सामग्री-
- चावल 1 कप
- नारियल का दूध 1 कप
- अखरोट सजावट के लिए
- वनीला एसेंस 2 छोटे चम्मच
- ब्राउन शुगर 1/2 कप
- शहद
- कुछ बड़े चम्मच
- पानी 1 कप
- मक्खन 1 बड़ा चम्मच
विधि
1. एक पैन में शहद गर्म करें व अखरोट उबालकर रखें।
2. पानी में चावल पकाएं। आंच धीमी करें व उसमें चीनी, नारियल,
दूध, एसेंस व मक्खन डालें।
3. ढकें व नमी सूखने तक पकाएं।
4. अखरोट मिलाकर परोसें।
ये भी पढ़ें-
इस दीवाली ट्राई करें संजीव कपूर की ये स्पेशल रेसिपीज़
अपने मीठे की क्रेविंग के लिए ट्राई करें ये दो फ्रूटी हलवा
