Aloe Vera Benefits: बेदाग और निखरी त्वचा पाने की इच्छा हर किसी की होती है। अमूमन अपनी स्किन को क्लीन और क्लीयर बनाने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। कभी मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह की स्किन केयर क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं तो कभी पार्लर जाकर कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट लेते हैं। इन सभी तरीकों से आपकी स्किन खूबसूरत तो लगती है, लेकिन यह तरीका पॉकेट फ्रेंडली नहीं माना जाता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी इस प्रक्रिया में आपकी स्किन केमिकल्स के संपर्क में आती है, जिससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
Also read: मानसून में दालचीनी को करें खासतौर से शामिल, हेल्दी स्किन के साथ मिलेगी निखरी रंगत: Cinnamon for Skin
ऐसे में आप स्किन को निखारने के लिए प्रकृति का सहारा लें। एलोवेरा को अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। यह आपकी स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक है। एलोवेरा ना केवल आपकी स्किन को सूदिंग अहसास पहुंचाता है, बल्कि स्किन को हील व रिपेयर करने में भी मदद करता है। आप एलोवेरा जेल की मदद से अपनी स्किन की कई तरह की समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एलोवेरा जेल की मदद से आप अपनी स्किन की किन-किन समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं-
1) एक्ने को करें ठीक

अगर आपकी स्किन एक्ने व ब्रेकआउट्स की शिकायत होती है तो ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल व एंटी- इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती हैं जो एक्ने, ब्रेकआउट्स व रेडनेस को कम करने में सहायक है।
कैसे इस्तेमाल करें-
- सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती काटें और जेल को बाहर निकालें।
- अब एलोवेरा जेल की एक पतली लेयर को सीधे मुंहासे प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
- इसे रात भर या कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे रोज़ाना इस्तेमाल करें।
- एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा के साथ टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना भी काफी अच्छा माना जाता है। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसक लिए आप 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। इसे मुंहासों वाले स्थानों पर लगाएं, रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें।
2) हाइपर पिग्मेंटेशन को करें दूर

हाइपरपिग्मेंटेशन की शिकायत को दूर करने में भी एलोवेरा जेल बहुत अधिक मददगार है। दरअसल, एलोवेरा में ऐसे यौगिक होते हैं जो हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने और त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें-
- सबसे पहले एलोवेरा की एक पत्ती काटें और उसमें से जेल निकाल लें।
- अब बेहतर प्रभाव के लिए, एलोवेरा जेल को नींबू के रस की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं।
- अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में नींबू के रस से बचें, क्योंकि यह सेंसेटिव स्किन में जलन पैदा कर सकता है।
- अब तैयार मिश्रण को हाइपरपिग्मेंटेड क्षेत्रों पर लगाएं।
- इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें। नींबू के रस के साथ सावधानी बरतें और पहले त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर लगाकर देखें कि कहीं जलन तो नहीं हो रही है।
- अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में एलोवेरा जेल के साथ हल्दी को मिक्स करके लगाया जा सकता है। आप 1 चम्मच एलोवेरा जेल को चुटकी भर हल्दी पाउडर के साथ मिक्स करें। तैयार मिश्रण को हाइपरपिग्मेंटेशन वाले क्षेत्रों पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।
3) सनबर्न को करे ठीक

सनबर्न होने पर स्किन में जलन व रेडनेस की शिकायत होती है। ऐसे में सनबर्न को ठीक करने के लिए एलोवेरा की मदद ली जा सकती है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सनबर्न के बाद स्किन की रेडनेस को कम करने और स्किन को आराम पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें-
- सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती काटें और चम्मच से जेल निकाल लें।
- ताज़ा एलोवेरा जेल को सीधे सनबर्न वाले हिस्से पर लगाएं।
- इसे लगभग 20-30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
- जलन को ठीक करने व स्किन को राहत पहुंचाने के लिए दिन में 2-3 बार लगाएं।
- सनबर्न को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा और खीरा को मिक्स करके लगाएं। इसके लिए, एलोवेरा जेल और खीरे के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसे अपनी स्किन पर लगाएं।
4) स्किन की ड्राईनेस करें दूर

एलोवेरा एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है जो रूखी स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़र करने में मदद करता है। खासतौर से, इसे अप्लाई करने से स्किन में किसी तरह का चिपचिपापन नहीं होता है।
कैसे इस्तेमाल करें-
- सबसे पहले एलोवेरा की एक पत्ती काटें और उसमें से जेल निकाल लें।
- त्वचा के रूखे हिस्सों पर एलोवेरा जेल की एक अच्छी मात्रा लगाएं।
- इसे त्वचा में तब तक धीरे-धीरे मसाज करें जब तक यह पूरी तरह से सोख न ले।
- आप इसे लगा रहने दें या अपने नियमित मॉइश्चराइज़र को लगाने से पहले बेस के तौर पर इस्तेमाल करें। आप नहाने या चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप चाहें तो स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल के साथ शहद को मिक्स कर सकते हैं। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल में 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे रूखे पैच पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। अंत में, पानी की मदद से स्किन को क्लीन कर लें।
