सामग्री:

  • मैदा डेढ़ कप  
  • दूध 3 कप,
  • चीनी 4 चम्मच,
  • मिक्स फ्रूट (केला, सेब, पपीता) कटे हुए -3 कप
  • नमक 1 चुटकी
  • वनीला एसेंस या कोई भी एसेंस कुछ बूंदें
  • मीठी क्रीम 2 चम्मच,
  • थोड़े से अनार के दाने।

स्टेप1.

एक भारी तले का बर्तन ले मैदा, नमक, चीनी लेकर इसमें दूध मिलाकर खूब फेंटे (ध्यान रहे दूध में गांठें न रहें)।इसे धीमी आंच पर गैस पर चढ़ा दीजिए। अब इसे कलछी से चलाते रहे, जब तक यह गाढा न हो जाए।

स्टेप 2.

  1. क्रीम, बटर, वनीला एसेंस भी इस मिश्रण में डालकर खूब फेंटे।
  2. अब इसे गैस से उतार लें।

स्टेप 3.

  1. अब एक गुड लुकिंग बाउल या गिलास लें,उसमें सभी फ्रूट छील कर मैश करके एक लेयर फलों की बिछा दें।
  2. इसके बाद गाढ़े दूध की लेयर डालें फिर तीसरी लेयर मैश फलों की डालें
  3. इस प्रकार पूरा बाउल या गिलास ऊपर तक भरकर
  4. ऊपरी सतह पर अनार के दानों से 
  5. सजाकर इसे फ्रिज या फ्रीजर में ठंडा होने के लिये 1-2 घंटे रख दें,
  6. जब खाना हो तो इसे बाहर निकालकर ठंडा सर्व करें।