20+ लखनऊ में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Lucknow Me Ghumne ki Best Jagah

लखनऊ घूमने जाएँ तो ये 20 जगहें जरूर देखें

लखनऊ शहर की ऐतिहासिक धरोहर काफी ज्यादा समृद्ध है और यही कारण है कि यहाँ घूमने व देखने के लिए कई प्रसिद्ध जगहें हैंI आइए उन सभी जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैंI

Lucknow Me Ghumne ki Best Jagah:लखनऊ, उत्तरप्रदेश की राजधानी हैI लखनऊ शहर को पहले गोल्डन सिटी और शिराज-ए-हिंद के नाम से भी जाना जाता थाI लखनऊ शहर का इतिहास प्राचीन काल से ही मिलता है, जब यह अवध क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता थाI इस शहर का प्रारंभिक इतिहास हिंदू महाकाव्य, रामायण से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस शहर की स्थापना भगवान श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने की थीI इस शहर ने कई सदियों तक मौर्य साम्राज्य, गुप्त साम्राज्य और दिल्ली सल्तनत सहित विभिन्न राजवंशों का उत्थान और पतन देखा हैI इस शहर की ऐतिहासिक धरोहर काफी ज्यादा समृद्ध है और यही कारण है कि यहाँ घूमने व देखने के लिए कई प्रसिद्ध जगहें हैंI आइए उन सभी जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि जब आप लखनऊ घूमने जाएँ तो इन जगहों पर घूमने का लुफ्त जरूर उठा सकेंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ (Bara Imambara) 4.4
छोटा इमामबाड़ा (Chota Imambara) 5.4
रूमी दरवाज़ा (Rumi darwaza) 4.6
हुसैनाबाद घंटी टावर (Husainabad Clock Tower) 5.3
द रेसिडेंसी, लखनऊ (The Residency, Lucknow) 2.9
शाही बावड़ी लखनऊ (Shahi Baoli lucknow) 4.6
चत्तर मंज़िल (Chattar Manzil) 2.1
क़ैसरबाग़ कॉम्प्लेक्स (Qaiserbagh Complex) 2.5
सिकंदर बाग (Sikandar Bagh) 2
जामा मस्जिद (Jama Masjid) 6.1
सेंट जोजफ कैथेड्रल (St. Joseph’s Cathedral) 600m
दिलकुशा कोठी (Dilkusha Kothi) 3.2
मकबरा सादत अली खान (Maqbara Saadat Ali Khan) 1.7
नदान महल (Nadan Mahal) 6
कोनेश्वर मंदिर (Koneshwar Temple) 5.6
लखनऊ राज्य संग्रहालय (Lucknow State Museum) 1.2
अम्बेडकर मेमोरियल पार्क (Ambedkar Memorial Park)  4.2
हजरतगंज बाजार (Hazratganj Market) 1.2
अमीनाबाद बाज़ार (Aminabad Market) 3.1
मरीन ड्राइव (Marine Drive) 4.5
20+ लखनऊ में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Lucknow Me Ghumne ki Best Jagah
Bara Imambara

बड़ा इमामबाड़ा सन1784 में नवाब आशापुर दौला के द्वारा बनवाया गया थाI उस समय वे अवध के नवाब हुआ करते थे और बड़ा इमामबाड़ा को वहां के लोगों के लिए रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया थाI बड़ा इमामबाड़ा बहुत ही सुंदर है और इसमें एक बहुत बड़ा कॉन्प्लेक्स भी है, जिसमें मस्जिद व भूल भुलैया  और एक शाहिद बावली मौजूद है जो पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता हैI

बड़ा इमामबाड़ा हर दिन सुबह से शाम तक खुला रहता हैI यहाँ प्रवेश करने के लिए आपको टिकट लेना पड़ता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 25 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Chota Imambara
Chota Imambara

छोटा इमामबाड़ा, इसे इमामबाड़ा हुसैनाबाद मुबारक के नाम से भी जाना जाता हैI इस इमामबाड़े को बनने में लगभग 54 साल का समय लगा था और इसे शिया मुसलमानों की इबादत गृह के रूप में बनाया गया थाI छोटा इमामबाड़ा को पैलेस ऑफ लाइट्स भी कहा जाता है क्योंकि जब त्योहारों के दौरान इसे दुल्हन की तरह सजाया जाता है, तो इसकी रौशनी दूर-दूर तक फैलती है, जिसकी वजह से पूरा शहर जगमगा उठता हैI

छोटा इमामबाड़ा हर दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 25 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI 

Rumi darwaza
Rumi darwaza

रूमी दरवाजा को टर्की गेट भी कहा जाता हैI रूमी दरवाजा को सन 1784 में नवाब उधना उज्जवला ने बनवाया थाI यह अवधि आर्किटेक्चर का एक खूबसूरत नमूना है, इसकी ऊंचाई लगभग 60 फीटI रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा के बीच में स्थित हैI लखनऊ प्रसिद्ध चिकनकारी इस रूमी दरवाजे पर भी उकेरी गई है, जो देखने में काफी सुन्दर हैंI

यह 24 घंटे खुला रहता है और यहाँ आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Husainabad Clock Tower
Husainabad Clock Tower

लखनऊ में स्थित हुसैनाबाद घंटी टावर को 1881 में हुसैनाबाद ट्रस्ट द्वारा बनाया गया था, जो संयुक्त प्रांत अवध के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर सर जॉर्ज कूपर के आगमन की यात्रा को चिह्नित करने के लिए था। इसे बनाने में लगभग 1.75 लाख रूपए खर्च किया गया थाI

यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह हर दिन 24 घंटे खुला रहता है, आप यहाँ कभी भी आकर घूम सकते हैंI

The Residency, Lucknow
The Residency, Lucknow

यह लखनऊ का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है, जो ब्रिटिश सरकार के द्वारा सन 1780 में बनाया गया थाI इस जगह को उस समय ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में अंग्रेजों के आवास के रूप में जाना जाता थाI

यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 15 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रूपए का प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI  

Shahi Baoli lucknow
Shahi Baoli lucknow

शाही बावड़ी लखनऊ का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हैI इसे नवाब आसफ-उद-दौला के समय में लखनऊ के किले के पास शाहजहाँ के द्वारा बनवाया गया थाI यह बावड़ी सन 1775 में बनाई गई थी और इसकी गहराई 50 फीट तक हैI

यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 20 रूपए का और विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI साथ ही 12 साल तक के भारतीय बच्चों के लिए 10 रूपए का टिकट लेना पड़ता हैI

Chattar Manzil
Chattar Manzil

चत्तर मंज़िल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित एक प्राचीन इमारत हैI जिसका निर्माण नवाब नसीरुद्दीन हायदर के द्वारा किया गया थाI यह एक भव्य इमारत है, जो एक समय में नवाब के आवास के रूप में उपयोग किया जाता थाI इस इमारत के अंदर एक म्यूज़ियम भी मौजूद है, जहाँ पर नवाबों के समय की शानदार वस्तुएं और शैलियों की कई सुंदर चीजें रखी गई हैंI

चत्तर मंज़िल देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप यहाँ फ्री में आसानी से घूम सकते हैंI

Qaiserbagh Complex
Qaiserbagh Complex

लखनऊ में स्थित क़ैसरबाग़ कॉम्प्लेक्स एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है, जिसका निर्माण नवाब वाजिद अली शाह के द्वारा किया गया थाI यह काम्प्लेक्स  क़ैसरबाग़ महल के पास ही स्थित है, जिसे अलाउद्दीन ख़ान ने बनवाया थाI क़ैसरबाग़ कॉम्प्लेक्स में असफ़ी महल, फ़र्शी बारादरी, शालीमार बाग़ का मकबरा और जामा मस्जिद जैसे अन्य इमारतें हैंI

यहाँ जाने पर आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, आप यहाँ निशुल्क रूप से आसानी से घूम सकते हैंI

Sikandar Bagh
Sikandar Bagh

लखनऊ में स्थित सिकंदर बाग एक ऐतिहासिक और प्राचीन वास्तुकला स्थल हैI यह एक प्रसिद्ध आइरिश बाग है, जो भारतीय वास्तुकला और बागवानी का एक खूबसूरत उदाहरण हैI यह बाग लगभग 60 एकड़ में फैला हुआ हैI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क है और यह हर दिन सुबह 9:30 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

Jama Masjid
Jama Masjid

दिल्ली के अलावा एक जामा मस्जिद लखनऊ में भी स्थित हैI इस मस्जिद का निर्माण सन 1839 में मोहम्मद अली शाह, अवध के तीसरे बादशाह के द्वारा शुरू किया था, जिसका उद्देश्य दिल्ली की जामा मस्जिद को आकार में परास्त करना था, लेकिन मस्जिद पूरा होने से पहले ही मोहम्मद अली की मृत्यु हो गई, जिसके बाद इस मस्जिद का निर्माण कार्य उनकी पत्नी रानी मलिका ने पूरा करवायाI इस मस्जिद को “लखौरी” ईंटों से बनाया गया है और चूने से सजाया गया हैI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI यह मस्जिद सुबह 5 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI

St. Joseph's Cathedral
St. Joseph’s Cathedral

सेंट जोजफ कैथेड्रल, लखनऊ में स्थित एक प्राचीन चर्च हैI यह चर्च सेंट जोजफ को समर्पित है, जो यीशु मसीह की माता मरियम के पति थेI इसका निर्माण कार्य 1860 में शुरू हुआ था और 1940 में इसे पूरा किया गयाI इस चर्च की ऊंचाई 125 फुट है और इसकी शानदार बनावट इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाती हैI

यहाँ प्रवेश निशुल्क हैI यह सुबह 5:30 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Dilkusha Kothi
Dilkusha Kothi

लखनऊ में स्थित दिलकुशा कोठी एक प्राचीन इमारत है, जो यहाँ के इतिहास और संस्कृति की एक महत्वपूर्ण धरोहर हैI यह एक विशाल निवास स्थल है, जिसे अवध के नवाब साधात अली खान के द्वारा 1800 ईसा पूर्व में बनवाया गया थाI इसकी चारमुखी बागवानी के कारण इसका नाम “दिलकुशा” पड़ा हैI

दिलकुशा कोठी  हर दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुली रहती हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 5 रूपए का प्रवेश शुल्क और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI 

Maqbara Saadat Ali Khan
Maqbara Saadat Ali Khan

मकबरा सादत अली खान, अवध के चौथे नवाब सादत अली खान को समर्पित हैI इस मकबरे का निर्माण 1814 में किया गया थाI यह पत्थरों से बनाया गया है और गगनचुंबी गुम्बदों और चौमुखी इमारतों से सजा हुआ हैI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क है और यह सुबह 5 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Nadan Mahal
Nadan Mahal

नदान महल, लखनऊ का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता हैI यह लखनऊ के इमामबाड़ा की तारीखी इमारत है, जिसे नवाब गाजीउद्दीन हैदर ने 19वीं सदी में बनवाया थाI नदान महल एक बड़े से परिसर में स्थित है, जिसमें कई बगीचे, मुख्य इमारत, बड़ा आंगन और कई मंजिलें शामिल हैंI

नदान महल देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Koneshwar Temple
Koneshwar Temple

लखनऊ में स्थित कोनेश्वर मंदिर एक प्राचीन हिंदू मंदिर हैI यह मंदिर लखनऊ की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता हैI यह मंदिर गोमती नदी के किनारों पर स्थित हैI इस मंदिर को सुन्दर वास्तुकला और वैदिक शैली में बनाया गया हैI इस मंदिर के प्रांगण में एक छोटा सा कुंड भी है, जिसे कुंडेश्वर के रूप में जाना जाता हैI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI यहाँ दूर-दूर से पर्यटक भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैंI

Lucknow State Museum
Lucknow State Museum

लखनऊ राज्य संग्रहालय एक बड़े हवेली नामक भवन में स्थित हैI यह ब्रिटिशकालीन वास्तु शैली में बनाया गया हैI इस संग्रहयल में अलग-अलग प्रकार की वस्तुएँ और आपूर्ति हैं जो आपको लखनऊ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से करीब से रूबरू कराते हैंI

यह संग्रहालय सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 12 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 210 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI अगर आप यहाँ कैमरा लेकर जाते हैं तो आपको यहाँ अलग से 50 रूपए का कैमरा शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI  

Ambedkar Memorial Park
Ambedkar Memorial Park

अम्बेडकर मेमोरियल पार्क भारत के महानायक बाबासाहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर को समर्पित है और उनके जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करने के लिए बनाया गया हैI इस विशाल पार्क में कई आकर्षक वृक्ष, फूल, फव्वारे आदि शामिल हैंI

इस पार्क को देखने के लिए आपको 15 रूपए का टिकट लेना पड़ता हैI यह पार्क हर दिन सुबह 11 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI

Hazratganj Market
Hazratganj Market

हजरतगंज बाजार लखनऊ का एक प्रसिद्ध बाजार हैI सन 1827 में नवाब नसीर-उद-दीन हैदर शाह ने चीन बाजार और कप्तान बाजार की शुरुआत करके इस बाजार का निर्माण किया थाI नवाब अमजद अली शाह के नाम पर इस बाजार को हजरतगंज का नाम दिया गया थाI

यह एक बाजार है, इसलिए यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह बाजार रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन सुबह से लेकर रात तक खुला रहता हैI

Aminabad Market
Aminabad Market

यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सुबह से लेकर शाम तक खुला रहता है, साथ ही यह बाजार गुरुवार को बंद रहता है, इसलिए इस दिन यहाँ आने से बचेंI

Marine Drive
Marine Drive

लखनऊ के पर्यटन स्थलों में मरीन ड्राइव सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हैI शाम होते ही यहाँ पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ जाती हैI मरीन ड्राइव मुख्य रूप से अंबेडकर पार्क और गोमती नदी के बीच में स्थित हैI

यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

वैसे तो आप लखनऊ घूमने कभी भी आ सकते हैं, लेकिन यहाँ घूमने आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मार्च तक का महीना होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, जिससे यहाँ घूमने-फिरने में काफी आसानी होती हैI  

हवाई मार्ग से – लखनऊ का मुख्य हवाई अड्डा चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैI यह हवाई अड्डा शहर के बाहर अमौसी क्षेत्र के पास स्थित हैI देश के अधिकांश शहरों से यहाँ के लिए उड़ानें उपलब्ध हैंI

रेल मार्ग से– लखनऊ रेलवे स्टेशन भारत की सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता हैI यहां के लिए अन्य सभी बड़े शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, लखनऊ, बेंगलुरु, हैदराबाद आदि से ट्रेनें आती हैंI

सड़क मार्ग से–  लखनऊ में कई राज्य स्तरीय और नागरिक बस सेवाएं उपलब्ध हैं, जो कई अन्य शहरों से लखनऊ से जुड़ी हुई हैंI यहाँ के लिए एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसें  चलती हैं, आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैंI

हयात रिजेंसी

रीजेंसी रोड, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

ताज महल

गोमती नगर एक्सटेंशन बाईपास रोड, विपीन खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

पुनर्जागरण लखनऊ होटल

विपीन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

FAQ | लखनऊ में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

लखनऊ घूमने में कितना दिन लगता है?

आप लखनऊ शहर 1 से 2 दिन में आराम से घूम सकते हैंI

लखनऊ घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप कम बजट में सस्ते में लखनऊ घूमना चाहते हैं तो आप 2000-3000 में लखनऊ बहुत आराम से घूम सकते हैंI

लखनऊ घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

लखनऊ घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से लेकर मार्च के बीच का महीना होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी सुहावना होता है, जिससे घूमने में काफी मज़ा आता हैI

मुझे लखनऊ में कहाँ रहना चाहिए?

लखनऊ में रहने के लिए आपको कई सस्ते और महंगे होटल आसानी से मिल जाएँगेI आप अपने बजट व सुविधानुसार इन होटलों  का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय लखनऊ में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

रात के समय आप लखनऊ में रूमी दरवाजा, ला मार्टिनियर, समता मूलक चौक और के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम घूमने के लिए जा सकते हैंI  रात में इन जगहों की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

हम रात में लखनऊ में क्या कर सकते हैं?

लखनऊ में  ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ पर आप रात के समय घूमने जा सकते हैं, साथ ही रात में आप यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों जैसे कबाब का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...