Head Scarf Look: एक बार फिर से हेड स्कार्फ का फैशन लौट आया है और बॉलीवुड सेलेब्स भी अलग-अलग मौकों पर इस लुक को ट्राई कर रहे हैं।
Also read: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करती है कमाल का एक्शन
स्पोर्टी फील
नेहा का ये लुक पाने के लिए आप छोटा या बड़े साइज का स्कार्फ यूज़ कर सकती हैं। अगर आप को ट्रेवल करना पसंद है, आप स्पोटी हैं, तो नेहा का ये कूल और कैज़ुअल लुक जरूर ट्राई करें।
बीडेड बैंड्स
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये फोटो शेयर की है। अनन्या ने मैरून रंग का हेड स्कार्फ बंधा है, जिसमें बीड्स से फ्लावर बने हैं।
चेक हेड स्काफ़र्

काजोल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है ये तस्वीर। वैसे चेक्स वाले फैब्रिक हमेशा से हेड स्कार्फ के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है और यहां भी काजोल का ये स्कार्फ उन्हें कूल लुक दे रहा है।
पूल साइड लुक
एक्टर से लेखिका बन चुकी ट्विंकल खन्ना ने अपने हालिया वेकेशन पर एक नहीं बल्कि दो बार ये लुक अपनाया। एक बार उन्होंने पूल पार्टी पर ट्यूनिक के साथ ये लुक अपनाया और एक बार इसी ट्रिप पर ट्रेवल करते हुए उन्होंने रेड हेड स्कार्फ से खुद को एक कूल ट्रैवलर वाला फील दिया।
