जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो कड़ी धूप और धूल-मिट्टी स्किन को बहुत नुकसान पहुँचाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट दें। एयर पाॅल्यूशन से स्किन की देखभाल करने के लिए आज हम आपको कुछ आसन से घरेलू नुस्ख़े बता रहे हैं-

कोकोनट ऑयल की मदद

कोकोनट ऑयल का यूज़ स्किन को कई तरह से बेनिफिट्स पहुंचाहता है। चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने और एयर पाॅल्यूशन के असर को बेअसर करने के लिए आप नारियल तेल से चेहरे को साफ कर सकती हैं। फिर चेहरे को किसी mild facewash से धो दें। ऐसा करने पर स्किन के पोर्स से सारी गंदगी निकल जाती है और स्किन हेल्दी बनी रहती है।

पपीते का पैक

एयर pollution से स्किन काफी डैमेज हो जाती है, जिससे फेस बहुत बेजान सा लगने लगता है गर्मी के दिनों में यह समस्या और उभर कर सामने आती है। ऐसे में पपीते का पैक काफी मददगार साबित होता है। पके पपीते को मैश करके अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें। सूखने पर पानी की मदद से चेहरा धुल लें।

क्लींजर को न भूलें

एयर पाॅल्यूशन स्किन को अंदर से नुकसान पहुंचाता है क्योंकि धूल के बारीक कण स्किन के पोर्स में घुस जाते हैं। इसलिए फेस की deep cleansing बहुत जरूरी है फेस को किसी अच्छे क्लीन्ज़र से साफ़ करने के बाद टोनर का प्रयोग करें। हल्के हाथों से टोनर से अपने चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे की धूल और ऑयल दोनों हट जाते है। डीप क्लींजिंग के बाद स्किन खिली-खिली हो जाती है।

 

ये भी पढ़ें –

कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट

8 हेयर एक्सटेंशन्स केयर टिप्स

अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।