सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट , बनने में समय -15 मिनटl   

सामग्रीः

पनीर 250 ग्राम,
अनार के दाने 2 बड़े चम्मच,
टमाटर 1गोल टुकड़ों में कटा,
खीरा 1 गोल कतरों में कटा ,
नींबू का रस  2 छोटा चम्मच,
पुदीने की पत्तियां  10-12,
सेंधा नमक व कालीमिर्च चूर्ण स्वादानुसारl
 
 
विधिः
  • टमाटर व खीरे के टुकड़ों को एक सर्विंग प्लेट में पफैला दें।
  • पनीर के क्यूब काटें और उन्हें प्लेट में रखें।
  • ऊपर से अनार के दाने व कटा पुदीना बुरक दें। 
  • नींबू का रस वनमक-मिर्च डालकर सर्व करें।

अन्य रेसिपीज पढ़े-

ग्रीन टी मड केक

ऑस्ट्रेलियन स्पंज केक- लैमिंगटन

एगलेस चॉकलेट केक

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।