Sudhanshu Pandey and Ram Kapoor
Sudhanshu Pandey and Ram Kapoor

Summary: राम कपूर के विवादित बयान पर सुधांशु पांडे का करारा जवाब, महिलाओं से मांगी माफी

हाल ही में अभिनेता राम कपूर ने अपनी वेब सीरीज़ ‘मिस्त्री’ के प्रमोशन के दौरान कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति असम्मानजनक माना गया। इस विवाद पर टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने चुप्पी तोड़ते हुए न केवल इस व्यवहार की आलोचना की, बल्कि पूरे टीवी जगत की ओर से महिलाओं से माफी भी मांगी।

Sudhanshu Pandey Apology: टीवी की दुनिया अक्सर चकाचौंध और ग्लैमर से भरी दिखती है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कभी-कभी बहुत कड़वी होती है। हाल ही में जाने-माने एक्टर राम कपूर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे कई लोग महिलाओं के प्रति अपमानजनक और असंवेदनशील मान रहे हैं। इस बयान के बाद जहां इंडस्ट्री में किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब “अनुपमा” फेम एक्टर सुधांशु पांडे ने आगे आकर न सिर्फ अपनी बात रखी, बल्कि पूरे टीवी जगत की ओर से महिलाओं से माफी भी मांगी है।

सुधांशु पांडे, जिन्हें दर्शकों ने “अनुपमा” में वनराज के किरदार में देखा है, और जो फिलहाल करण जौहर के शो “द ट्रेटर्स” में नजर आ रहे हैं, ने राम कपूर के बयान को पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया। अपने सोशल मीडिया पर सुधांशु ने लिखा, “जो व्यक्ति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता है, वह या तो बहुत गुस्से में है या फिर मानसिक रूप से असंतुलित। टीवी एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो महिलाओं की भावना और मेहनत से चलती है। ऐसे में इस तरह के बयान शर्मनाक हैं।”

सुधांशु ने न सिर्फ अपनी राय रखी, बल्कि पूरे टेलीविजन समुदाय की ओर से महिलाओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, “हमारे शो, हमारी कहानियां और हमारे दर्शक, सबमें महिलाओं की अहम भूमिका है। मैं उन सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं, जिन्हें इस बयान से ठेस पहुंची है।” यह बयान न केवल एक जिम्मेदार कलाकार की सोच को दर्शाता है, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में बढ़ती संवेदनशीलता और जवाबदेही की ओर भी इशारा करता है।

राम कपूर ने अपने आगामी वेब सीरीज “मिस्त्री” के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस ईवेंट में कई अश्लील और असंवेदनशील कमेन्ट किए थे, जो अनकम्फर्टेबल करने वाली थीं। राम ने मार्केटिंग टीम के एक पुरुष सदस्य को किस करने के बारे में एक मजाक के साथ कमेन्ट भी किया जिसमें सुझाव दिया गया कि उनकी मां को उन्हें कन्सीव करने के बजाय सो जाना चाहिए था। राम कपूर ने कथित तौर पर प्रेस इंटरव्यू के अनुभव की तुलना गैंग रेप से की, और एक जर्नलिस्ट के सामने सेक्शुअल पोजीशन के बारे में अनुचित संदर्भ भी दिए। उन्होंने कथित तौर पर ईवेंट में मौजूद महिला क्रू सदस्यों की ड्रेस पर कमेन्ट भी किया। उन्होंने कहा, “अगर वे मुझे नजर आती हैं, तो मैं कैसे नहीं देख सकता?”

राम कपूर के इन कमेंट्स के तुरंत बाद, जियोहॉटस्टार ने राम को ‘मिस्त्री’ के सभी प्रमोशन से हटा दिया और स्पॉटलाइट तुरंत मोना सिंह पर शिफ्ट कर दी गई। राम कपूर ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये बातें कही हैं और उनका कहना था कि उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उनकी ये बातें बुरी लग  जाएंगी; लेकिन इसके लिए उन्होंने स्पष्टीकरण और ग्लानि जताई।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...