keep your brain young and sharp

बढ़ती उम्र के साथ दिमाग को ऐसे रखें जवां और तेज

यह बेहद जरूरी है कि बढ़ती उम्र के साथ दिमाग को जवां और तेज बनाने के लिए कुछ अच्छी आदतें समय से अपनाई जाएI

Habits for Brain Health: बढ़ती उम्र का असर केवल त्वचा पर ही दिखाई नहीं देता है, बल्कि इसका असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता हैI हम जैसे-जैसे बड़े होते हैं हमारे शरीर के सभी अंगों की तरह हमारे दिमाग की उम्र भी बढ़ती जाती है और जब हम 30 साल के होते हैं, तब तक हमारा दिमाग सिकुड़ने लगता हैI यह प्रक्रिया 60 के उम्र तक आते-आते और भी ज्यादा तेज हो जाती हैI जैसे-जैसे हमारे दिमाग का वॉल्युम कम होता है, हमारी संज्ञानात्मक क्षमता भी प्रभावित होती है और हमें चीजों को याद रखने, फोकस करने और मल्टी टास्किंग काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैI इसलिए यह बेहद जरूरी है कि बढ़ती उम्र के साथ दिमाग को भी जवां और तेज बनाने के लिए कुछ अच्छी आदतें समय से अपनाई जाएI

Also read: दिमाग तेज करना है, तो रोजाना करें ये 5 तरह के योगासन

Learn to play musical instruments

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट यानी संगीत के उपकरण, जब भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट  सीखने की बात आती है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यह सवाल ही आता है कि अब इस उम्र में क्या करेंगे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीख कर, यह सब तो बचपन में सीखने से फायदा होता हैI आपको यह बात शायद नहीं पता होगी लेकिन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखने से दिमाग तेज होता है और एकाग्रता बढ़ती हैI म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से दिमागी क्षमता का विकास होता है और इंसान जीवन के हर क्षेत्र में स्मार्ट तरीके से सोचना शुरू कर देता हैI इसलिए आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर क्यों ना हों, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखने की कोशिश जरूर करेंI

Start the day with herbal tea

किचन में रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं, जिनसे दिन की शुरुआत करने से दिमाग तेज व जवां होता हैI आयुर्वेदिक विशेषज्ञ भी हमेशा हर्बल चाय पीने की सलाह देते हैंI हर्बल चाय हमारे दिमाग को हाइड्रेट करती है और हमारी मानसिक शक्ति व याददाश्त को बढ़ाने का काम करती हैं, जिसकी वजह से हम चीजों को भूलते नहीं हैंI

Play brain games for mental exercise

शरीर के साथ-साथ दिमाग की एक्सरसाइज करना भी बहुत जरूरी होता है, तभी दिमाग तेज होता हैI इसके लिए आपको हमेशा ब्रेन गेम्स जैसे सुडोकू, पज़ल्स, क्रॉस वर्ड, चेस इत्यादि गेम्स खेलते रहना चाहिएI 

Try to get good sleep

आप खुद सोच कर देखिए कि अगर एक दिन आपको अच्छी नींद नहीं आती है तो आपके सिर में कितना दर्द होता है और आप कितना बैचेन महसूस करते हैंI ठीक इसी दिमाग अगर दिमाग को आराम नहीं दिया जाएगा, तो कितनी तरह की परेशानियाँ हो सकती है, इसलिए 8 घंटे की अच्छी नींद लेने की कोशिश करेंI

Meet people and be social

अगर आप चाहती हैं कि आपका दिमाग जवां रहे, तो आप खुद को एक कमरे में बंद रखने के बजाए घर से बाहर निकलें और लोगों से मिलना शुरू करें, उनके साथ समय बिताएंI साथ ही उनके साथ जब मिलें तो कुछ न कुछ ज्ञान की बात जरूर करें ताकि आपका दिमाग एक्टिव रहे और आप कुछ नया सीख सकेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...