Top 10 Pizza Sauce: पिज्जा सॉस में बहुत से फ्लेवर होते हैं जो पिज्जा को असली स्वाद देता है। लेकिन एक अच्छे स्वादिष्ट पिज्जा के लिए अच्छे सॉस का होना जरूरी है। इसलिए गृहलक्ष्मी आपके लिए लेकर आया है पिज्जा सॉस की सीरीज जिसमें पिज्जा सॉस के टॉप 10 ब्रांड की लिस्ट दी गयी है। तो चलिए देखते हैं पिज्जा सॉस की ये टॉप 10 सीरीज।
नेचरस्मिथ

इस पिज्जा सॉस से पास्ता और लज़ान्या जैसी रेसिपीज भी बनाई जा सकती हैं। मसालों के साथ कुछ खास हर्ब्स का मिश्रण इस सॉस को स्वादिष्ट बनाता है। अगर आप झटपट गर्मागर्म पिज्जा या पास्ता खाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल करें। इस सॉस के एक किलो पैक की कीमत 260 रूपये है।
नियो

पारम्परिक इटैलियन स्वाद वाली ये पिज़्जा सॉस बेहतरीन स्वाद के साथ आती है। इससे पिज़्ज़ा, टाकोस, बरिटोस, सैंडविच और रैप आदि बनाए जा सकते हैं। इस सॉस को भारतीय भोजन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें किसी भी तरह के आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके 500 GRAM पैक की कीमत 295 रूपये है।
फ्रुवंता

पिज्जा और पास्ता सॉस, जिससे आप घर पर ही स्वादिष्ट पिज्जा और पास्ता का स्वाद ले सकते हैं। इस सॉस को लाल टमाटर और मसालों से बनाया जाता है। ये सुविधाजनक पैकिंग में आता है। इसको डिप, स्प्रेड और सॉस सभी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 299 रूपये है।
डेल मोंटे

प्रीमियम इंग्रेडिएंट्स से तैयार ये पिज्जा सॉस रेस्टोरेंट वाला स्वाद देता है। इस सॉस से सिर्फ पिज्जा ही नहीं बल्कि पास्ता और लज़ान्या भी तैयार किया जा सकता है। इस सॉस से तैयार पिज्जा सभी को पसंद आएगा। इसके 400 ग्राम पैक की कीमत 110 रूपये है।
नूट्रिन

ये सॉस ग्लूटेन फ्री है जिसमें फैट की मात्रा बहुत है। स्वास्थ्य के प्रति चिंतित लोग भी इसे बिना किसी चिंता के खा सकते हैं। इस पिज्जा और पास्ता सॉस का टेस्ट टैंगी है जो आपके खाने में स्वाद भरता है। इसमें किसी भी तरह के प्रेज़र्वेटिव और केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके 425 ग्राम पैक की कीमत 165 रूपये है।
चोखी धानी

टमाटर के साथ लहसुन और प्याज से तैयार से सॉस आपके भोजन में स्वाद को बढ़ाने का काम करती है। इससे पिज़्ज़ा के साथ आप पास्ता, सैंडविच, सूप और स्टू में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ऐपेटाइज़र के लिए डिपिंग सॉस के रूप में या मीट के लिए मैरिनेड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके 400 ग्राम पैक की कीमत 250 रूपये है।
विंग्रीन्स

बिना फैट वाला ये सॉस क्रीमी फ्लेवर देता है। इसमें उत्तम गुणवत्ता वाले टमाटर के साथ लहसुन और मिक्स हर्ब्स हैं, जो आपके पिज़्ज़ा और पास्ता को बेहतरीन स्वाद देता है। आप इसे आसान रेड सॉस पास्ता रेसिपी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके 600 ग्राम पैक की कीमत 200 रूपये है।
नॉर

इस बेहतरीन स्वाद वाली पिज्जा सॉस के साथ घर पर पिज्जा पिज्जा बनाना आसान है। इसको कुकिंग, स्प्रेड और डीप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ट्रांसफैट की मात्रा बहुत कम है। इस सॉस के 200 ग्राम
पैक की कीमत 65 रूपये है।
वीबा

इस सॉस से न सिर्फ पिज़्ज़ा बल्कि आप पास्ता, सैंडविच और सलाद भी बना सकते हैं। इसमें लहसुन और प्याज़ का बेहतरीन स्वाद आपके भोजन को शानदार बनाता है। इसमें किसी भी तरह के आर्टिफिशियल कलर और स्वाद का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके 280 ग्राम पैक की कीमत 99 रूपये है।
डॉ. ओटकर

इस सॉस को पिज़्ज़ा के साथ पास्ता बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें किसी तरह का आर्टिफिशियल कलर नहीं है। इसमें लाल मिर्च का सही तीखापन आपके भोजन को तड़का देता है। इसके 800 ग्राम पैक की कीमत 199 रूपये है।
