पीरियड्स में ब्लोटिंग की परेशानी कैसे दूर करें: Bloating in Periods
Bloating in Periods

पीरियड्स में ब्लोटिंग अवॉयड करने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं ये बदलाव

पीरियड्स के समय मूड स्विंग्स, सिरदर्द , कमर के नीचे वाले हिस्से में दर्द होना ,ब्रेस्ट में दर्द ये सारी परेशानियाँ मिलकर किसी भी महिला को चिड़चिड़ा बना देते हैं । इन सबके बाद एक और चीज़ है, जिस से ज़्यादातर महिलाएं बहुत परेशान रहती हैं, और वो है ब्लोटिंग. चलिए आज जानते हैं की ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा कैसे मिल सकता है ।

Bloating in Periods: पीरियड्स का मतलब सिर्फ ब्लीडिंग ही नहीं, क्रैम्प्स, लूज मोशंस, कॉन्स्टिपेशन, स्वेलिंग, बॉडी पेन और एक बहुत ही कॉमन सी प्रॉब्लम है, ब्लोटिंग जो बहुत-सी फीमेल्स को पीरियड्स के दौरान होती है। इस समय बॉडी में बहुत से बदलाव होते हैं। सबका बॉडी टाइप अलग-अलग होता है। कुछ महिलाओं को ये दिक्कत पीरियड्स से पहले ही हो जाती है । पीरियड्स के समय फीमेल्स की बॉडी में प्रोजेस्ट्रोन नाम के हार्मोन में कुछ बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से ही ये सारी परेशानियां होती हैं ।

ब्लोटिंग की समस्या से बचना बहुत आसान है इसके लिए आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव  करने होंगे । आइये जानते हैं कैसे आप अपनी फूड हैबिट को थोड़ा सा चेंज कर के ब्लोटिंग की प्रॉब्लम से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगी ।

नारियल पानी

Bloating in Periods
Don’t worry , drink a coconut

नारियल पानी गैस की समस्या को दूर रखता है। साथ ही इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल होते हैं। ये पेट में होने वाली सूजन को कम करता है, साथ ही पेट में ठंडक बनाए रखता है। ये कब्ज़ की परेशानी को भी दूर करता है ।

 नींबू पानी

Bloating
Sips lemonade

नींबू पानी पेट फूलने की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड की मात्रा पेट की परेशानियों को दूर करने में मदद करती है ।

अजवाइन का पानी

Periods
Reduce bloating

पीरियड्स के समय होने वाली ब्लोटिंग की समस्या से आराम पाने के लिए अजवाइन का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। अजवाइन डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करता है जिस से गैस की समस्या से भी काफी आराम आता है। गुनगुने पानी के साथ अजवाइन लेने से पीरियड्स में ब्लोटिंग काफी हद तक कम हो जाती है।

एलोवेरा जूस

Bloating in Periods
A must try

एलोवेरा जूस पेट में होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन से राहत दिलाता है। इससे ब्लोटिंग भी कम होती है। इसके जूस का  सेवन आप दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं। ये जूस पीरियड क्रैंप्स को काफी हद तक कम करता है।

एक्सरसाइज़ करें

 Periods
Exercise reduces bloating & menstrual cramps

ब्लोटिंग की समस्या से राहत पाने के लिए पीरियड्स में एक्सरसाइज काफी हद तक मदद करती है। ऐसे समय में एक्सरसाइज करने में थोड़ी सी परेशानी तो होती है, लेकिन थोड़ा समय निकाल कर दिन में 15 से 20 मिनट खुद को देंगी तो इस परेशानी से काफी राहत मिलेगी ।

प्रोसेस्ड फूड और नमक को करें अवॉयड

पीरियड्स में ब्लोटिंग
Try to avoid excess salt

पीरियड्स के दौरान खाने में नमक का कम से कम यूज़ करना चाहिए । बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे की प्रोसेस्ड फूड्स भी पीरियड्स में ब्लोटिंग का एक बड़ा कारण बन सकते हैं। जिसकी वजह है उनमें साल्ट की मात्रा का ज़्यादा होना, इसमें काफी अनहेल्दी इनग्रेडिएंट भी पाए जाते हैं ।

Leave a comment