वजन घटाने के लिए करें पत्ता गोभी के सूप का सेवन, तेजी से होगा वेट लॉस: Cabbage Soup Recipe For Weight Loss
Cabbage Soup Recipe For Weight Loss

वजन घटाने के लिए करें पत्ता गोभी के सूप का सेवन, तेजी से होगा वेट लॉस: Cabbage Soup Recipe For Weight Loss

यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपके लिए पत्ता गोभी का सूप पीना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Cabbage Soup Recipe For Weight Loss: पत्ता गोभी जैसी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है, बहुत से लोगों को को पत्ता गोभी पसंद नहीं होती है लेकिन एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि अपनी डाइट में जितना हो सके सब्जियां शामिल करें। खासकर यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपके लिए पत्ता गोभी का सूप पीना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि नियमित गोभी के सूप को पीने से आपका वजन आसानी से कम होता है। पत्ता गोभी का सूप घर में बनाना भी बेहद आसान है। इसे आप कुछ सामग्रियों की मदद से आसानी से बना सकते हैं। आइए जाने इसकी रेसिपी।

Also read: हैल्दी और चटपटी कबाब रेसिपीज़: Kebab Recipe

Cabbage Soup Recipe For Weight Loss
Cabbage Soup Ingredients

दो कप पत्ता गोभी
दो कटा हुआ प्याज़
दो कद्दूकस गाजर
दो कद्दूकस आलू
दो बारीक कटे हुए टमाटर
लहसुन की कलियां
बारीक कटा हुआ अदरक
दो कटी हुई हरी मिर्च
हरा धनिया
दो चम्मच तेल
नमक
एक चम्मच काली मिर्च
दो चम्मच जीरा
दो चम्मच नींबू का रस

Cabbage Soup Recipe
Cabbage Soup Recipe

सभी सब्जियों को अच्छे से धोकर छील लें और बारीक काट लें। पत्ता गोभी को पतले भागों में काटें। एक बड़े बर्तन में तेल गरम करें। तेल गरम होते ही उसमें जीरा डालें और उसे भुनने दें। जीरा भुनने के बाद उसमें बारीक कटा प्याज़ डालें। प्याज़ को सुनहरा भूरा होने तक भूनें। फिर उसमें बारीक कटा लहसुन और अदरक डालें और एक मिनट तक भूनें। प्याज़ और मसाले भुन जाने के बाद, उसमें कटी हुई गाजर, आलू, टमाटर और पत्ता गोभी डालें। सब्जियों को अच्छे से मिला लें और 2-3 मिनट तक भूनें।

सब्जियों को भुनने के बाद, पॉट में 4 कप पानी डालें। पानी उबालने के लिए छोड़ दें। सूप में नमक और काली मिर्च डालें। सूप को मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक उबालें, जब तक सब्जियां पूरी तरह से पक न जाएं। सूप पक जाने के बाद, उसमें हरा धनिया डालें और अच्छे से मिला लें। अंत में, सूप का स्वाद बढ़ाने के लिए स्वाद अनुसार नींबू का रस डालें और अच्छे से हिला लें। यह सूप को ताजगी और स्वादिष्ट बना देगा। अब सूप को गरमागरम सर्व करें। ।

  • पाचन और कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए भी आप रोजाना पत्ता गोभी का सूप पी सकते हैं। इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है।
  • पत्ता गोभी में मौजूद ल्यूटिन और जेक्सैथीन आंखों के सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
  • एक रिसर्च के अनुसार पेट के अल्सर की समस्या को दुरुस्त करने के लिए पत्ता गोभी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।
  • पत्ता गोभी के सूप में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करती है। साथ ही आपको सर्दी-जुकाम जैसे बीमारियों से भी दूर रखती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...