Posted inफैशन, स्टाइल एंड टिप्स

क्या बार-बार सेफ्टी पिन लगाने से आपका भी ब्लाउज फट जाता है? आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स, नहीं होगा महंगे कपड़ों को नुकसान: Styling Hacks for Women

Styling Hacks For Women: साड़ी पहनने का शौक तो सभी को होता है, लेकिन ये शरीर पर तभी खिलती है, जब इसे सही से पहना जाए। पहनने का मतलब है, सही से स्टाइल करना। साड़ी पहनते हुए उसे हर जगह से सही से सेट ना किया जाए, तो मजा नहीं आता और सही शेप भी नहीं बनती। वहीं, जो महिलाएं और लड़कियां पहली बार साड़ी पहनती हैं, उन्हें इसे संभालने में बहुत दिक्कत आती है। ऐसे में सेफ्टी पिन की मदद से साड़ी को सेट किया जाता है, लेकिन आपने देखा होगा कि ब्लाउज या साड़ी में सेफ्टी पिन बार-बार इस्तेमाल करने से वो फट जाते हैं।

Gift this article