डायबिटीज़ में नाश्ते पर दें खास ध्यान

डायबिटीज के मरीज सुबह के नाश्ते को लेकर चिंतित रहते हैं। कई बार सुबह के नाश्ते में गलत चीजें खा लेने पर अचानक ब्लड शुगर बढ़ जाती है, इसलिए डायबिटीज के दौरान ब्रेकफास्ट में ऐसी चीज़ें लेनी चाहिए जिससे शुगर लेवल कंट्रोल रहे।

Diabetic Friendly Breakfast: डायबिटीज़ को लाइफस्टाइल डिसीज़ कहा जाता हैं, इसलिए इसको कंट्रोल करने के लिए हमें अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करना पड़ेंगे। हर दिन कम से 30 से 45 मिनट की एक्सरसाइज़ के साथ ही आपको अपनी डाइट में कुछ ख़ास चीज़ों को शामिल करना पड़ेगा। खासतौर पर सुबह के नाश्ते में क्योंकि अक्सर डायबिटीज़ के मरीज सुबह के ब्लड शुगर और नाश्ते को लेकर चिंतित रहते हैं। कई बार सुबह के नाश्ते में गलत चीजें खा लेने पर अचानक ब्लड शुगर बढ़ने से समस्या हो जाती है, इसलिए डायबिटीज़ में ब्रेकफास्ट में काफी सावधानी बरतनी चाहिए। जानते हैं नाश्ते में किन चीज़ों को शामिल कर आप अपनी शुगर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं-

break fast

अंडा

आपको शुगर की समस्या है, तो अपने नाश्ते में हर दिन अंडे को जरूर शामिल करें। अंडे में मौजूद प्रोटीन आपके ब्लड शुगर लेवल को ठीक रखने का काम करता है। वैसे तो आपके लिए उबला अंडा खाना बेस्ट है, लेकिन अगर आपको उबला अंडा पसंद नहीं है या कुछ हर दिन अलग ट्राई करना है, तो आप सेंडविच के साथ अंडे की भुर्जी, कम फैट वाला चीज और टमाटर वाला ऑमलेट, स्टिर फ्राई एग भी ले सकते हैं, बस ज्यादा तेल या घी का इस्तेमाल करने से बचें।

boil egg

रागी

शुगर के मरीजों को रागी का सेवन जरूर करना चाहिए। रागी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। रागी फाइबर से भरपूर है इसलिए डायबिटीज में लाभदायक है। आजकल रागी हर जगह आसानी से उपलब्ध है। आप रागी के आटे से चीला या फिर क्रिस्पी डोसा बना सकते हैं।

daf

काला चना

काले चने खाना डायबिटीज़ में फायदेमंद होता है। आप चाहें तो काले चने की चाट बनाकर खा सकते हैं। इसे बनाने के लिए चने को रातभर भिगो दें। सुबह उबालकर इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया और नींबू डालकर चाट जैसी बना लें। इसे आप नाश्ते में खा सकते हैं।

chane

ओट्स

ओट्स में घुलनशील फाइबर की मात्रा अधिक होती है। इससे ब्‍लड शुगर का स्तर सही रहता है। इसका सेवन नाश्ते में करने से पेट देर तक भरा रहता है। इसलिए अगर आपको डायबिटीज़ है और वजन भी अधिक है, तो ओट्स से बनें व्यंजन आप अपने नाश्ते में शामिल करें। ओमेगा 3 फैटी एसिड, फोलेट और पोटैशियम से भरपूर ओटमील को आप लो फैट मिल्‍क के साथ पकाएं। ओटमील में आप कुछ फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ओट्स से बना और कुछ हेल्दी और टेस्टी आप्शन चाहते है तो ओट्स इडली बेहतर आप्शन होगा

aots

कम जीआई वाले फल

अपनी शुगर को कंट्रोल रखने के लिए आप नाश्ते में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) वाले फलों को खाना शुरू कर दीजिए। दरअसल, फाइबरयुक्त फल खाने से शरीर में ग्लूकोज़ के अवशोषण को धीमा किया जा सकता है। इससे ब्लड शुगर नियंत्रित रहती है। कई फलों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, खासकर जो फल छिलका या गूदा के साथ खाए जाते हैं। साथ ही ज़्यादा फाइबर व पानी से भरपूर फल आपकी भूख को शांत करके आपके वज़न को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। आप सेब, एवोकाडो, ब्लैकबेरी, स्ट्रॉबेरी, चेरी, आड़ू को नाश्ते में जरूर लें।

berry

अगर आपको भी शुगर की समस्या है, तो बस अब आप अपने नाश्ते में ये चीज़ें शामिल करना शुरू कर दें और फिर देखें कैसे कंट्रोल रहती है आपकी डायबिटीज़।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...