17 साल छोटी मदालसा के साथ वनराज का रोमांस,फैंस हुए दीवाने: Dil ki Tu Zameen
Dil ki Tu Zameen

Dil ki Tu Zameen: अनुपमा टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो है और इसमें आने वाले कई सारे ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को अपने साथ बांधे रखते हैं। अनुपमा और अनुज के अलावा वनराज भी इस शो का मुख्य किरदार हैं और उनकी अहम भूमिका इसमें देखी जाती है। शो की मदालसा को अब अपने से 17 साल छोटी मदालसा के साथ रोमांटिक होते हुए देखा गया।

मदालसा संग रोमांटिक हुए वनराज

YouTube video

शो मे वनराज का किरदार एक्टर सुधांशु पांडे निभाते हैं और सीरियल में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आती हैं। इन दोनों को ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। हाल ही में दोनों का एक साथ एक सॉन्ग रिलीज हुआ है। इस गाने में इन दोनों को डांस करते हुए देखा जा रहा है।

खूबसूरत रही केमिस्ट्री

रेड रिवीलिंग गाउन में मदालसा की खूबसूरती देखने लायक है और सुधांशु ने भी रेड कलर का कोट सूट और व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। दोनों एक दूसरे के साथ ट्रेनिंग करते हुए काफी शानदार लग रहे हैं और इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को इंप्रेस कर रही है। फैंस इनके गाने को पसंद कर रहे हैं।

17 साल का है फासला

इन सब बातों के बीच जो ध्यान देने वाली बात है वह यह है कि सुधांशु और मदालसा में 17 साल का अंतर है और एक्ट्रेस एक्टर से पूरे 17 साल छोटी हैं। इतना ज्यादा एज गैप होने के बावजूद भी इन दोनों के बीच जो रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है उसे देखकर फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हो रहे हैं।

दिल का तू आसमान

बता दें कि सुधांशु और मदालसा का जो गाना सामने आया है उसका नाम दिल का तू आसमान है और इसी में इन दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। दोनों ने बखूबी से गाने में दिखाई दे रोमांटिक केमिस्ट्री को पर्दे पर पेश किया है और इनकी जोड़ी जबरदस्त लग रही है।