Fitness Tips
Fitness Tips

Fitness Tips: रोजाना आप जितना ज्यादा मूव करेंगे, खुद को उतना ही फिट रख पाने में मदद मिलेगी। रोजाना ज्यादा मूव करने के तरीके बहुत आसान हैं। आज इस आर्टिकल में हम फरीदाबाद स्थित इक्विलिबिरियम प्रो जिम के फिटनेस एक्सपर्ट और स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट हिमांशु कौशिक से जानते हैं रोजाना ज्यादा मूव करने के 10 तरीके। 

सीढ़ियों का इस्तेमाल

Use of stairs

यदि आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करेंगे, तो अपनी रोजाना की जिंदगी में यह आपकी हार्ट बीट  को बढ़ाने में मदद करता है। यही नहीं, इसकी वजह से आपका बैलेंस और आपके लोअर लिंब्स की क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होती है। 

वॉकिंग मीटिंग

Fitness Tips
Walking burns calories

यदि आप घर से ही काम कर रहे हैं और वर्चुअल मीटिंग में व्यस्त रहते हैं, तो आप अपनी कॉल के दौरान चलना शुरू कर सकते हैं। सिर्फ मीटिंग ही क्यों, किसी अन्य कॉल में भी आप टॉकिंग के साथ वॉकिंग कर सकते हैं। एक रिसर्च के अनुसार, वॉकिंग से क्रिएटिविटी भी बढ़ती है और कैलोरी भी बर्न होती हैं। 

लंज 

Lunge

यदि आप किसी ऐसे काम से बाहर गए हैं, जहां आपको इंतजार करना पड़ रहा है तो आप वॉकिंग लंजेस कर सकते हैं। एक बार में आप 10 से 20 लंज आराम से कर सकते हैं। इससे आपके दोनों पैर मजबूत होंगे और यह फिट रहने का एक बढ़िया तरीका भी है।  

कार पार्किंग

Car Parking

अगर आप घर से शॉपिंग के लिए बाहर निकले हैं या फिर किसी और काम से, तो जानबूझकर अपनी कार को थोड़ी दूर पार्क कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको अपनी डेस्टिनेशन तक चल कर जाना पड़ेगा। इससे आपके दिन भर के स्टेप्स काउंट में बढ़ोतरी होगी और आपकी वॉकिंग भी हो जाएगी। 

पेट्स वॉकिंग

Walking with pets

यदि आप एक डॉग लवर हैं, तो यह अपने आप को फिट रखने का एक अच्छा तरीका भी साबित हो सकता है। आप अपने डॉग को रोज घुमाने के बहाने अपने स्टेप्स काउंट को बढ़ा सकते हैं। 

डांस पार्टी

Fitness Tips
Dance Party

आप अपने घर के फर्नीचर को साइड करके डांस कर सकते हैं। यह काम आप खाना बनाते समय, कपड़े समेटते समय या घर की सफाई करते समय कभी भी कर सकते हैं। कैलोरी को बर्न करने के लिए डांस एक बेहतरीन तरीका है।  

स्पोर्ट्स 

Sports

अगर आप किसी भी स्पोर्ट्स के शौकीन हैं, जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन या फिर कोई भी आउटडोर स्पोर्ट्स, तो इसे फिर से खेलना शुरू कर दें। इस तरह स्पोर्ट्स के जरिए आप अपने बच्चों के साथ भी कनेक्टेड महसूस करेंगे और खुद को फिट रख पाएंगे। 

स्ट्रेचिंग 

Stretching

स्ट्रेचिंग तो आप दिन के किसी भी समय आसानी से कर सकते हैं। फिर चाहे आप काम कर रहे हों, टीवी देख रहे हों, सुबह तुरंत उठे हों, स्ट्रेचिंग करने से आपकी मांसपेशियां रिलैक्स रहती हैं और आपको इंजरीज भी कम होती हैं। 

खड़े रहना

Fitness tips
Standing Position

माना कि आपको बैठने से रिलैक्स महसूस होता है लेकिन यदि आप बैठने की जगह खड़ा रहना शुरू कर दें, तो आप ज्यादा से ज्यादा कैलोरी को बर्न कर पाएंगे। खड़े रहकर आपको अपने शरीर को वॉर्म अप करने का भी मौका मिलता है। 

वर्कआउट

Fitness Tips
Workout

वर्कआउट और योग, ये दो चीजें आपको फिट रखने में मदद करती हैं। इससे आपका दिल हड्डियां, फेफड़े और मांसपेशियां सभी स्वस्थ रहते हैं। 

Leave a comment