इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर इन चीजों का रोजाना डाइट में जरूर करें सेवन: Healthy Diet
Healthy Diet Tips

Healthy Diet: आपकी डाइट ही आपकी सेहत कैसी रहने वाली है, इस बात को तय करती है। अगर आप संतुलित और पौष्टिक आहार लेते हैं तो आपकी शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक सेहत भी ठीक रहती है और आपकी त्वचा भी अलग ही निखार लाती है। डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस होना बेहद ही जरूरी होता है। इसलिए आप को पता होना चाहिए की किन किन चीजों में इलेक्ट्रोलाइट होते हैं ताकि उनका सेवन करके आप अपने स्वास्थ्य को अच्छा रख सकें। आइए जानते हैं इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर फूड आइटम के बारे में ।

Also read: आयुर्वेद के मुताबिक इन चीजों का रात में करना चाहिए सेवन: Ayurveda Dinner Tips

केला

Healthy Diet
Banana

केले में पोटैशियम तो होता ही है। लेकिन इसमें इलेक्ट्रोलाइट भी होते हैं जो आपके शरीर में फ्ल्यूड बैलेंस मेंटेन करने का काम करते हैं। केला खाने से आप के नर्व फंक्शन में भी बहुत मदद मिलती है।

संतरा

Orange
Orange

संतरे इस समय सीजन में चल रहे हैं इसलिए इनका सेवन जरूर करना चाहिए। संतरे में पोटैशियम, सिट्रिक एसिड, मैग्नीशियम जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छे होते हैं। यह पौष्टिक तत्व मसल फंक्शन और हाइड्रेशन के लिए जरूरी होते हैं।

नारियल पानी

Coconut Water
Coconut Water

अगर प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक का आनंद लेना चाहते हैं तो नारियल का पानी पीना शुरू कर दें। इसमें पानी, पोटैशियम, सोडियम जैसे तत्व होते हैं जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करने में मदद करते हैं।

पत्तेदार सब्जियां

Green Vegetables
Green Vegetables

पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना आपकी ओवर ऑल सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। इनमें मैग्नीशियम होता है। यह आपकी नर्व फंक्शन और मसल्स की हेल्थ में काफी लाभ प्रदान करने वाली सब्जियां होती हैं।

दही

Curd
Curd

दही कैल्शियम और पोटेशियम का अच्छा स्रोत होती है। इसका सेवन करने से शरीर में फ्ल्यूड बैलेंस होने में और मसल्स कॉन्ट्रेक्शन में मदद मिलती है।

एवोकाडो

Benefits of avocados
Benefits of avocados

एवोकाडो में पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो आपके शरीर में फ्ल्यूड बैलेंस करने में मदद करते हैं।

शकर कंद

Sweet-Potato
Sweet-Potato

शकर कंद में पोटेशियम तो होता ही है साथ में यह फ्ल्यूड बैलेंस करने में और नर्व सिग्नलिंग में मदद करती हैं।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...