reuse water bottles in kitchen
reuse water bottles in kitchen

Overview:फेंकने से पहले ज़रा रुकिए! पानी की बोतल से पाएं किचन में कमाल की जगह और स्टाइल

छोटे किचन को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए महंगे स्टोरेज आइटम्स खरीदने की जरूरत नहीं। बेकार पड़ी पानी की बोतल से आप मिनी कंटेनर, डस्टबिन, ब्रश होल्डर और दाल-चावल स्टोर करने की यूनिट तैयार कर सकती हैं। ये न सिर्फ जगह बचाते हैं बल्कि किचन को साफ और स्मार्ट भी बनाते हैं। आसान जुगाड़ से बिना खर्च के बड़ा बदलाव लाएं और किचन को दें नया लुक

Water Bottles Hacks: छोटे किचन में जब बर्तन, डिब्बे और मसाले इधर-उधर बिखरे रहते हैं, तो वहां काम करना न सिर्फ मुश्किल होता है बल्कि मन भी जल्दी चिढ़ जाता है। लेकिन सोचिए, अगर आप बिना पैसे खर्च किए अपने किचन को सुंदर और व्यवस्थित बना सकें, तो? इसका आसान तरीका है – घर में बेकार पड़ी पानी की बोतलों का सही उपयोग।

अक्सर हम इन बोतलों को कचरे में डाल देते हैं, लेकिन यही बोतलें आपके छोटे किचन को बड़ा और व्यवस्थित दिखा सकती हैं। आप इन्हें मिनी कंटेनर, डस्टबिन, ब्रश होल्डर या स्टोरेज यूनिट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। सिर्फ थोड़ी सी मेहनत और एक छोटा सा आईडिया आपके किचन की सुंदरता बढ़ा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह बेकार पानी की बोतलें आपके किचन को स्पेस सेविंग, साफ-सुथरा और खूबसूरत बना सकती हैं। ये टिप्स बिल्कुल आसान हैं और आपके बजट को भी बचाएंगे। आइए जानें ये आसान और काम के जुगाड़, जो आपके किचन को दे सकते हैं एक नया रूप।

मसालों के लिए बनाएं मिनी कंटेनर

आपके किचन में मसाले, जैसे हल्दी, मिर्च, नमक या धनिया अक्सर ढेर सारे डिब्बों में बिखरे रहते हैं। ऐसे में आप बेकार पड़ी पानी की बोतल से सुंदर और कॉम्पैक्ट मिनी कंटेनर बना सकती हैं। इसके लिए किसी भी आकार की बोतल लें और उसका ऊपरी हिस्सा काट दें। नीचे के हिस्से को अच्छे से धोकर सूखा लें। अब आप इसमें मसाले भरें और ऊपर से प्लास्टिक की कवरिंग या रबड़ लगाकर ढक दें। चाहें तो इन बोतलों पर नाम लिखकर लेबल भी चिपका सकती हैं। ये कंटेनर बहुत हल्के होते हैं और कम जगह में आसानी से फिट हो जाते हैं। इससे न केवल जगह बचेगी, बल्कि किचन भी सिस्टमैटिक लगेगा।

ब्रश और स्पंज रखने का आसान तरीका

किचन सिंक के पास अक्सर ब्रश, स्पंज और डिशवॉशिंग साबुन जैसी चीज़ें बिखरी रहती हैं। इन्हें एक साथ रखने के लिए आप एक बोतल को ऊपर से काटें और उसके साइड में दो छोटे छेद करें। अब इस बोतल को आप दीवार में कील लगाकर टांग सकती हैं। इसमें आप ब्रश, स्पंज, साबुन जैसी चीजें आराम से रख सकती हैं। इससे सिंक के पास का एरिया साफ-सुथरा दिखेगा और आपको सामान खोजने में भी समय नहीं लगेगा। यह एक कम खर्च वाला जुगाड़ है जो आपके छोटे किचन में बड़ा बदलाव ला सकता है।

सब्जी के छिलकों के लिए मिनी डस्टबिन

छोटे किचन में सबसे बड़ी परेशानी होती है सब्जियों के छिलके और पत्तों को तुरंत फेंकने की। ऐसे में आप बेकार पड़ी बोतल को नीचे से काट लें और उसमें एक पॉलीथिन बैग डाल दें। जब आप सब्जी काट रही हों, तो उसी में छिलके डालती जाएं। बाद में बैग निकालकर सीधे डस्टबिन में डाल दें। इससे न सिर्फ सफाई बनी रहती है, बल्कि किचन टॉप पर भी गंदगी जमा नहीं होती। आप चाहें तो दो-तीन बोतलों को इसी तरह तैयार करके अलग-अलग मिनी डस्टबिन बना सकती हैं। ये आइडिया खासकर उन लोगों के लिए है जिनके किचन में बड़ा डस्टबिन रखने की जगह नहीं होती।

दाल-चावल स्टोर करने का सस्ता जुगाड़

किचन में दाल और चावल जैसे चीजों को स्टोर करना एक बड़ी चुनौती होती है, खासकर जब जगह कम हो। आप पानी की बोतल को नीचे से काट लें और उसके साइड में दो छेद करें। अब इन छेदों से बोतल को दीवार पर टांग दें। इसमें दाल, चावल या अन्य सूखे सामान डालकर ऊपर से कवर कर दें। इस्तेमाल के समय नीचे से ढक्कन खोलकर सामान निकालें। इससे ना केवल चीज़ें साफ रहेंगी, बल्कि आपको हर बार भारी डिब्बे उठाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये वॉल-माउंटेड स्टोरेज आपके किचन को स्मार्ट और सुव्यवस्थित बना देगा।

थोड़ी क्रिएटिविटी से किचन बनाएं सुंदर

पानी की बोतल सिर्फ रद्दी नहीं है, अगर उसमें थोड़ी सी क्रिएटिव सोच मिल जाए। आप इन बोतलों से पेन स्टैंड, हर्ब प्लांटर या टिशू होल्डर तक बना सकती हैं। बस जरूरी है कि आप चीज़ों को नया नजरिया दें। बोतलों को सुंदर बनाने के लिए आप उन्हें पेंट कर सकती हैं या कलरफुल पेपर से कवर कर सकती हैं। इससे न केवल किचन की उपयोगिता बढ़ेगी, बल्कि उसका लुक भी खूबसूरत हो जाएगा। ये छोटे-छोटे बदलाव न सिर्फ पैसे बचाते हैं बल्कि घर को नया रूप भी देते हैं।

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...