गृहलक्ष्मी टॉप 10 टोमैटो कैचअप: Top 10 Tomato Ketchup
Top 10 Tomato Ketchup

Top 10 Tomato Ketchup: सुबह की चाय हो या शाम का नाश्ता, इसके साथ अगर गर्मागर्म पकोड़े, कटलेट या सैंडविच मिल जाए तो क्या ही बात। लेकिन पकोड़े, कटलेट या सैंडविच जैसे स्नैक्स का मजा तभी है जब उसके साथ हो खट्टे-मीठे स्वाद वाला टोमैटो कैचअप। लेकिन कौनसा टोमैटो कैचअप अच्छा है? इस सवाल के जवाब के तौर पर गृहलक्ष्मी लेकर आया है टॉप 10 सीरीज जिसमें टोमैटो कैचअप के अलग-अलग ब्रांड्स दिए गए हैं। आईये डालते हैं इन टॉप 10 ब्रांड्स पर एक नजर।

Also read: गृहलक्ष्मी टॉप 10 डाइजेस्टिव बिस्कुट: Top 10 Digestive Biscuits

किसान

Top 10 Tomato Ketchup
Top 10 Tomato Ketchup-Kissan Tomato Ketchup

इस टोमैटो कैचअप को 100 प्रतिशत ताजा और रसीले टमाटर से तैयार किया गया है। ये स्वाद में मीठा और खट्टा होता है, जो सभी को पसंद आता है। इसमें मिठास, खट्टेपन और मसाले का सही संतुलन है। इसका टेक्सचर काफी मुलायम है जो रोटी, फ्रेंकी और ब्रेड पर आसानी से फैलता है। इसके एक किलो पैक की कीमत 162 रुपये है।

वीबा

इस टोमैटो कैचअप में 29 प्रतिशत ताज़ा टमाटर का पेस्ट है। इसके साथ ही स्वाद और रंग के लिए इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए ये आपके बच्चों और परिवार के सुरक्षित है। ये कैचअप आपके स्नैक में एक मीठा और तीखा स्वाद जोड़ता है। इसके 1 किलो पैक की कीमत 153 रुपये है।

मैगी

Maggi Tomato Ketchup
Maggi Tomato Ketchup

उच्च गुणवत्ता वाले ताजे और रसीले टमाटर से बना ये टोमैटो कैचअप आपके स्नैक्स के स्वाद को बढ़ाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाले टमाटर की गुणवत्ता जांचने के बाद इस्तेमाल में लाये जाते हैं। इसके स्वाद को बनाये रखने के लिए इसको कांच की मजबूत बोतल में पैक किया जाता है। इसके 485 ग्राम के पैक की कीमत 485 रुपये है।

डेल मोंटे

इस टोमैटो कैचअप को उच्च गुणवत्ता वाले टमाटर से तैयार किया जाता है। इसमें स्वाद और रंग के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता। इसमें आपको तीन अलग फ्लेवर वाले टोमैटो कैचअप मिलते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं। इसके 500 ग्राम के पाउच की कीमत 85 रुपये है।

टॉप्स

Tops Tomato Ketchup
Tops Tomato Ketchup

ताज़े टमाटर और विभिन्न प्राकृतिक सामग्री से बने इस टोमैटो केचप की मिठास और तीखापन बहुत ही संतुलित है, जिसको बच्चे और बुजुर्ग भी आसानी से खा सकते हैं। इसका टेक्सचर बहुत ही मुलायम है जो मुंह में एक स्मूथ फ्लेवर लाता है। इसके 1 किलो पैक की कीमत 135 रुपये है।

लिटिल जॉय

बिना चीनी के तैयार किया गया ये टोमैटो कैचअप 100 प्रतिशत शाकाहारी सामग्रियों से तैयार किया गया है। इसमें आर्टिफिशियल रंग और केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसमें मिठास के लिए गुड़ को शामिल किया जाता है। इसके 220 ग्राम वाली 2 बोतल के पैक की कीमत 498 रुपये है।

द ट्रू टोमैटो

The True Tomato Tomato Ketchup
The True Tomato Tomato Ketchup

ये टोमैटो कैचअप घर पर ऑर्डर देने पर तैयार किया जाता है। इसको बनाने के लिए 80 प्रतिशत ताजे और रसीले टमाटर को चुना जाता है। इसको गाढ़ा करने के लिए किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता। इसको आर्डर करने के बाद ही तैयार किया जाता है। इसके 220 ग्राम के पैक की कीमत 215 रुपये है।

हेंज

इस टोमैटो कैचअप को 100% प्राकृतिक टमाटर से तैयार किया जाता है। इसमें मुंह में पानी लाने वाले स्वाद के लिए मसाले, प्याज और लहसुन को मिलाया जाता है, जो आपको एक हल्का तीखापन देता है। इसके 570 ग्राम पैक की कीमत 499 रुपये है।

गुस्तोरा

Gustora Tomato Ketchup
Top 10 Tomato Ketchup-Gustora Tomato Ketchup

बिना किसी प्रिज़र्वेटिव और आर्टिफिशियल कलर के तैयार किया गया ये टोमैटो कैचअप बेहद स्वादिष्ट है। इसका संतुलित मीठापन, तीखापन और मसाला आपके स्नैक्स के स्वाद बढ़ा देता है। इसको बनाने के लिए धूप में पके हुए मोटे टमाटर का इस्तेमाल होता है। इसके 1 किलो पैक की कीमत 137 रुपये है।

स्मिथ एंड जोंस

ये गाढ़ा और तीखा टोमैटो कैचअप है जो धूप में पके हुए टमाटर, हर्ब्स और मसालों से बनाया जाता है।
इसका शानदार स्वाद 100% असली रसीले टमाटरों से आता है जो इसे बनाने में इस्तेमाल किए गए हैं। इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके 950 ग्राम पैक की कीमत 50 रुपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...