निक्की कुमारी

lifestyle

Karwa Chauth पर पहनें ये क्लासी और ट्रेंडी साड़ियां, सासू मां भी लेंगी बलाएं: Karwa Chauth Saree 

अगर आप भी इस करवाचौथ की पूजा में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको इस बार साड़ी पहननी चाहिए। हम आपको करवाचौथ पर साड़ी के ट्रेंडी डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें स्टाइल करके आप सबसे खूबसूरत दिखेंगी। आइए देखें....

आजकल बांधनी साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। आपकी उम्र कितनी भी हो, आप इस साड़ी को पहनने के बाद सबसे खूबसूरत दिखेंगी। इसके साथ फुल स्लीव डोरी ब्लाउज पेयर करके आप बहुत ही प्यारी लगेंगी। 

ऑरेंज कलर बांधनी साड़ी 

हरा रंग पूजा-पाठ के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आप कंफर्ट के साथ स्टालिश लुक लेना चाहती हैं, तो आपको कॉटन ग्रीन साड़ी के इस डिजाइन को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए।

कॉटन ग्रीन बॉर्डर साड़ी

अगर आप डिजाइनर साड़ी पहनने का शौक रखती हैं, तो आपको थ्रेडवर्क ऑफ व्हाइट इंब्रायड्री साड़ी का ये डिजाइन इस करवाचौथ पर जरूर ट्राई करना चाहिए। इसे पहनने के बाद आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। 

थ्रेडवर्क ऑफ व्हाइट इंब्रायड्री साड़ी

अगर आप कुछ यूनिक और लाइटवेट पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्स में से एक पिंक ब्लश पर्ल वर्क ट्यूल साड़ी को रिक्रिएट करना चाहिए।

पिंक ब्लश पर्ल वर्क ट्यूल साड़ी 

अगर आप रॉयल लुक लेना चाहती हैं और ये आपका पहला करवाचौथ है, तो आपको अपने लिए हैवी साड़ी का डिजाइन देखना चाहिए। ऐसे में आप रेशम कधवा इंब्रायड्री साड़ी का ये डिजाइन अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

रेशम कधवा इंब्रायड्री साड़ी

खास मौकों पर सिल्क साड़ियां पहनने का अपना ही अलग मजा है। अगर आप भी किसी एक्ट्रेस जैसी दिखना चाहती हैं, तो आप इस तरह की लाल, गुलाबी या पीली रंग की सिल्क साड़ी को इस करवाचौथ पर पहन सकती हैं। 

हैंडलूम जरीवर्क प्योर सिल्क साड़ी

निक्की कुमारी

क्लासी और अमीर दिखने के लिए जरूर पहनें सिल्क साड़ी की ये वैरायटी, लगेंगी कमाल: Silk Sarees