Summary : नवाबों की तहज़ीब, वास्तुकला की नफासत और स्वाद की खुशबू
लखनऊ की गलियों में इतिहास भी चलता है और आधुनिकता भी, जिसकी वजह से परिवार संग घूमने के लिहास से इस शहर को एक बेहद पसंदीदा डेस्टिनेशन माना जाता है।
Family Destinations in Lucknow: लखनऊ नवाबों की तहज़ीब, वास्तुकला की नफासत और स्वाद की खुशबू से भरा शहर। यहाँ की गलियों में इतिहास भी चलता है और आधुनिकता भी, जिसकी वजह से परिवार संग घूमने के लिहास से इस शहर को एक बेहद पसंदीदा डेस्टिनेशन माना जाता है। जनवरी से मार्च तक का मौसम लखनऊ घूमने के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है। हल्की ठंड, साफ़ आसमान और पुरानी शामों की धीमी रौशनी यात्रियों का स्वागत करती है। परिवार के साथ यात्रा करते हुए आप पाएँगे कि यह शहर हर उम्र को कुछ न कुछ विशेष देता है। बच्चों के लिए विशाल इमारतें और पार्क, बड़ों के लिए ऐतिहासिक धरोहरें और खानपान और बुजुर्गों के लिए आध्यात्मिक एवं शांत स्थल।
बड़ा इमामबाड़ा: वास्तुकला का नयाब नमूना

लखनऊ की पहचान कहे जाने वाले बड़ा इमामबाड़ा में इतिहास, रहस्य और भव्यता तीनों एक साथ मिलते हैं। नवाब आसफ़-उद-दौला द्वारा बनवाया गया यह विशाल परिसर अपनी ‘भूलभुलैया’ के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। तंग गलियों और रहस्यमय रास्तों से बना यह हिस्सा बच्चों और बड़ों दोनों को रोमांचित करता है। आस-पास की छतरियाँ, आँगन और ऊँचे दरवाज़े मुगल और अवधी वास्तुकला की सुंदरता को उजागर करते हैं।
रूमी दरवाज़ा: लखनऊ की पहचान
लखनऊ आने पर रूमी दरवाज़ा देखने का अनुभव किसी स्वागत द्वार से गुजरने जैसा है। 60 फीट ऊँचा यह ऐतिहासिक दरवाज़ा वास्तुकला की उत्कृष्टता का उदाहरण है। शाम के समय यहाँ की रोशनी इसे और भी शानदार बना देती है। परिवार संग फोटो लेने के लिए यह सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। पास ही हुसैनाबाद क्षेत्र में कई ऐतिहासिक इमारतें, स्ट्रीट फूड और पुराने बाज़ार भी हैं जो लखनऊ के जीवंत माहौल को पूरी तरह सामने रखते हैं।
चिड़ियाघर: बच्चों के लिए रोमांच

यदि आप परिवार और बच्चों के साथ हैं तो लखनऊ का नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर एक शानदार विकल्प है। यहाँ सफारी, तितली उद्यान और विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के जीव-जंतु बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ाते हैं। पास स्थित अम्बेडकर पार्क और इको गार्डन विशाल परिसर, मूर्तिकला और लंबी सैर के लिए उपयुक्त हैं। दोनों जगहों पर हरियाली और खुला वातावरण परिवार के साथ बिताए गए समय को और खास बना देता है।
गोमती रिवरफ्रंट: शाम बिताने की आदर्श जगह
गोमती नदी पर बना रिवरफ्रंट लखनऊ का सबसे सुंदर आधुनिक आकर्षण है। साफ-सुथरे रास्ते, रोशनाई से भरे पुल, हरियाली और शांत नदी का बहाव शाम को एक बेहद सुकूनभरा अनुभव देता है। यहाँ बच्चों के खेलने के स्थान, चलने के ट्रैक और बैठने की कई जगहें हैं। सूर्यास्त के समय हल्की हवा और आसमान में बदलते रंग इस जगह को परिवार संग टहलने के लिए एकदम परफेक्ट बना देते हैं।
हजरतगंज और अमीनाबाद: लखनऊ की तहज़ीब

लखनऊ की यात्रा तब तक पूरी नहीं मानी जाती जब तक आप हजरतगंज की आधुनिक दुकानों और अमीनाबाद के पुराने बाज़ारों में न घूम लें। हजरतगंज में कपड़े, हैंडिक्राफ्ट और किताबें मिलती हैं जबकि अमीनाबाद अपने पारंपरिक चिकनकारी और स्थानीय जीवन के रंगों के लिए प्रसिद्ध है। परिवार के साथ यहाँ घूमना लखनऊ की असली ‘गंजिंग’ का अनुभव देता है।
लखनऊ अपने इतिहास, संस्कृति और स्वाद के साथ यात्रा की एक संपूर्ण परंपरा रचता है। लखनऊ की शामें धीमी हैं, गलियाँ बातूनी हैं और इमारतें समय की कहानियाँ सुनाती हैं।
