और एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (EGCG) पाया जाता है, जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा दे सकती है। ऐसे में अगर आप एक्सरसाइज के साथ-साथ ग्रीन टी की सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर का फैट तेजी से बर्न होता है। मुख्य रूप से मदद से पेट की चर्बी प्रभावी रूप से कम होती है। साथ ही यह आपके समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।

Green Tea Helps to Burn Fat
Green Tea Helps to Burn Fat

ब्लड शुगर करता है कंट्रोल

ग्रीन टी की मदद से आप अपने पेट की चर्बी को घटा सकते हैं, जिससे आपकी कोशिकाओं और टिश्यू की इंसुलिन संवेदनशीलता (insulin sensitivity) में सुधार आता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में प्रभावी साबित हो सकती है। वहीं, अगर आपके शरीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे तो आपकी बार-बार खाने की क्रेविंग्स कम होती है, जो आपके वजन को कम करता है। क्योंकि इससे कैलोरी इनटेक कम किया जा सकता है। वहीं, वजन घटाने के लिए कैसे पिएं ग्रीन टी?

शरीर के बढ़ते वजन को अगर आप कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो सही तरीके से ग्रीन टी का सेवन करें। ताकि आपके शरीर को इसका संपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त हो सके।

ग्रीन टी बनाने के लिए 1 या फिर 2 कप पानी उबाल लें। इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच (2 ग्राम) ग्रीन टी या फिर ग्रीन टी का बैग डालें। अब इसमें करीब 3 से 4 मिनट तक इन पत्तियों को डुबोकर थोड़ देँ। इसके बाद इससे पत्तियां या फिर ग्रीन टी बैग हटा लें। अब आप इसमें अपना पंसदीदा फ्लेवर जैसे- नींबू, अदरक, पुदीना इत्यादि को मिक्स करके पिएं। इससे आपका वजन तेजी से कम होगा।

insulin sensitivity
insulin sensitivity

ग्रीन टी आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाने में मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि शरीर के वजन को कंट्रोल करने के लिए न सिर्फ ग्रीन टी का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है, बल्कि ग्रीन टी के साथ-साथ एक्सरसाइज़ की भी जरूरत होती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment