सर्व- 4   तैयारी में समय- 20 मिनट  बनने में समय- 30 मिनट

 सामग्री

  • दूध 1 लीटर,
  • क्रीम 1/2 कप,
  • नेस्ले मिल्कमेड स्किम्ड स्वीटेंड कंडेंस्ड मिल्क 1 कप,
  • इंस्टेंट कॉफी 4 छोटी चम्मच,
  • अंडों की जर्दी 2,
  • कोको पाउडर 2 चम्मच छोटी।
  • चॉकलेट सॉस
  • चॉकलेट स्टिकस

विधि-

स्टेप 1- सबसे पहले 1 कप दूध में कॉफी घोलकर थोड़ी देर के लिए रख दें।

स्टेप 2- अब 10-15 मिनट दूध को पकाएं, फिर उसमें नेस्ले मिल्कमेड डालकर पकाएं और आंच से उतार लें।

स्टेप 3- अब अंडों की जर्दी निकालकर 2 मिनट तक फेंटे। फिर उसमें कॉफी मिलाकर फेंटते जाएं , इसमें गाढ़ा दूध डालकर फेंटते जाए।

स्टेप 4- अब इसे धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं, गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें और ठंडा होने पर जमने रख दें।

स्टेप 5- आधा जमने पर एक बार फिर अच्छी तरह फेंटे और जमने के लिए रख दें।

स्टेप 6- अब  वनीला आइसक्रीम के साथ मिक्स कर के सर्व करें।

टिप-

आप चाहे तो थोड़ा सा चॉकलेट सॉस या क्रश की हुई चॉकलेट से डेकोरेट कर सकते है।

 

ये भी पढ़े-

आम्रखंड

हनी आइसक्रीम

ट्राई करें कोकोनट आइसक्रीम

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।