सर्व- 4, तैयारी में समय- 10 मिनट, बनने में समय 15 मिनट
सामग्री :
- मिक्स फ्रूट जूस ½ कप,
- कटी अन्नानास ½ कप,
- नाशपाती 1,
- बबूगोशा 1,
- प्लम 1,
- चीनी बड़े चम्मच,
- बिस्कुट 1 पैकेट,
- क्रीम ½ कप,
- चॉकलेट सजाने के लिए।
विधि :
- फ्रूट जूस में चीनी व कटे फल डालकर चीनी के घुलने तक पकाएं।
- बिस्कुट का चूरा करें।
- एक कप में रस में पके फल डालें उसके ऊपर बिस्कुट के चूरे की एक परत लगाएं।
- क्रीम को 1 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर के साथ अच्छे से फेटें।
- बिस्कुट की परत के ऊपर क्रीम की परत लगाएं व चॉकलेट से गार्निश कर परोसें।
अन्य रेसिपीज पढ़े-
