Sweet Potato Bonda is a tasty and healthy snack, perfect for the monsoon season. Made with mashed sweet potatoes and coated in gram flour, it's crispy on the outside and soft inside
Sweet Potato Bonda is a tasty and healthy snack, perfect for the monsoon season. Made with mashed sweet potatoes and coated in gram flour, it's crispy on the outside and soft inside

Summary: मानसून में स्वाद और सेहत से भरपूर शकरकंदी बोंडा बनाएं सिर्फ कुछ मिनटों में:

मानसून आते ही कुछ गरमागरम, कुरकुरा और मजेदार खाने का मन करता है, और ऐसे मौसम में शकरकंदी बोंडा एक परफेक्ट स्नैक है जो स्वाद में भी बेहतरीन है और सेहत के लिए भी फायदेमंद।

Sweet Potato Bonda: बारिश का मौसम आते ही हर किसी का मन कुछ चटपटा और गर्मा-गर्म खाने का करता है। ऐसे समय में अगर कुछ कुरकुरा और हेल्दी मिल जाए तो उसका मज़ा ही कुछ और होता है। आज हम आपको शकरकंदी बोंडा की ही रेसिपी बता रहे हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी है। शकरकंदी यानी स्वीट पोटैटो ना सिर्फ स्वाद में मीठी होती है, बल्कि यह शरीर को एनर्जी भी देती है। मानसून में इसे खाकर आप अपनी इम्यूनिटी बूस्ट कर सकते हैं और इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं शकरकंदी बोंडा की रेसिपी।

Sweet Potato Bonda is a simple homemade snack made with mashed sweet potatoes and gram flour. It’s crunchy, mildly spiced, and ideal for monsoon evenings.
Sweet potato -shakarkandi bonda recipe
  • उबली हुई शकरकंदी – 2
  • बारीक कटी हुई हरी मिर्च – 2
  • कटा हुआ हरा धनिया – 2 चम्मच
  • कद्दूकस अदरक – 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • नमक
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • बेसन – 1 कप
  • हल्दी- 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • अजवाइन – 1 छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
  • तेल
Make your monsoon evenings special with Sweet Potato Bonda  a healthy and crunchy snack that’s easy to cook and loved by all age groups.
Shakarkandi bonda recipe at home
  • सबसे पहले शकरकंद को अच्छे से धोकर प्रेशर कुकर में उबाल लें। ठंडा होने पर छिलका निकालकर उसे मैश कर लें।
  • अब उसमें हरी मिर्च, अदरक, नींबू का रस, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और हरा धनिया डालें।
  • इस सारे मिश्रण को अच्छे से मिलाएं ताकि एक सॉफ्ट लेकिन टिकने लायक मिश्रण बन जाए।
  • अब इस मिश्रण से छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और एक प्लेट में रख दें।
  • एक बाउल में बेसन लें और उसमें हल्दी, अजवाइन, नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक गाढ़ा घोल तैयार करें। ध्यान रहे घोल में गांठ न हो और वह बहुत पतला भी न हो।
  • अब एक पैन में तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, तब शकरकंदी की हर बॉल को बेसन के घोल में डुबोकर गरम तेल में डालें।
  • बोंडा को पलट-पलटकर चारों तरफ से गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक तलें।
  • तले हुए बोंडा को टिशू पेपर पर निकालें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।
  • शकरकंदी बोंडा को आप हरी धनिया-पुदीना की चटनी या इमली की खट्टी-मीठी चटनी के साथ परोस सकते हैं।
  • चाय के साथ इसका स्वाद और भी मजेदार लगता है।
  • शकरकंदी बोंडा स्वाद में जितना लाजवाब होता है, सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। शकरकंदी फाइबर से भरपूर होती है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत रहता है और पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है।
  • शकरकंद में मौजूद विटामिन A और C रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं और त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं।
  • मानसून के मौसम में यह शरीर को अंदर से गर्म रखती है, जिससे सर्दी-खांसी से बचाव होता है।
  • वहीं बेसन प्रोटीन और आयरन का अच्छा स्रोत होता है, जो शरीर को ताकत देने में मदद करता है। अगर आप हल्का और हेल्दी स्नैक ढूंढ रहे हैं तो शकरकंदी बोंडा एक अच्छा ऑप्शन है जो झटपट तैयार हो जाता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...