Styling Hacks for Women
Styling Hacks for Women

Overview: क्या बार-बार सेफ्टी पिन लगाने से आपका भी ब्लाउज फट जाता है? आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स

Styling Hacks For Women: साड़ी पहनने का शौक तो सभी को होता है, लेकिन ये शरीर पर तभी खिलती है, जब इसे सही से पहना जाए। पहनने का मतलब है, सही से स्टाइल करना। साड़ी पहनते हुए उसे हर जगह से सही से सेट ना किया जाए, तो मजा नहीं आता और सही शेप भी नहीं बनती। वहीं, जो महिलाएं और लड़कियां पहली बार साड़ी पहनती हैं, उन्हें इसे संभालने में बहुत दिक्कत आती है। ऐसे में सेफ्टी पिन की मदद से साड़ी को सेट किया जाता है, लेकिन आपने देखा होगा कि ब्लाउज या साड़ी में सेफ्टी पिन बार-बार इस्तेमाल करने से वो फट जाते हैं।

Styling Hacks For Women: साड़ी पहनने का शौक तो सभी को होता है, लेकिन ये शरीर पर तभी खिलती है, जब इसे सही से पहना जाए। पहनने का मतलब है, सही से स्टाइल करना। साड़ी पहनते हुए उसे हर जगह से सही से सेट ना किया जाए, तो मजा नहीं आता और सही शेप भी नहीं बनती। वहीं, जो महिलाएं और लड़कियां पहली बार साड़ी पहनती हैं, उन्हें इसे संभालने में बहुत दिक्कत आती है। ऐसे में सेफ्टी पिन की मदद से साड़ी को सेट किया जाता है, लेकिन आपने देखा होगा कि ब्लाउज या साड़ी में सेफ्टी पिन बार-बार इस्तेमाल करने से वो फट जाते हैं। इसकी वजह से कई बार तो महंगी साड़ियां भी बेकार हो जाती हैं। अगर आप भी इस समस्या को झेल रही हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही शानदार ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप सेफ्टी पिन लगाते हुए ब्लाउज को फटने से बचा सकते हैं। आइए जानें…

कपड़े का टुकड़ा आएगा काम

अगर सेफ्टी पिन लगाते हुए आपका भी ब्लाउज बार-बार फट जाता है, तो आप इसे बचाने के लिए एक छोटे से कपड़े के टुकड़े की मदद ले सकती हैं। इसके लिए कपड़ों का एक टुकड़ा ब्लाउज और साड़ी के बीच में रखें और इस पर सेफ्टी पिन लगाएं। इससे पिन सीधे आपके ब्लाउज में नहीं जाएगी और वो फटेगा भी नहीं। 

बिंदी वाली ट्रिक आएगी काम

Styling Hacks for Women-Colorful Bindi
Colorful Bindi

अगर आप बहुत ज्यादा जल्दी में हैं और आपको किसी खास ओकेजन पर साड़ी पहनकर जानी है, तो आप बिंदी वाले हैक की मदद से सकते हैं। इसके लिए कपड़े की जगह पर आप बिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेफ्टी पिन में बिंदी की 2 लेयर लगाएं और उसे ब्लाउज में फंसा लें। इससे कपड़ों का भार बिंदी पर रहेगा और आपका ब्लाउज फटेगा नहीं। 

मोती वाला हैक है बहुत स्टाइलिश

सेफ्टी पिन के नुकीले हिस्से की वजह से साड़ी और ब्लाउज फटने लगते हैं। ऐसे में आप मोती वाले हैक से ब्लाउज को बचा सकती हैं। इससे साड़ी को एक बहुत ही प्यारा लुक भी मिलेगा। इसके लिए सेफ्टी पिन में एक मोती को फसाएं और फिर इसे अपनी साड़ी में सेट कर लें।

पॉलीथीन आएगी काम

अगर आपके पास वक्त कम है और इनमें से कोई भी सामान नहीं है, तो आपको बस किचन में जाकर एक पॉलीथीन लेनी है। इसके लिए किचन में पड़ी पॉलीथीन की 4 लेयर बनाएं और उस पर पिन लगाकर फिर इसे ब्लाउज पर सेट करें। इस तरीके से आपका ब्लाउज फटेगा नहीं। साथ ही इस हैक से आपकी साड़ी को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

टेप वाला हैक है सबसे इजी

tape
use tape

ब्लाउज को बचाने के लिए आप टेप वाले हैक की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए टेप को अपने ब्लाउज के ऊपर चिपकाएं, जहां भी आप पिन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके बाद इस पर साड़ी और पिन को अच्छे से सेट कर लें। इस ट्रिक से आपको साड़ी फटने का कोई डर नहीं रहेगा। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...