लखनऊ में इन खास जगहों पर जाना न भूलें
इस जगह को ऐतिहासिक और संस्कृति का केंद्र कहा जाता है। यह एक ऐसी जगह के तौर पर जाना जाता है जहां पर दुनिया के कोने- कोने से सैलानी आते हैं।
Tourist Places In Lucknow: लखनऊ हमारे देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आता है। यह एक ऐसी जगह है जो पर्यटन के अलावा भी अनेक वजहों से जानी जाती है। जिसमें से एक इसकी अपनी संस्कृति और तहज़ीब है। कुछ लोग तो इसे नवाबों का भी शहर कहते हैं। इस जगह पर आपको जो लजीज खाना और चिकनकरी मिलेगी वह शायद ही कहीं और मिले। यही वजह है कि इस जगह को ऐतिहासिक और संस्कृति का केंद्र कहा जाता है। यह एक ऐसी जगह के तौर पर जाना जाता है जहां पर दुनिया के कोने-कोने से सैलानी आते हैं। इस जगह के खानपान और संस्कृति को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप भी लखनऊ आने का विचार बना रहे हैं तो इन ख़ास जगहों से अपनी यात्रा रोमांचक बनाएं।
Also read : लखनऊ घूमने का बनाइए 3 दिन का प्लान, मिलेगी पूरी जानकारी
गोमती रिवर फ्रंट

The name of the river on the banks of which Lucknow is situated is Gomti.
लखनऊ जिस नदी के किनारे बसा हुआ है उसका नाम गोमती है। ऐसा कहा जाता है कि लखनऊ गए और गोमती नदी का दीदार नहीं किया तो आपकी यात्रा अधूरी है। इसलिए सबसे पहले गोमती रिवर फ्रंट ज़रूर जाएँ। इस जगह पर आपको एक बहुत ही ख़ूबसूरत और बड़ा नदी का किनारा देखने को मिलेगा। शाम के वक़्त यदि आप जाते हैं तो आपको तरह तरह की संगीत की ध्वनियाँ सुनाई देंगी। इस जगह पर घूमने के लिए एक बहुत ही ख़ूबसूरत साइकिल ट्रैक भी है। इस जगह पर बैठने के लिए कई अच्छी जगह भी है।
अंबेडकर पार्क लखनऊ

लखनऊ में हमारे देश के संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर को समर्पित एक पार्क भी है जिसे अंबेडकर पार्क के नाम से जाना जाता है। यह लखनऊ के स्थानीय लोगों और बाहर से आए सैलानियों दोनों के लिए ही बहुत सबसे बड़े आकर्षण के तौर पर जाना जाता है। जिसकी वजह से बाहर से आए पर्यटक इस जगह पर जाते ही जाते हैं। इस पार्क में आपको बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के साथ ज्योतिबा फुले, बिरसा मुंडा, श्री नारायण गुरु, साहू जी महाराज और काशीराम की प्रतिमाएं देखने को मिल जाएंगी।
ब्रिटिश रेजीडेंसी

ब्रिटिश रेजीडेंसी लखनऊ की एक ऐतिहासिक जगह है। यदि आपकी दिलचस्पी इतिहास में है तो आपको इस जगह पर जाना ही जाना चाहिए। यह आपको 1857 की क्रांति की याद दिलाता है। इस जगह पर मौजूद स्मारक और इमारतें तथा उनके खंडहर में एक इतिहास छुपा हुआ जान पड़ता है। यह सभी उस समय की याद को तरोताज़ा कर देते हैं जब भारत ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ पहले स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत की थी। इस जगह पर एक म्यूजियम भी है जहां पर उस समय की अनेक चीज़ों को सनगढ़िट करके रखा गया है।
हुसैनाबाद इमामबाड़ा

लखनऊ में स्थित हुसैनाबाद इमामबाड़ा को अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। इसकी सजावट और शिल्प कला आओने यहाँ आने वाले सैलानियों के मन को मोह लेती है। यही वजह है कि इस जगह पर देश के कोने- कोने से सैलानी आते और इस जगह का दीदार करते है। हुसैनाबाद इमामबाड़ा की दीवारों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। इस पर हुआ ग्लास का काम बहुत ही लाजवाब है। छत पर चांदी का काम किया गया है जो देखने वाले की आँखों को सकून से भर देता है।
बड़ा इमामबाड़ा

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ का ही नहीं बल्कि हमारे देश का प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस जगह पर जाए बिना आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी। इसलिए लखनऊ यात्रा के दौरान आपको इस जगह पर जाना ही जाना चाहिए। बड़ा इमामबाड़ा का निर्माण नवाब आसफउदौला के द्वारा 1784 में कराया गया था। इस इमामबाड़ा की विशालता और भव्यता देखते ही बनती है। इसी के अंदर एक भूल भुलैया भी है, जिसमें कई गलियां हैं। अक्सर यहाँ आकर लोग भटक जाते हैं। इस जगह से शहर का बहुत ही ख़ूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
